Most important SSC Stenographer Syllabus in Hindi 2022-Selection Process, Exam Pattern

SSC Stenographer Syllabus in Hindi 2022

SSC Stenographer Syllabus in Hindi 2022: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन बोर्ड समय समय पर विभिन्न्न पदों के लिए भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित करता है और उसके बाद एग्जाम शिड्यूल करता है। SSC विभाग में सरकारी नौकरी पाने के लिए भारत का हर एक युवा वर्ग आवेदन अप्लाई करते हैं और उसकी तैयारी जोर शोर से करते हैं। लेकिन एसएससी जैसे एग्जाम को पास करने के लिए एक रणनीति के तौर पर तैयारी सब नहीं करते हैं जिससे उनको असफलता एक सामना करना पड़ता है।

SBI Clerk Junior Associate Eligibility Criteria

SSC Stenographer Syllabus 2022

इस लेख में हम आपको यह भी बताएँगे की SSC Stenographer Education Qualification,  SSC Stenographer Age Limit, & How to exam prepare.

SSC Stenographer Exam pattern 2022

इनमे सामान्य हिंदी, कानून / संविधान कानून / मानसिक क्षमता परीक्षण, मानसिक योग्यता परीक्षण/ संविधान सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक/ बुद्धि-परीक्षा/ तर्क का परीक्षण योग्यता की सामान्य जानकारी आदि विषयों से जानकारी पूछा जाता है अतः इस पर अपनी पकड़ मजबूत करें ताकि सफलता आपके पास आकर आपका वरण करे।

अंशविषय नाम प्रशनअधिकतम अंक
1सामान्य बुद्धि और तर्क5050
सामान्य जागरूकता5050
अंग्रेजी भाषा और समझ100100
Total200 रु200 रु

SSC Stenographer Syllabus-सामान्य बुद्धि और तर्क परीक्षा:

SSC Stenographer Syllabus-साथियों आपके बताते चलें की इस भाग से सदैव मौखिक और गैर-मौखिक आदि दोनों तरह से प्रश्न आते हैं जिसमें शामिल-एनालॉग्स, समानताएं और अंतर, स्पेस विज़ुअलाइज़ेशन, प्रॉब्लम सॉल्विंग, एनालिसिस, डिसीजन, डिसीजन मेकिंग, विजुअल मेमोरी, डिस्क्रिमिनेशन ऑब्जर्वेशन, रिलेशनशिप कॉन्सेप्ट्स, अंकगणितीय रीजनिंग, वर्बल और फिगर क्लासिफिकेशन, अरिथमेटिक नंबर सीरीज़, नॉन-वर्बल सीरीज़  आदि।

इसके साथ ही अमूर्त विचारों और प्रतीकों और उनके संबंध, अंकगणितीय संगणना और अन्य विश्लेषणात्मक से निपटने के लिए भी कुछ प्रश्न होते हैं जिससे विद्यार्थियों से प्रश्न पूछे जाते हैं।

  • मौखिक और अशाब्दिक तर्क
  • निर्णय लेना
  • समस्या समाधान विश्लेषण,
  • अंकगणितीय तर्क
  • युक्तिवाक्य,
  • रक्त संबंध अवधारणा
  • संख्या श्रृंखला
  • दृश्य स्मृति

SSC Stenographer Syllabus-अंग्रेजी भाषा और समझ

SSC Stenographer Syllabus-इस सेक्शन से सम्बंधित प्रश्न कुछ इस प्रकार से होता है जिसमें शामिल है-अंग्रेजी में अच्छी समझ,  शब्दावली, व्याकरण, वाक्य संरचना, समानार्थक शब्द, विलोम और इसके सही उपयोग, आदि प्रकार से प्रश्न पूछे जाते हैं और लेखन क्षमता का भी परीक्षण होता है।

  • व्याकरण: शब्दावली, पर्यायवाची, विलोम, वाक्य संरचना।
  • रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन और पैरा जंबल आदि।
  • अंग्रेजी का कौशल लेखन

RRB TC Salary

SSC Stenographer Syllabus-सामान्य बुद्धि और तर्क

SSC Stenographer Syllabus-सामान्य जागरूकता के सेक्शन से सदैव प्रश्नो का डिजाइन मुख्य रूप से उम्मीदवार के आस पास के वातावरण, समाज, प्रमुख घटनाएं, उसके वैज्ञानिक पहलू और रोजमर्रा की घटनाओं से सम्बंधित प्रश्न बनते रहते हैं। इसके अलावा भारत और उसके पड़ोसी देशों से संबंधित प्रश्न भी शामिल होंगे, विशेष रूप से खेल, इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक परिदृश्य, भारतीय संविधान सहित सामान्य राजनीति, और वैज्ञानिक अनुसंधान आदि विषयों से प्रश्न बनते हैं अतः इसके प्रति जागरूक रहना आपको सफलता के करीब ले जाएगी।

  • मौखिक और अशाब्दिक तर्क
  • निर्णय लेना
  • समस्या समाधान विश्लेषण,
  • अंकगणितीय तर्क
  • युक्तिवाक्य,
  • रक्त संबंध अवधारणा
  • संख्या श्रृंखला
  • दृश्य स्मृति
  • अंकगणितीय संगणना

SSC Stenographer Syllabus-सामान्य जागरूकता:

साथियों इस सेक्शन से कुछ इस तरह के प्रश्न बनते हैं जिसका विवरण इस प्रकार है-सामयिकी, उत्सव / कार्यक्रमों की महत्वपूर्ण तिथियां, पुस्तकें और लेखक के नाम, खेल, भारतीय अर्थव्यवस्था, इतिहास और सामान्य राजनीति,वैज्ञानिक, अनुसंधान, आर्थिक भावना और भारतीय संविधान।

Rajasthan LSA Pashudhan Sahayk Bharti 2021

  • सामयिकी
  • उत्सव / कार्यक्रमों की महत्वपूर्ण तिथियां
  • पुस्तकें और लेखक के नाम
  • खेल
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • इतिहास और सामान्य राजनीति
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • आर्थिक भावना और भारतीय संविधान।

Rajasthan librarian bharti2021

SSC Stenographer Syllabus-Educational Qualification

SSC Stenographer पद के लिए विभाग ने केवल १२वीं का स्तर ही सेट किया है। यदि आपने १०+२ पूरा कर लिया है तो आप निश्चित तौर पर इस पद के लिए योग्य है। हमने आपको ऊपर इस लेख में विस्तार से ये बताने का प्रयास किया है की आप कौन कौन सा सेक्शन कवर करेंगे।

Bihar Nagar Vikas Bharti 2021

SSC Stenographer Syllabus-Age Limit

Maximum Age Limit for Grade D stenographer – 27 years Maximum Age Limit for Grade C stenographer – 30 years होना चाहिए । अतः इस बात को ध्यान में रख कर ही अपनी तैयारी जारी रखें। 

Hindustan Unilever Bharti 2021

SSC Stenographer Syllabus-Selection Process:-

SSC Stenographer Syllabus-आपको बताते चलें की SSC Stenographer Exam दो स्टेज में आयोजित किया जाता है।  इसमें से एक तो कंप्यूटर बेस होता है और दूसरा स्किल टेस्ट होता है और इसके प्रश्न ऑब्जेक्टिव होते हैं जिनका मार्क्स २०० का होता है। यहाँ एक बात का ध्यान रखें की skill test क्वालीफाइंग प्रकृति का होता है। जब आपका skill test हो जाता है तो उसके बाद आपक डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किया जाता है-

कृपया आप नीचे के प्रोफॉर्मा को जरूर देखें जिससे आप लोगों को आसानी से ये प्रोसेस समझ में आ जाए । वैसे और अधिक विस्तार से जानने के लिए कृपया आप इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जरूर विज़िट करें ।

प्रश्न:-SSC Stenographer पद के लिए विभाग ने क्या शैक्षिक योग्यता निर्धारित किया है?

उत्तर:-आपने १०+२ पूरा कर लिया है तो आप निश्चित तौर पर इस पद के लिए योग्य है।

प्रश्न:-SSC Stenographer पद हेतु क्या उम्र सीमा निर्धारित किया है?

उत्तर:-Maximum Age Limit for Grade D stenographer – 27 years Maximum Age Limit for Grade C stenographer – 30 years होना चाहिए ।

प्रश्न:-SSC Stenographer के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?

उत्तर:-SSC Stenographer के लिए सबसे पहले तो सीबीटी इग्ज़ैम होगा उसके बाद आपका स्किल टेस्ट होता है फिर डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन किया जाता है ।

प्रश्न:-SSC Stenographer पद हेतु इग्ज़ैम पैटर्न क्या है?

उत्तर:-SSC Stenographer के लिए इग्ज़ैम पैटर्न के बारे में लेख में विस्तार से बताया गया है आप एक बार अंत तक जरूर पढ़ें ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि SSC Stenographer Syllabus 2022 के लिए क्या पूरा विवरण है? मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। SSC Stenographer Syllabus 2022

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। SSC Stenographer Syllabus 2022

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । SSC Stenographer Syllabus 2022

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!

Leave a Comment

error: Content is protected !!