Rajasthan PSC Headmaster Bharti 2021

Rajasthan PSC Headmaster Bharti 2021

Rajasthan PSC Headmaster Bharti 2021:-राजस्थान लोक सेवा आयोग ने हेडमास्टर पद के लिए आवेदन मांगा है । आयोग द्वारा यह आवेदन 83 पदों के लिए जारी किया गया है। आपको बता दें की हेड मास्टर पद के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी अनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले आयोग द्वारा जारी अधिसूचना जरूर पढ़ लें ।

हेडमास्टर पद के लिए तैयारी कर रहे यह सभी बेरोजगार महिला व पुरुष वर्ग के लिए बहुत ही शानदार मौका है । सभी आवेदनकर्ता से निवेदन है की इस भर्ती से संबंधित सभी प्रकार के सटीक जानकारी के लिए आयोग द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति को एक बार जरूर पढ़ें –

Rajasthan PSC Headmaster Bharti 2021Application Date

RPSC Headmaster Bharti 2021: आयोग द्वारा कुल 83 रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। आपको इसका आवेदन ऑनलाइन करना है । इसका पूरा विवरण पूरा देखें

Department NameRPSC
Post NameHEAD MASTER
Total Post83 Post
For WhomFemale & Male
Application Starting Date14 June 2021
Application Closing Date13 July 2021

Rajasthan PSC Headmaster Bharti 2021Education Qualification

RPSC Headmaster Bharti 2021:- आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार आवेदक की शैक्षणिक योग्यता -आवेदक कम से कम स्नातक हो और B.Ed. के साथ पाँच वर्ष का टीचिंग अनुभव भी हो । शैक्षिक योग्यता और अनुभव से संबंधीत और अधिक जानकारी के लिए कृपया विभाग द्वारा जारी अधिसूचना को जरूर पढ़ लें-

स्नातक+B.Ed+पाँच वर्ष का टीचिंग अनुभव
A) Second Class in Shastri/Bachelor’s degree (Science/Arts group) having minimum 48% marks and Shiksha Shastri/Degree or Diploma in education recognized by National Council for Teacher Education.
B) 5 Years Teaching Experience

Rajasthan PSC Headmaster Bharti 2021-Age Limit

Rajasthan PSC Headmaster Bharti 2021:- के लिए आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होना चाहिए। आपको बता दें की आयु की गणना 01 जनवरी 2021 को आधार मानकर किया जाएगा। अतः इस समय सीमा में जन्में आवेदन करता ही अप्लाइ कर सकते हैं । इस संदर्भ में और अधिक जानकारी के लिए कृपया आप विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति जरूर पढे लें ।

आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष
आयु की गणना 01 जनवरी 2021 को आधार मानकर किया जाएगा।

Rajasthan PSC Headmaster Bharti 2021-Application Fees

RPSC Headmaster Bharti 2021 के लिए आवेदन फीस वर्ग और आरंक्षण के अनुसार निर्धारित है । । इस संदर्भ में और अधिक जानकारी के लिए कृपया आप विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति जरूर पढे लें ।

सामान्य वर्ग और राजस्थान के क्रीमी लेयर वर्ग के अभ्यर्थी/अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के लिए-Rs. 350/-
राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी/अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग/EWS के आवेदक के लिए-250/-
समस्त निःशक्तजन, राजस्थान की अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम हो-150/-
टीएसपी क्षेत्र के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एव बारा जिले के किशनगंज & शाहबाद तहसीली के सहरिया जाति-150/-

RPSC Headmaster Bharti 2021Salary

RPSC Headmaster Bharti 2021 के लिए आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति में वेतनमान से संबंधित पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है । कृपया आप उसके लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति जरूर पढ़ लें।

RPSC Headmaster Bharti 2021Selection Process

RPSC Headmaster Bharti 2021 के लिए आयोग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार कराया जाएगा। इसके लिए लिखित परीक्षा होगी जो कुल 600 नंबर का होगा । आपको बता दें की इसमें नेगटिव मार्किंग भी है । इस संदर्भ में और अधिक जानकारी के लिए कृपया आप विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति जरूर पढे लें ।

RPSC Headmaster Bharti 2021How to apply

आपको बता दें की इस भर्ती के लिए आवेदन अनलाइन ही स्वीकृत होंगे । आपको सबसे पहले के ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करना है । इसका लिंक है-https://rpsc.rajasthan.gov.in/

इसके बाद अधिसूचना में बताए गए नियमों के अनुसार अप्लाइ करते जाएं । इसके बाद आप आयोग द्वारा दिए गए ऑनलाइन अप्लाइ कैसे करें इस निर्देश को भी एक बार जरूर पढ़ें।

इसमें विस्तार से समझाया गया है की आप कैसे अप्लाइ करना है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास ईमेल आईडी और फोन नंबर जरूर होना चाहिए और आवश्यक डॉक्युमेंट्स भी।

सभी कॉलम को ध्यान से भरने के बाद आप एक बार भरे गए फॉर्म को जरूर चेक करलें । भविष्य में किसी भी प्रकार के ट्रैकिंग के लिए फॉर्म का प्रिन्ट भी रख लें ।

आयोग द्वारा दिए गए सभी इन्स्ट्रक्शन को ध्यान से पालन करें ।इस फॉर्म को 14 June से 13 July के बीच में जरूर अप्लाइ करें। –

DetailsClick Here
Official WebsiteClick Here
Apply Online From 14 June
NotificationClick Here
Apply Online From 14 June

FAQs

प्रश्न:-RPSC Headmaster Bharti 2021 के लिए कुल कितने पद स्वीकृत हैं?

उत्तर:-RPSC Headmaster Bharti 2021 के लिए विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 83 पद रिक्त है।

प्रश्न:-राजस्थान लोक सेवा आयोग हेड मास्टर पद के भर्ती 2021 के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है?

उत्तर:-Rajasthan PSC Headmaster Bharti 2021 के लिए स्नातक+B.Ed+पाँच वर्ष का टीचिंग अनुभव निश्चित किया गया है ।

प्रश्न:-Rajasthan PSC Headmaster Bharti 2021 के लिए age limit क्या है?

उत्तर:-राजस्थान लोक सेवा आयोग हेड मास्टर पद के लिए न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष ।

प्रश्न:-राजस्थान लोक सेवा आयोग हेड मास्टर पद के लिए आवेदन फीस कितना है?

उत्तर:-Rajasthan PSC Headmaster Bharti 2021 के लिए आरक्षण के अनुसार अलग अलग निश्चित किया गया है।

प्रश्न:-राजस्थान लोक सेवा आयोग हेड मास्टर पद के लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं?

उत्तर:-Rajasthan PSC Headmaster Bharti 2021 के लिए आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि 14 June 2021 से और अंतिम तिथि 13 जुलाई 2021 है ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि Rajasthan PSC Headmaster Bharti 2021 पूरा विवरण क्या है? मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Rajasthan PSC Headmaster Bharti 2021

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Rajasthan PSC Headmaster Bharti 2021

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Rajasthan PSC Headmaster Bharti 2021

Leave a Comment

error: Content is protected !!