How to check UP Home Guard Duty List 2021 Step by Step Process

UP Home Guard Duty List 2021: होम गार्ड संगठन की स्थापना 06 दिसंबर 1963 ईस्वी में हुआ था । इसका संचालन होम गार्ड्स अधिनियम 1963 द्वारा किया जाता है । 1,18,348 भारत सरकार द्वारा वर्तमान में कुल 118348 स्वीकृत स्वयं सेवकों की संख्या है । इसमें से 785 ग्रामीण, 366 नगरीय कंपनियों की संरचना की गई है । इसमें से 25 महिला कंपनियां और 60 स्वतंत्र महिला प्लाटून भी है ।

UP Home Guard Duty List

UP Home Guard Duty List 2021

UP Home Guard Duty List 2021: आपको बताते चलें की होम गार्ड विभाग का मूल सिद्धांत देशभक्ति की भावना से युक्त होकर जनमानस की सेवा करना होता है । विभाग के सदस्य शासन, पुलिस और जिला प्रशासन को कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को मजबूत बनाने हेतु सराहनीय योगदान दे रहे हैं ।

UP Home Guard Duty

UP Home Guard Duty: विभाग के सदस्य लोकसभा, विधान सभा इसके अलावा प्रदेशों के निर्वाचनों के साथ कुम्भ मेला, डायल-112 और यातायात ड्यूटियों आदि में अपनी महती भूमिका अदा कर रहे हैं ।

UP Home Guard Duty List

UP Home Guard Duty List: यूपी होमगार्ड ड्यूटीलिस्ट होम गार्ड विभाग द्वारा ऑनलाइन मोड में ही जारी किया जाता है । हम आपको नीचे दे विवरण में इसका ऑफिसियल वेबसाईट का लिंक दे रहे हैं और साथ ही आपको ये भी बता रहे हैं की आप कैसे बहुत ही आसानी से लिस्ट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

UP Home Guard official Website

UP Home Guard official Website: यूपी होमगार्ड ड्यूटीलिस्ट चेक करने के लिए नीचे के लिंक पर आप क्लिक करके बहुत ही आसानी से चेक करें । इसमें आपको अपना नाम, शहर/गाँव का नाम और अन्य मुख्य विवरण भरकर चेक करना है । आप यहाँ क्लिक करें-https://homeguard.up.gov.in/

UP Home Guard Duty List 2021:How to check

सबसे पहले आप उपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें और फिर जब आप इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर पहुंचते हैं तो आपको होम पेज पर ही कुछ मीनू दिखाई देगा । कुछ इस तरह से । आपको नीचे जहां तीर का निशान बना है और “होम गार्ड तैनाती विवरण लिखा है उस वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।

जब आप इस पर क्लिक कर देते हैं तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा । आपको कुछ इस तरह से पेज दिखाई देगा जैसे-

आपको वर्ष वाले ऑप्शन पर क्लिक करके वर्ष 2021 डालना है उसके बाद माह वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और अपने हिसाब से मन्थ चुन लेना है । इसके बाद आप होमगार्ड रेजीमेंट आईडी डालना है । इसके बाद आप नीचे दिए गए कैपचा कोड को भरकर सबमिट कर देना है । इस तरह आपने देखा की कितनी आसानी से आप लिस्ट खोज पा रहे हैं ।

UP Home Guard Duty List 2021

UP Home Guard Duty List: यहाँ पर हम कुछ जिलों के नाम दे रहे हैं जिसे आप देख सकते हैं । सोनभद्र, हाथरस,लखीमपुर,रायबरेली, जालौन, सम्भल ,सहारनपुर, रामपुर,शाहजहाँपुर, शामली, गौतम बुद्ध नगर, बलरामपुर, बिजनौर, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बाराबंकी, एटा, इटावा, अयोध्या, कानपुर देहात, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, पीलीभीत, हमीरपुर, हापुड़, जौनपुर, संतपुर रविदास नगर, झाँसी, कन्नौज, औरैया, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मुरादाबाद, प्रतापगढ़, हरदोई, अमेठी, इलाहाबाद, आगरा, वाराणसी, अलीगढ़, लखनऊ, मेरठ, अंबेडकरनगर,आजमगढ़,अमरोहा,बागपत,बहराइच,बस्ती, संत कबीर नगर,चित्रकूट, बलिया, बांदा

UP Home Guard Bharti 2021-2022: 10वीं परीक्षा पास उम्मीदवारों के लिए बहुत जल्द ही आवेदन प्रक्रिया जब प्रारंभ होती है आप इस पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे । आप नियमित इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर विजिट करते रहें ।

हमें जैसे ही कुछ नवीन सूचना मिलेगी तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जरूर अवगत कराएंगे । आप हर महीने के इस दिए गए ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करके चेक कर सकते हैं जहां आपको आसानी से सभी डिटेल्स मिल जाएगा । इसके अलावा हम इस साइट पर भी समय समय से हर जानकारी आपको देते रहेंगे ।

Top Five Article only For You

Rajasthan LSA Pashudhan Sahayk Bharti 2021Click Here
Rajasthan librarian bharti2021Click Here
Bihar Nagar Vikas Bharti 2021Click Here
30 Imperative Sentence in HindiClick Here
Vakya ke kitne bhed hote hainClick Here

Note: आपको बता दें की यह वेबसाईट ” UP Home Guard” की आधिकारिक वेबसाईट नहीं है । हम इससे जुड़ी हर संभव सूचना ब्लॉग के माध्यम से प्रदान करते हैं । कृपया आप नवीनतम किसी भी प्रकार के अपडेट के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें जिसका लिंक है-https://homeguard.up.gov.in/

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि UP Home Guard Duty List 2021 पूरा विवरण क्या है? मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। UP Home Guard Duty List 2021

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं ।

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! UP Home Guard Duty List 2021

Leave a Comment

error: Content is protected !!