क्या आप लोग बिहार पीसीएस की तैयारी कर रहे हैं तो BPSC Syllabus in Hindi 2022 जरूर पढ़ें

BPSC Syllabus in Hindi 2022-आज इस लेखे में हम आप लोगों के बिहार पीसीएस के लिए सिलेबस लेकर आए हैं । साथियों यह लेख आप लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है । इस लेख में हम चर्चा करेंगे परीक्षा की पूरी प्रक्रिया के बारे में । इस परीक्षा से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी हेतु आप अंत तक जरूर पढ़ें ।

  • इस लेख के अंत में हम आप लोगों को इस परीक्षा को कैसे पास करेंगे इसके बारे में विस्तार से बताएंगे-
  • प्रारंभिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • साक्षात्कार

जब आप लोग इन तीनों चरणों को पूरा कर लेते हैं तो अंतिम चयन हेतु मेधा सूची के आधार पर होगा ।

BPSC Syllabus in Hindi 2022

BPSC इग्ज़ैम पैटर्न

  • प्रीलिम्स अर्थात प्रारम्भिक परीक्षा – 150 अंको का एक बहुविकल्पीय प्रकार का पेपर होता है।
  • मेन्स अर्थात मुख्य परीक्षा – इसमें कुल 4 वर्णनात्मक (descriptive) पेपर होते है, जिसमें 1 Qualifying + 3 Merit Ranking पेपर होता है।
  • इंटरव्यू अर्थात साक्षात्कार– कुल 120 अंक का होता है।

BPSC Syllabus in Hindi 2022-आपको बताते चलें की बिहार पीसीएस के द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा ऑफलाइन(Offline Mode ) में ही होती है, अगर आप लोग इस परीक्षा को देना चाहते है, तो यह आप लोगों को पता होना चहिये की इंसमे कुल मिलाकर 5 पेपर होते है, जिसमें की पहला पेपर प्री अर्थात प्रारम्भिक परीक्षा होता है । इस पेपर को हर एक विधार्थी दे सकता है जिसने आवेदन किया है लेकिन आगे की सारी परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी ही दे सकता है ।

Rajasthan librarian bharti2021

प्रारम्भिक परीक्षा एक तरह से क्वालिफाईंग होती है इसके बाद वह आवेदक मुख्य परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाता है । प्री परीक्षा अर्थात परंभिक परीक्षा का अंक फाइनल मेरिट में नही जोड़ा जाता है।

BPSC Syllabus in Hindi 2022-मेंस परीक्षा 900 अंको की होगी, जो उम्मीदवार मेंस परीक्षा में पास होगा, उसे अगले चरण इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, इंटरव्यू की परीक्षा 120 अंकों की होती है।

Rajasthan LSA Pashudhan Sahayk Bharti 2021

आप लोगों के जानकारी के लिए बता दें की फाइनल मेरिट 1020 अंकों के आधार पर तैयार की जाती है।

BPSC Pre Syllabus in Hindi

नीचे के लेख में आप देख सकते हैं की किस क्षेत्र से प्रश्न बन रहे हैं । इसका अवलोकन आप जरूर करें ।

  • सामान्य विज्ञान
  • भारत का विकास
  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व और घटनाएँ
  • बिहार का इतिहास और भारतीय इतिहास
  • आजादी के बाद बिहार की अर्थव्यवस्था में बदलाव
  • भारत की स्वतंत्रता
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन और बिहार की भूमिका
  • रीजनिंग
  • भारत में राष्ट्रवाद की प्रकृति
  • भूगोल
  • बिहार का भूगोल और इतिहास
  • भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में बिहार की भूमिका
  • भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था इत्यादि विषय से प्रश्न पूछें जाते हैं।
  • BPSC Pre Syllabus 2021 In Hindi – से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिंदु
  • साइंस और टेक से संबंधित प्रश्न
  • इतिहास में आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक पहलु
  • इतिहास और भूगोल दोनों विषयों में बिहार के इतिहास और बिहार के भूगोल से संबंधित प्रश्न
  • भूगोल में-भारतीय कृषि और प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग सहित बिहार और भारत के सामाजिक और आर्थिक भूगोल से संबंधित प्रश्न
  • भारतीय अर्थव्यवस्था और राजनीति के तहत, भारतीय राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, सामुदायिक विकास, भारत और बिहार में योजना इत्यादि ।

BPSC Mains Syllabus 2022 In Hindi

  • सामान्य अध्ययन के प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही माध्यम के प्रश्न होते हैं ।
  • हिंदी विषय एक मात्र क्वालीफाइंग पेपर होता है ।
  • हिंदी विषय के 100 अंक में से कम से कम विद्यार्थी को 30 अंक लाना अनिवार्य होता है ।
  • आपको बता दें की फाइनल मेरिट में हिंदी विषय के नंबर को नही जोड़ा जाएगा।
  • यहाँ पर फाइनल मेरिट मेंस के केवल 3 विषयो के आधार पर ही मेरिट बनाई जाएगी।

Rajasthan Roadways Bharti
Hindustan Unilever Bharti 2021

Interview-साक्षात्कार

BPSC Syllabus in Hindi 2022-साक्षात्कार आपके ज्ञान का नहीं बल्कि आपके व्यक्तित्व और जागरूकता के लेकर प्रश्न पूछे जाते हैं । यह एक फाइनल प्रक्रिया होती है जिसकी तैयारी भी बहुत जरूरी होता है ।

  • जब आप प्री, मुख्य परीक्षा पास कर लेते हैं तो आपको इंटरव्यू के लिए कॉल किया जाता है ।
  • इंटरव्यू कुल 120 अंको का होता हैं।
  • फाइनल मेरिट कुल 1020 अंक को आधार मानकर ही तैयार किया जाता है ।
  • इंटरव्यू, उम्मीदवारों के व्यक्तित्व के पहलूओं की जांच करने के लिए लिया जाता है।
Paper NameMains Exam-Descriptive
पेपर की संख्या4
विषय a)सामान्य हिंदी – अनिवार्य रूप से पास होना (Qualifying Paper)
b)सामान्य अध्ययन 1 (300 अंक)
c)सामान्य अध्ययन 2 (300 अंक)
d)वैकल्पिक विषय (300 अंक)
इग्ज़ैम टाइम हर विषय के लिए कुल 3 घंटा

वैकल्पिक विषय सिलेबस

BPSC Syllabus in Hindi 2022-यह एक महत्वपूर्ण सेक्शन है जिसकी तैयारी करके आप परीक्षा के लिए मजबूत हो सकते हैं । आप इसका एक बार अवलोकन जरूर करें ।

हिन्दी भाषा और साहित्य
अंग्रेजी भाषा और साहित्य
उर्दू भाषा और साहित्य
बांग्ला भाषा और साहित्य
संस्कृत भाषा और साहित्य
अरबी भाषा और साहित्य
फारसी भाषा और साहित्य
पाली भाषा और साहित्य
मैथिली भाषा और साहित्य
कृषि
पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान
मानव विज्ञान
वनस्पति विज्ञान
रसायन विज्ञान
सिविल इंजीनियरिंग
वाणिज्यिक शास्त्र तथा लेखा विधि
कानून
समाजशास्त्र
इतिहास
गणित
मैकेनिकल इंजीनियरिंग
दर्शनशास्त्र
भौतिकी
प्रबन्धन
अर्थशास्त्र
विद्युत् इंजीनियरिंग
भूगोल
भू-विज्ञान
श्रम एवम् समाज कल्याण
राजनीति विज्ञान तथा अन्तर्राष्ट्रीय संबंध
मनोविज्ञान
लोक प्रशासन
सांख्यिकी
जंतु विज्ञान

BPSC Mains Hindi Syllabus 2022

BPSC Syllabus in Hindi 2022-मुख्य परीक्षा में हिन्दी विषय एक अनिवार्य पार्ट है । जब आप प्रारम्भिक परीक्षा पास कर लेते हैं और मेरिट में अपना स्थान बनाए रखना चाहते हैं तो हिन्दी विषय के इम्पॉर्टन्स को समझें और कम से कम 100 में से 30 नंबर जरूर लाएं ।

हिंदी विषय में आने वाले कुल प्रश्न कुछ प्रकार से है-

निबंध:-30 अंक
व्याकरण:-30 अंक
वाक्य विन्यास:-25 अंक
संक्षेपण:-15 अंक

BPSC Mains GS Paper I Syllabus 2021

  • भारत का आधुनिक इतिहास
  • बिहार में संथाल विद्रोह
  • बिरसा आंदोलन
  • चंपारण सत्याग्रह
  • भारत छोड़ो आंदोलन
  • भारतीय संस्कृति
  • मौर्य और पाल कला की मुख्य विशेषताएं
  • देश की आजादी में गांधी, रविन्द्र नाथ टैगोर और नेहरू की भूमिका
  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं
  • सांख्यिकीय विश्लेषण
  • बिहार के संदर्भ में देश का इतिहास
  • पश्चिमी और तकनीकी शिक्षा का परिचय और विस्तार
  • भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में बिहार की भूमिका ग्राफ और आरेख इत्यादि।

BPSC Mains GS Paper II Syllabus 2021

  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारत का भूगोल
  • भारत के विकास में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की भूमिका।
  • भारतीय राजनीति (बिहार समेत भारत में राजनीतिक व्यवस्था के आधार पर प्रश्न) भारत और बिहार के भौतिक, आर्थिक और सामाजिक आधार के प्रश्न इत्यादि।

FAQ-BPSC Syllabus in Hindi 2022-

प्रश्न:-बिहार पीसीएस परीक्षा पास करने के लिए कितनी परीक्षाएं होती हैं?

उत्तर:-अभ्यर्थी को तीन चरणों से होकर गुजरना पड़ता है-प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू ।

प्रश्न:-बिहार पीसीएस प्री परीक्षा हेतु कितने प्रश्न पूछे जाते हैं?

उत्तर:-इसके लिए कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं ।

प्रश्न:-बिहार पीसीएस प्री परीक्षा के लिए कुल कितना समय मिलता है?

उत्तर:-कुल 120 मिनट का समय मिलता है ।

प्रश्न:-बिहार पीसीएस प्री परीक्षा के लिए इंटरव्यू में कितने मार्क्स होते हैं?

उत्तर:-कुल 120 अंकों का होता है ।

BPSC Syllabus in Hindi 2022-आज आपने क्या जाना? आज हम इस लेख में बताने का प्रयास किया है की BPSC Syllabus in Hindi 2022-How to Download

Important Gyan: शायद आप लोगों को अपने उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर मिल गया होगा लेकिन अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। BPSC Syllabus in Hindi 2022-How to Download

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । BPSC Syllabus in Hindi 2022-How to Download

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! BPSC Syllabus in Hindi 2022-How to Download

Leave a Comment

error: Content is protected !!