कालाशोक को काकवर्ण किसने कहा था Kalashok Kaun tha?

Kalashok- साथियों आज इस लेख में हम जानेंगे की कालाशोक कौन था,कालाशोक किस वंश का था, कालाशोक की राजधानी कहाँ थी, शिशुनाग वंश का अंत कैसे हुआ और कालाशोक के पुत्र आदि बातों के बारे में हम इस लेख के माध्यम से विस्तार से जानेंगे । आप कालाशोक के बारे में जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें ।

कालाशोक कौन था?

Kala Ashok-कालाशोक शिशुनाग का पुत्र और उसका उत्तराधिकारी था । कालाशोक को बौद्ध ग्रंथ ‘कालाशोक’ कहते हैं और पुराण ‘काकवर्ण’ कहकर संबोधित करते हैं ।

Kalashok Kaun tha

कालाशोक किस वंश का था?

Kala Ashok-कालाशोक के पिता का नाम शिशुनाग था जिसने नागदशक को मारकर शिशुनाग वंश की स्थापना किया था । अतः इस तरह कालाशोक शिशुनाग वंश का था ।

कालाशोक की राजधानी कहाँ थी?

Kala Ashok kaun tha-कालाशोक ने अपनी पुनः राजधानी पाटलीपुत्र ले आया था । अतः इसकी राजधानी पाटलीपुत्र में थी । इसने अपनी राजधानी गिरीव्रज से पाटलीपुत्र ले आया था ।

कालाशोक ने कुल कितने वर्ष शासन किया था?

Kala Ashok kaun tha कालाशोक ने कुल 28 वर्षों तक शासन किया था । इसका समय था-394 ईस्वी पूर्व से 366 ईस्वी पूर्व । इस तरह देखा जाए तो इसने लंबे समय तक शासन किया था ।

काकवर्ण

kala Ashokकालाशोक का एक अन्य नाम काकवर्ण था । इसको पुराणों ने ही काकवर्ण कहा है ।

शिशुनाग वंश का अंत कैसे हुआ?

Kalashok kaun tha-बाणभट्ट के हर्षचरित में कालाशोक की हत्या का उल्लेख हुआ है । इसमें मिलता है की काकवर्णी की राजधानी के पास ही घूमते हुए किसी अनजान व्यक्ति ने छुरा भोंककर हत्या कर दिया । यह कोई और नहीं था बल्कि नन्द वंश का प्रथम राजा महापद्म नन्द था ।

पुराणों के अनुसार-“शिशुनाग वंश के अंतिम राजा महानंदी के बाद शूद्रयोनि के राजा पृथ्वी पर शासन करेंगे ।

द्वितीय बौद्ध संगीत का आयोजन

Kalashok kaun tha- कालाशोक के शासन काल में द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन किया गया था । यह बौद्ध संगीति वैशाली के महावन में आयोजित किया गया था ।

आपको बताते चलें की बौद्ध संघ में इसी संगीति में मतभेद उत्पन्न हो गया और यह दो संप्रदायों में विभाजित हो गया स्थविर और महासंघीक ।

जो लोग परंपरागत नियमों को मानते थे वो स्थविर कहलाये और जो परिवर्तन और नए नियमों को स्वीकार करते थे वो महासंघीक कहलाये । लेकिन आगे चलकर यही क्रमश: हीनयान और महायान में विभाजित हो गए ।

कालाशोक के पुत्र

महाबोधि के अनुसार कालाशोक के 10 पुत्र हुए थे । इन्होंने कुल मिलाकर 22 वर्षों तक शासन किया था ।

शिशुनाग वंश का अंतिम शासक कौन था?

Kalashok kaun tha-पुराणों के अनुसार नंदीवर्धन शिशुनाग वंश का अंतिम शासक हुआ था । इसका एक अन्य नाम महानंदिन था । इस प्रकार कालाशोक के उत्तराधिकारियों के बाद 344 ईसापूर्व के आसपास समाप्त हो गया ।

Top Five Important Gyan Only for You

sutkagendorClick Here
lothal kahan sthit haiClick Here
kalibanga kahan sthit haiClick Here
BanwaliClick Here
Mehargarh Civilization in HindiClick Here

Kalashok-आज आपने क्या जाना? आज हम इस लेख में बताने का प्रयास किया है की उदयिन किसका पुत्र था, उदयिन के अन्य नाम क्या थे, उदयिन कहाँ का उपराजा था, कुसुमपुर नामक नगर किसने बनाया था, उदयिन के पिता का क्या नाम था, उदयिन की मृत्यु कैसे हुई? Kalashok kaun tha

Important Gyan: शायद आप लोगों को अपने उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर मिल गया होगा लेकिन अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Kalashok kaun tha

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Kalashok kaun tha

Leave a Comment

error: Content is protected !!