CBSE Board 10th result 2021 kab Aayega

CBSE Board 10th result 2021 kab Aayega

CBSE 10th Result 2021 Roll Number Name wise kaise Check Kare:- आपको बता दें की केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद सीबीएसई बोर्ड के द्वारा 10th के रिजल्ट का डेट अब चेंज हो गया है । सूत्रों के मुताबिक सीबीएसई 10th का रिजल्ट 20 मई को जारी होने वाला था । एक लंबे अरसे से छात्र और छात्र अपने परीक्षा परिणाम का बहुत ही बेसब्री से इंतेजार कर रहे थे । CBSE Board 10th result 2021 kab Aayega

लेकिन सीबीएसई बोर्ड ने अब इसकी समय सीमा को बढ़ा दिया है । अब सूत्रों के मुताबिक सीबीएसई के परिणाम जुलाई माह में घोषित किए जाने हैं । आज 18 तारीख को सीबीएसई ने अपने ऑफिसियल वेबसाईट पर इस सूचना का खुलाशा किया है । CBSE Board 10th result 2021 kab Aayega

सीबीएसई ने अपने आधिकारिक वेबसाईट पर नोटिस जारी किया है की अब सभी को आंतरिक मूल्यांकन के 20 अंक और मूल्यांकन committee के द्वारा 80 अंकों में से तय किए जाने वाले अंकों को मुख्य रूप से 20 जून तक अपलोड कर देगा । CBSE Board 10th result 2021 kab Aayega

अतः अब तो तय हो गया है की सीबीएसई 10वीं कक्षा के परिणाम 20 मई को न जारी करके जुलाई माह में जारी किया जाएगा । बोर्ड ने अपने इस कार्य में विलंब का यह कारण देते हुए कहा है की वर्तमान की परिस्थियाँ अनुकूल नहीं है । वर्तमान समय में करोना की महामारी, इसके चलते राज्य में लगाए गए लाकडाउन और शिक्षक तथा अन्य स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस कड़े नियम का पालन किया जा रहा है। अतः इसी के मद्देनजर रखते हुए 10th का रिजल्ट थोड़ा लेट से जारी किया जाएगा ।

बोर्ड ने 10th के परिणाम को कुछ इस तरह बनाने का विचार बनाया है । कुल 100 अंकों को 20 और 80 नंबरों में बाँटा गया है । इसमें से 20 नंबर इन्टर्नल मार्किंग के होंगे और 80 नंबर छात्रों को पूरे साल के दौरान School द्वारा आयोजित विभिन्न इग्ज़ैम में उनके प्रदर्शन के बेस पर मिले हुए नंबर जोड़ दिए जाएंगे । CBSE Board 10th result 2021 kab Aayega

80 नंबर का कुल ब्रेक अप समरी कुछ इस तरह से है।

  1. यूनिट टेस्ट/पीरीयोडिक-10 अंक
  2. मिड टर्म टेस्ट/हाफ यरली इग्ज़ैम-30 अंक
  3. प्री बोर्ड इग्ज़ैम-40 अंक होंगे ।

अतः आप सभी प्यारे छात्र और छात्राओं से यह गुजारिश है की थोड़ा और सब्र रखें जुलाई माह में आपके परिणाम आने की पूरी संभावना बन रही है। वर्तमान परिस्थियों को देखते हुए बॉर्ड ने इस तरह का फैसला लिया है।अब पूरी संभावना बनी है की जुलाई माह में 10th का परिणाम आ जायगा। अतः छात्रों से अनुरोध है की थोड़ा धैर्य रखें और समय समय से इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करते रहें जिससे आपको रिजल्ट से संबंधित सारे अपडेट मिलते रहें ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि CBSE Board 10th result 2021 kab Aayega । मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। CBSE Board 10th result 2021 kab Aayega

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे।CBSE Board 10th result 2021 kab Aayega

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । CBSE Board 10th result 2021 kab Aayega

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!CBSE Board 10th result 2021 kab Aayega

Leave a Comment

error: Content is protected !!