Hindi men kya kahate Hain Police & Army & Doctor & MMBS & MD

Hindi men kya kahate Hain Police & Army & Doctor & MMBS & MD

 

Police ko Hindi men kya kahate Hain?

सामान्य तौर पर देखा जाए तो पुलिस को हिन्दी में भी पुलिस ही कहते हैं लेकिन इसको आरक्षी, आरक्षक भी कहा जाता है । पहले इसको नगर रक्षक या कोतवाल कहते थे । आप पुलिस को आरक्षी, प्रहरी,नगर-रक्षक, नगर-पाल,नगर पाल गण, सिपाही, प्रतिहार या जनता का रक्षक, कोतवाल आदि भी कह सकते हैं ।

लेकिन आधिकारिक रूप इसका शाब्दिक अर्थ राजकीय जनरक्षक अथवा जनता का रक्षक होता है । ये ज्यादा मान्य है । ये एक Noun शब्द है और इसका कार्य, जांच करना, राज्य करना, इंतेजाम करना, नियंत्रण करना,व्यवस्था करना और जनता की रक्षा करना होता होता है ।  

Police का full form होता है-Protection of Life in civil Establishment अर्थात नागरिक प्रतिष्ठान में जीवन की सुरक्षा ।

Army ko Hindi men kya kahate Hain?

Army का Full form- Alert Regular Mobility Young अर्थात सतर्क नियमित गतिशीलता युवा होता है । यह एक Noun शब्द है जिसको हिन्दी में सेना, दल, भीड़, समूह, लशकर, वाहिनी और फौज आदि नामों से पुकारते हैं ।

Doctor ko Hindi men kya kahate Hain?

Doctor जिसे भगवान का दूसरा रूप माना जाता है। Doctor का full form Doctor of Philosophy होता है ।

Doctor को हिन्दी में चिकित्सक, डॉक्टर, आचार्य, वैद्य, विद्वान अथवा मरम्मत करने वाला बोला जाता है । यह एक Noun शब्द है जिसका कार्य होता है-इलाज करना करना ।

MBBS ko Hindi me Kya kahate Hain?

MBBS Full Form: – MBBS का full form होता है-Bachelor of Medicine, Bachelor of Surgery । इसको हिन्दी में चिकित्सा स्नातक और शल्य चिकित्सा स्नातक होता है ।

जो छात्र बाइओलॉजी, फिजिक्स और केमेस्ट्री से इन्टर की पढ़ाई करते हैं, वही इस पेशा को चुनते हैं । इन्टर में आपके 50% से कम अंक नहीं होने चाहिए  । इसके लिए आपकी आयु 17 वर्ष से 25 वर्ष के बीच में होना चाहिए ।

आपको बता दें की वर्तमान में एमबीबीएस की परीक्षा नीट के माध्यम से कराया जाता है । इसके अलावा भी AIIMS, JIPMER & AFMC के द्वारा भी इसके परीक्षा का आयोजन किया जाता है । इसकी  अवधि 5.5 वर्ष की होती है और इसके बाद एक वर्ष का इंटरशिप भी कराया जाता है ।

MD ko Hindi me kya kahate Hain?

MD Full form- MD का full form Managing Director होता है । Hindi में MD का full form प्रबंध संचालक होता है । किसी किसी कंपनी में MD का पोस्ट CEO और ED के रूप में भी संदर्भित होता है ।

आपको बता दें की यह एक बहुत ही प्रतिष्ठित,सम्मानित पद होता है । यह कंपनी का सर्वे सर्वा होता है ।

लेकिन चिकित्सा के क्षेत्र में MD का Full form Doctor of Medicine होता है । जिसको हिन्दी में full form आयुर्विज्ञान चिकित्सक होता है । अर्थात चिकित्सा के शिक्षक ।

आज हमने अपने इस लेख में आपको यह बताने का प्रयास किया किया की आखिर Police ko Hindi men kya kahate Hain & Army ko Hindi men kya kahate Hain & Doctor ko Hindi men kya kahate Hain & MMBS ko Hindi men kya kahate Hain & MD ko Hindi men kya kahate Hain?

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि Hindi men kya kahate Hain Police & Army & Doctor & MMBS & MD । मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। Important Gyan

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Hindi men kya kahate Hain Police & Army & Doctor & MMBS & MD

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Hindi men kya kahate Hain Police & Army & Doctor & MMBS & MD

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Hindi men kya kahate Hain Police & Army & Doctor & MMBS & MD

Leave a Comment

error: Content is protected !!