एक बेहतर भविष्य के लिए ASI Communication Odisha Recruitment 2021 Online Apply Step by Step

ASI Communication Odisha Recruitment 2021:-Odisha Police Sub Inspector Recruitment 2021 पदों के लिए आवेदन मांगा गया है । विभाग द्वारा यह आवेदन मुख्य रूप से Odisha Police Sub Inspector Post के लिए है ।

ASI Communication Odisha Recruitment 2021:Vacancy Details

ASI Communication Odisha Recruitment 2021: आपको बता दें की इस विभाग में इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी अनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग द्वारा जारी अधिसूचना जरूर पढ़ लें । अभ्यर्थी ASI Communication Odisha Recruitment 2021 , Odisha Police Assistant Sub Inspector Recruitment ,Odisha Police Sub Inspector Vacancy, Odisha Police Bharti 2021, आदि के बारे में आप दिए गए नीचे के डिटेल्स को चेक करें । इस जानकारी के लिए हमने स्टेप बाइ स्टेप हर चीजों के लिए विस्तार से दिया है ।

ASI Communication Odisha Recruitment

ASI Communication Odisha Recruitment 2021:Check Details

ASI Communication Odisha Recruitment 2021: के लिए तैयारी कर रहे यह सभी बेरोजगार युवा वर्ग के लिए बहुत ही शानदार मौका है । सभी आवेदनकर्ता से निवेदन है की इस भर्ती से संबंधित सभी प्रकार के सटीक जानकारी के लिए आयोग द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति को एक बार जरूर पढ़ें – ASI Communication Odisha Recruitment 2021 में जारी विज्ञप्ति में आप Application Date, Age Limit, Educational Qualification, Application Fee, Salary, Selection Process & How to apply जरूर चेक करें ।

इन प्रमुख भर्तियों को भी देखें!

ASI Communication Odisha Recruitment 2021: Application Date

Odisha Police Vacancy 2021: Department द्वारा कई पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। आवेदन करने से पहले विभाग के नियम और शर्ते जान लें । इस भर्ती का पूरा विवरण देखें-

Department NameOdisha Police Recruitment Board (OPRB)
Post NameOdisha Police Sub Inspector Recruitment 2021
Total Post144
Job Location Odisha
Application Starting Date13 दिसंबर 2021
Application Closing Date02 जनवरी 2022

Odisha Police Sub Inspector Recruitment 2021: Education Qualification

ASI Communication Odisha Recruitment 2021:-विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार आवेदक की शैक्षणिक योग्यता -Candidates Must have passed BCA Course, B.Sc./B.Tech, or equivalent from Recognized University/Institute। शैक्षिक योग्यता और अनुभव से संबंधीत और अधिक जानकारी के लिए कृपया विभाग द्वारा जारी अधिसूचना को जरूर पढ़ लें-

Candidates Must have passed BCA Course, B.Sc./B.Tech, or equivalent from Recognized University/Institute

ASI Communication Odisha Recruitment 2021-Age Limit

ASI Communication Odisha Recruitment 2021: के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 21 वर्ष न्यूनतम उम्र सीमा & अधिकतम 25 वर्ष नहीं है। उम्र सीमा में छूट आरक्षण के अनुसार निश्चित होगा। इस संदर्भ में और अधिक जानकारी के लिए कृपया आप विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति जरूर पढे लें ।

कहीं आप इन भारतीयों की तलाश तो नहीं कर रहे हैं?

21 वर्ष न्यूनतम उम्र सीमा & अधिकतम 25 वर्ष है ।
उम्र सीमा में छूट आरंक्षण के अनुसार निश्चित होगा ।

Odisha Police Recruitment 2021 exam Date-Application Fees

Odisha Police Recruitment 2021 exam Date: के लिए आवेदन फीस श्रेणी के अनुसार निर्धारित किया गया है । इस संदर्भ में और अधिक जानकारी के लिए कृपया आप विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति जरूर पढे लें ।

For OthersRs.335/-
For SC/STRs. NILL

Odisha Police Recruitment 2021 exam DateSalary

ASI Communication Odisha Recruitment 2021-के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में वेतनमान से संबंधित पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है । हम आपको विज्ञप्ति के अनुसार वेतनमान का विवरण दे रहे हैं आप उसको जरूर देखें । कृपया आप उसके लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति जरूर पढ़ लें।

Odisha Police Recruitment 2021 exam DateSelection Process

Odisha Police Recruitment 2021 exam Date: के लिए कंपनी द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार कराया जाएगा। चयन प्रक्रिया लिखित/शारीरिक परीक्षण/Medical Test/Document Verification/द्वारा सम्पन्न होगा। इस संदर्भ में और अधिक जानकारी के लिए कृपया आप Department द्वारा जारी विज्ञप्ति जरूर पढे लें ।

कहीं ये भर्तियाँ तो आपसे नहीं न छूट रहीं हैं?

ASI Communication Odisha Recruitment 2021-How to apply

आपको बता दें की इस भर्ती के लिए आवेदन अनलाइन ही स्वीकृत होंगे । आपको सबसे पहले के ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करना है । इसका लिंक है-

ASI Communication Odisha Recruitment 2021:जैसे ही आप होम पेज पर जाते हैं तो आपको कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा जिस पर आपको क्रॉल करते हुए पेज के कुछ नीचे तक आना है । अब आपको कुछ इस तरह के अपलॉय करना का ऑप्शन मिलेगा -जिसके माध्यम से आपको अपलॉय करना होगा-

ASI Communication Odisha Recruitment 2021:अब आप इस Recruitment वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो जॉब की सारी जानकारी बहुत ही आसानी से मिल जाएगी जिस पर जाकर बहुत ही आसानी से अपलॉय कर सकते है ।

जब इस पेज के नीचे स्क्रॉल करते हुए आएंगे तो आपको इसमें पूरा डिटेल्स मिलेगा । आप अपने शैक्षिक योग्यता और अनुभाग के आधार पर अप्लाइ कर सकते हैं । इसके बाद अधिसूचना में बताए गए नियमों के अनुसार अप्लाइ करते जाएं । इसके बाद आप आयोग द्वारा दिए गए ऑनलाइन अप्लाइ कैसे करें इस निर्देश को भी एक बार जरूर पढ़ें।

ASI Communication Odisha Recruitment 202- इसमें विस्तार से समझाया गया है की आप कैसे अप्लाइ करना है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास ईमेल आईडी और फोन नंबर जरूर होना चाहिए और आवश्यक डॉक्युमेंट्स भी।

सभी कॉलम को ध्यान से भरने के बाद आप एक बार भरे गए फॉर्म को जरूर चेक करलें । भविष्य में किसी भी प्रकार के ट्रैकिंग के लिए फॉर्म का प्रिन्ट भी रख लें ।

ASI Communication Odisha Recruitment 2021: आयोग द्वारा दिए गए सभी इन्स्ट्रक्शन को ध्यान से पालन करें ।इस फॉर्म को 04 जनवरी 2022 से और अंतिम तिथि 14 जनवरी 2022 के बीच में जरूर अप्लाइ करें। -लेकिन आप लोग विभाग द्वारा विज्ञापित सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढिए और उसके बाद अप्लाइ करें ।

ASI Communication Odisha Recruitment 2021:आप इस फॉर्म को भरें और इसमें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही हो तो कृपया आप कॉमेंट के माध्यम से अपने प्रश्न जरूर पूछें ।

आप लोगों के लिए बेहतरीन नौकरी आने ही वाली है?

Rajasthan Librarian Bharti

ASI Communication Odisha Recruitment 2021: Important Links

DetailsClick Here
Official WebsiteClick Here
Apply Online Click Here
NotificationClick Here

FAQs

प्रश्न:-ASI Communication Odisha Vacancy 2021 के लिए कुल कितने पद स्वीकृत हैं?

उत्तर:-ASI Communication Odisha Vacancy 2021 के लिए Department द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पदों की संख्या लगभग 144 दिया गया है। इसके लिए आप Department द्वारा विज्ञप्ति जरूर देखें ।

प्रश्न:-ASI Communication Odisha Vacancy 2021-Education Qualification क्या है?

उत्तर:-ASI Communication Odisha Vacancy 2021 हेतु शैक्षिक योग्यता Must have passed BCA Course, B.Sc./B.Tech निश्चित किया गया है आप शैक्षिक योग्यता और अनुभव से संबंधीत और अधिक जानकारी के लिए कृपया विभाग द्वारा जारी अधिसूचना को और अनुभव निश्चित किया गया है ।

प्रश्न:-ASI Communication Odisha Vacancy 2021 के लिए उम्र सीमा क्या है?

उत्तर:-ASI Communication Odisha Vacancy 2021 में विभिन्न पदों के लिए न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 25 वर्ष है ।

प्रश्न:-Odisha Police Vacancy 2021 हेतु विभिन्न पदों के लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं?

उत्तर:-Odisha Police Vacancy 2021 में भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि 13 दिसंबर 2021 से 02 जनवरी 2022 निश्चित किया गया है ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि Odisha Police Job Vacancy 2021 पूरा विवरण क्या है? मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे।

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं ।

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!

Leave a Comment

error: Content is protected !!