Chopani Mando in Hindi जानें कुछ विशेष रोचक जानकारियाँ

Chopani Mando in Hindi जानें कुछ विशेष रोचक जानकारियाँ

नमस्कार साथियों!

Important Gyan के इस सीरीज में आप सभी का स्वागत है । आज हम आप लोगों के लिए एक विशेष और अति महत्वपूर्ण स्थल के बारे में कुछ रोचक जानकारियाँ लेकर आए हैं । ये लेख आप लोगों को जरूर पसंद आएगा। Chopani Mando in Hindi

इससे पहले के लेख में हमने आपको पुरा पाषाण काल, मध्य पाषाण काल और उनके महत्वपूर्ण स्थलों के बारे में विस्तार से समझाया है आप लोग उसको जरूर पढ़ें । ये सारी जानकारियाँ आप लोगों के लिए बहुत ही लाभकारी है। Chopani Mando in Hindi

Paleolithic age in Hindi

Mesolithic age in Hindi

चोपानी मांडों कहाँ स्थित है(Chopani Mando Location)?

उत्तर प्रदेश और ऊपरी तथा मध्य गंगा घाटी के क्षेत्र में इलाहाबाद के मेजा तहसील में यह स्थल स्थित है ।

Chopani Mando map

चोपानी मांडों किस नदी के किनारे स्थित है?

यह प्रमुख स्थल इलाहाबाद शहर से 77 किलोमीटर दूर बूढ़ी बेलन नदी के बाएं तट पर स्थित है ।

चोपानी मांडों स्थल की खोज किसने किया था?

चोपानी मांडों नामक स्थल की खोज श्री बी. बी. ने किया था ।

चोपानी मांडों का सम्बद्ध किस काल से था?

चोपानी मांडों नामक पुरा स्थल का संबंध मध्य पुरा पाषाण काल से है। इलाहाबाद जिले के मेजा तहसील में स्थित इस स्थल से मध्य पाषाण काल से संबंधित उपकरण प्राप्त हुए हैं ।

चोपानी मांडों स्थल क्यों प्रसिद्ध है या इसकी क्या विशेषता है?

चोपानी मांडों नामक स्थल विस्तृत क्षेत्र में फैला हुआ है । इसका क्षेत्रफल  लगभग 15000 वर्गमीटर में है । आपके जानकारी के लिए बता दें की इस विस्तृत क्षेत्र में लघु उपकरण, पत्थर के टुकड़े, पेबुल अर्थात घिसे हुए बटिकाश्म यदि बिखरे पड़े हैं । Chopani Mando in Hindi

इसके उत्खनन से प्रारम्भिक, मध्य और विकसित पाषाण काल एक के बारे में एक क्रमिक रूप से जानकारी मिल जाती है । साथ ही उत्तरी विंध्य क्षेत्र की मध्य पाषाण काल की संस्कृति सामने उभरकर आती है । Chopani Mando in Hindi

यहाँ से प्रारम्भिक मध्य पाषाण काल से संबधित पाँच गोलाकार झोपड़ियाँ भी मिलता है । ये इसकी खास विशेषता है । Chopani Mando in Hindi

यहाँ से हाथ से बना हुआ मृदभांड अर्थात बर्तन मिलता है इसके अलावा विकसित मध्य पाषाण कालीन ज्यामितीय लघु पाषाण भी मिलता है । मृदभांड लाल और धूसर रंग के मिलते हैं ।

बर्तनों पर फूल पत्ती और शंख जैसे छाप मिलता है । और कहीं कहीं तो ठप्पा लगाकर डिजाइन बनाया गया है । Chopani Mando in Hindi

साथ ही यहाँ से विभिन्न आकार प्रकार के उपकरण प्राप्त होते हैं जैसे-त्रिभुज, समलंब और विषमबाहु, चंद्र के आकार के उपकरण आदि । Chopani Mando in Hindi

ये लोग स्फटिक,कार्नेलियन,कैल्सिडोनी,आर्गेट आदि पत्थरों का प्रयोग उपकरण बनाने में करते थे ।

चोपानी मांडों का समय काल ईस्वीपूर्व 17000 से 7000 के बीच में रखा गया है और यह निर्धारण पुरातात्विक आधार पर किया गया है । Chopani Mando in Hindi

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि चोपानी मांडों कहाँ है और इसकी क्या विशेषता है। Chopani Mando in Hindi

मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Chopani Mando in Hindi

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Chopani Mando in Hindi

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Chopani Mando in Hindi

1 thought on “Chopani Mando in Hindi जानें कुछ विशेष रोचक जानकारियाँ”

Leave a Comment

error: Content is protected !!