Brief Details of KPSC AE syllabus for civil engineering 2022 with Age Limit

KPSC AE syllabus for civil engineering:-हेतु कर्नाटक लोक सेवा आयोग द्वारा अपने ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी कर दिया गया है आप इसके आधिकारिक वेबसाईट पर विजिट करके डाउनलोड कर सकते हैं । इसमें सिविल इंजीनियरिंग अथवा पर्यावरण इंजीनियरिंग पेपर और साथ ही सामान्य अध्ययन से संबंधित पेपर होते हैं जो मुख्य रूप से वस्तुनिष्ट प्रकार के होते हैं । हम इस लेख में हम आपको सिविल इंजीनियरिंग परीक्षा के लिए विस्तृत पाठ्यक्रम प्रदान करने की कोशिश किया है आप इसका जरूर लाभ उठायें ।

KPSC Assistant Engineer Syllabus:-जैसा की आप सभी जानते हैं की किसी भी परीक्षा के लिए सिलेबस सबसे महत्वपूर्ण भाग होता हैं, इसके बाद आप पिछले कुछ वर्षों के प्रश्न पत्र भी जरूर देखें और फिर किताब का सहारा लेकर अपनी तैयारी को मजबूत करें ।

किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए ये आवश्यक है की पहले उसका सिलेबस ध्यान से देखना चाहिए फिर पिछले कुछ वर्षों के पेपर का स्टडी करना चाहिए। ये स्टडी सिर्फ ऊपर ऊपर से नहीं होना चाहिए बल्कि परीक्षा के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए यह देखना चाहिए की किस तरह के परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जा रहे हैं । फिर उस परीक्षा से संबंधित कुछ बेसिक किताबों को खरीदकर उसका अध्ययन करना चाहिए जिससे सफलता करीब आने लगती है ।

KPSC Assistant Engineer Syllabus-KPSC AE civil syllabus

KPSC AE syllabus 2022:-नीचे के विवरण में हमने आपके लिए KPSC AE civil syllabus के बारे में कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक प्रदान किया है जिसका अध्ययन आप जरूर करें । हमने क्रमवार सारे विवरण दिया है । इससे सदैव प्रश्न बनाए जाते हैं ।

  • Civil Engineering Materials and Construction
  • Solid Mechanics, Structural Analysis
  • Concrete Technology, Reinforced Concrete Structures, Steel Structures, Psc Structures
  • Fluid Mechanics, Hydrology & Water Resources Engineering
  • Hydraulic Structures
  • Soil Mechanics and Foundation Engineering
  • Transportation Engineering
  • Environmental Engineering
  • Surveying
  • Bridge Engineering
  • Estimation, Costing, And Specifications
  • Construction And Project Management
  • Environmental Studies
  • Go through the KPSC AE Exam Pattern for better understanding.

KPSC Assistant Engineer Syllabus:-KPSC AE Syllabus for General Studies

इसमें सामान्य ज्ञान और कर्नाटक राज्य से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं अतः आप इसका अध्ययन जरूर करें ताकि आपके सारे टॉपिक पर अपनी पकड़ मजबूत हो जाए । हमने नीचे क्रम से एक एक सेक्शन प्रदान किया है जिससे आप लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी ।

  • Current events
  • General Science
  • Social sciences
  • Indian society & dynamics
  • Indian constitution
  • Indian History
  • Indian geography
  • Land reforms in Karnataka
  • The social /cultural history of Karnataka
  • Rural development, panchayat raj institutions, and rural cooperatives
  • The economy of Karnataka
  • Questions related to matters of everyday observation
  • Practical knowledgeability
  • Quantitative aptitude
  • Environmental and developmental problems of Karnataka
  • The role of science & technology Mental Ability

KPSC AE syllabus for civil engineering:-Age Limit

जितने भी योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं उनको यह विदित होना चाहिए की इस पद के लिए age लिमिट क्या है? इसके अलावा केटेगोरी के अनुसार श्रेणी के अनुसार छूट प्रदान किया जाएगा । इसके लिए आप ऑफिसियल अधिसूचना जरूर देखें ।

  • न्यूनतम उम्र सीमा:-18 वर्ष
  • अधिकतम उम्र सीमा-35 वर्ष

Top Five Article only for You

SSC Stenographer SyllabusClick Here
SBI Clerk Junior AssociateClick Here
Indian Navy SyllabusClick Here
BPSC SyllabusClick Here
Rajasthan Suchna Sahayak SyllabusClick Here
Nabard SyllabusClick Here

FAQs-KPSC AE syllabus for civil engineering 2022

प्रश्न:-KPSC AE syllabus for civil engineering के लिए उम्र सीमा क्या है?

उत्तर:-KPSC AE syllabus for civil engineering के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष है और अधिकतम उम्र सीमा 35 वर्ष है ।

प्रश्न:-KPSC AE syllabus for civil engineering पद के लिए कब तक अप्लाइ कर सकते हैं?

उत्तर:-KPSC AE syllabus for civil engineering के लिए आप ऑनलाइन 31 मार्च 2022 तक कर सकते हैं ।

प्रश्न:-KPSC AE syllabus for civil engineering के लिए कितने पदों के लिए आवेदन मांगा गया है?

उत्तर:-कुल 188 पदों के लिए आवेदन मांगा गया है ।

Important Gyan: शायद आप लोगों को अपने उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर मिल गया होगा लेकिन अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे।

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं ।

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!

Leave a Comment

error: Content is protected !!