राजस्थान में एक बेहतरीन भर्ती Rajasthan house keeper bharti 2022-Must Apply

Rajasthan house keeper bharti

Rajasthan house keeper bharti 2022:-इस लेख आप जानेंगे-Rajasthan house keeper Recruitment 2022 Apply Online, RSMSSB job vacancy, RSMSSB Recruitment 2022 notification, RSMSSB Recruitment 2022 for freshers, आदि विवरण जिसमें आप देख पाएंगे Vacancy Full details, Application Date, Age limit, Application Fees, Selection Process.

Rajasthan house keeper bharti 2022: RSMSSB Department में एक बेहतरीन अवसर सबके लिए जो अभ्यर्थी बैंक में जॉब करने के इच्छुक हैं वे अप्लाइ कर सकते हैं । आज ही अप्लाइ करें । हम नीचे के विवरण में हर वो पैरामीटर दे रहे हैं जो इस जॉब के लिए अतिआवश्यक है । आप एक एक पैराग्राफ ध्यान से देखें फिर अप्लाइ करें ।

Rajasthan house keeper bharti 2022: RSMSSB भर्ती 2022 के विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगा है । Department द्वारा यह आवेदन विभिन्न पदों के लिए मांगा गया है । RSMSSB भर्ती 2022 के लिए तैयारी कर रहे यह सभी बेरोजगार महिला और पुरुष वर्ग के लिए बहुत ही शानदार मौका है आवेदन करने के लिए। सभी आवेदनकर्ता से निवेदन है की इस भर्ती से संबंधित सभी प्रकार के सटीक जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति को एक बार जरूर पढ़ें अप्लाइ करने से पहले

RSMSSB House Keeper Bharti 2022:Full Details

RSMSSB House Keeper Bharti 2022:-Department द्वारा जारी Rajasthan House Keeper के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। आपको इसका आवेदन ऑनलाइन करना है । इसका पूरा विवरण पूरा देखें

RSMSSB House Keeper Bharti 2022: कंपनी द्वारा जारी विभिन्न पद के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। आपको इसका आवेदन ऑनलाइन करना है । इसका पूरा विवरण पूरा देखें

Department NameRSMSSB
Job Location Rajasthan
Post NameHouse Keeper
Total Post33
Application Starting Date05 April 2022
Application Closing Date04 May 2022

Rajasthan house keeper bharti 2022:Education Qualification

Rajasthan house keeper bharti 2022- Department में भर्ती 2022 हेतु House Keeper Post के लिए जो आवेदन मांगा गया है उसके लिए विभाग ने कुछ इस प्रकार से शैक्षिक योग्यता की मांग किया है-किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था या यूनिवर्सिटी से होटल प्रबंधन और केटेरींग में डिप्लोमा पास होना चाहिये । शैक्षिक योग्यता से संबंधीत और अधिक जानकारी के लिए कृपया विभाग द्वारा जारी अधिसूचना को जरूर पढ़ लें

Post Name Educational Qualification
House keeperहोटल प्रबंधन और केटेरींग में डिप्लोमा
Or
आवेदक पुरानी स्कीम के अधीन हायर सैकेंडरी या 10+2 स्कीम के अधीन सीनियर सैकेंडरी और मान्यता प्राप्त फ़ूड क्राफ्ट संस्थान के होटल मैनेजमेंट तथा केटरिंग के मान्यता प्राप्त सेंटर से हाउस कीपिंग में डिप्लोमा

Rajasthan house keeper bharti 2022: Application Date

RSMSSB Recruitment 2022 notification:- के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार Various पदों के लिए आप 04 March से लेकर 31 December 2022 के बीच में अप्लाइ कर सकते हैं। इस संदर्भ में और अधिक जानकारी के लिए कृपया आप विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति जरूर पढे लें ।

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि:-05-04-2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख :-04-05-2022

RSMSSB Recruitment 2022 notification: Age Limit

RSMSSB Recruitment 2022 notification:-RSMSSB notification 2022 के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार House Keeper Post के लिए विभाग ने न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष तय किया है और अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष दिया गया है । इस संदर्भ में और अधिक जानकारी के लिए कृपया आप विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति जरूर पढे लें । श्रेणीवार छूट के लिए एक बार विज्ञप्ति जरूर देखें ।

न्यूनतम उम्र सीमा अधिकतम उम्र सीमा
18 Years40 Years

Rajasthan LSA Pashudhan Sahayk Bharti 2021

RSMSSB Recruitment 2022 notificationApplication Fees

RSMSSB Recruitment 2022 notification-Department द्वारा House keeper पद के लिए आवेदन फीस निर्धारित किया है। इस संदर्भ में और अधिक जानकारी के लिए कृपया आप विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति जरूर पढे लें ।

इस RSMSSB House Keeper Bharti 2022 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को नेट बैंकिंग/ क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड अथवा SBI YONO ऐप के द्वारा आवेदन फीस भुगतान करना होगा ।

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु450/- रूपये
राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग एंव आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग हेतु350/- रूपये
विशेष योग्यजन तथा राजस्थान के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदक हेतु 250/- रूपये
वे आवेदक जिनकी वार्षिक आय 2.50 लाख से कम है उनके के लिए आवेदन शुल्क250/- रूपये

Rajasthan librarian bharti2021

Rajasthan house keeper bharti 2022Selection Process

हाउस कीपर पद के लिए विभाग में भर्ती हेतु इंटरव्यू/परीक्षा कराने के लिए मापदंड तय कर सकता है अतः इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए कृपया आप विभागीय अधिसूचना जरूर देखें ।

Hindustan Unilever Bharti 2021

Rajasthan house keeper bharti 2022-How to apply

  • सबसे पहले आप इसके बैंक के ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें । इसका लिंक है-या आप यहाँ पर डायरेक्ट क्लिक करके अप्लाइ वाले ऑप्शन पर चले जाएँ-Click Here
  • जब आप यहाँ पर क्लिक करते हैं तो आप इस पेज पर पहुच जाते हैं जहां नीचे इन्डिकेटर पर क्लिक करना है ।
  • सबसे पहले आपको कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा जिसमें पूरा प्रोसेस दिया गया है आप इस पेज को एक बार पूरा पढ़ें और नीचे प्रोसेस बटन पर क्लिक कर दें ।
  • इसके बाद विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति को अप्लाइ करने से पहले सभी कॉलम को ध्यान से पढ़ लें। इसके बाद बताए गए अधिसूचना के अनुसार आप सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स कलेक्ट कर लें ।
  • इसके बाद आप आयोग द्वारा दिए गए ऑनलाइन अप्लाइ कैसे करें इस निर्देश को भी एक बार जरूर पढ़ें। इसमें विस्तार से समझाया गया है की आप कैसे अप्लाइ करना है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास ईमेल आईडी और फोन नंबर जरूर होना चाहिए और आवश्यक डॉक्युमेंट्स भी।
  • सभी कॉलम को ध्यान से भरने के बाद आप एक बार भरे गए फॉर्म को जरूर चेक करलें । भविष्य में किसी भी प्रकार के ट्रैकिंग के लिए फॉर्म का प्रिन्ट भी रख लें ।
  • आयोग द्वारा दिए गए सभी इन्स्ट्रक्शन को ध्यान से पालन करें ।
  • आप जब भी अप्लाइ करें अप्लीकेशन फॉर्म का प्रिन्टआउट जरूर अपने पास रख लें ।
  • इस फॉर्म को 05 अप्रैल 2022 से 04 मई 2022 के बीच में जरूर अप्लाइ करें। –

Rajasthan house keeper bharti 2022

DetailsClick Here
Official WebsiteClick Here
InstructionClick Here
NotificationClick Here
Online ApplyClick Here

प्रश्न:-RSMSSB Recruitment 2022 notification के लिए विभिन्न पदों हेतु के लिए कुल कितने रिक्त पद हैं?

उत्तर:-RSMSSB Recruitment 2022 notification 2022 के लिए पदों की संख्या 33 निर्धारित किया गया हैं ।

प्रश्न:-RSMSSB Recruitment 2022 के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है?

उत्तर:-RSMSSB Recruitment 2022 के लिए अधिसूचना में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई है ।

प्रश्न:-Rajasthan house keeper bharti के लिए age limit क्या है?

उत्तर:-Rajasthan house keeper bharti हेतु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम निश्चित किया गया है ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि Rajasthan house keeper bharti 2022 के लिए क्या पूरा विवरण है? मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे।

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं ।

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!

Leave a Comment

error: Content is protected !!