Kishore Vaigyanik Protsahan Yojna in Hindi

Kishore Vaigyanik Protsahan Yojna in Hindi

kishore-vaigyanik-protsahan-yojna-in-hindi_optimized_optimized

नमस्कार साथियों!

इम्पॉर्टन्ट ज्ञान के इस सीरीज में आप सभी का स्वागत है। हम आप लोगों के लिए नित्य प्रति कुछ विषयों से संबंधित रोचक जानकारियाँ लेकर आते रहते हैं । आज हमारे लेख का विषय है “किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना”। इस लेख में हम आप लोगों को इसके बारे में विस्तार से बताएंगे । आप लोगों से गुजारिश है की इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। Kishore Vaigyanik Protsahan Yojna in Hindi

KVPY योजना क्या है?

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना भारत सरकार की एक बेहतरीन योजना है । इसका मुख्य उद्येश्य है उन सभी छात्रों को प्रोत्साहित करना जो विज्ञान के क्षेत्र में अपना भविष्य उज्वल बनाना चाहते हैं । यह योजना विशेषकर उन्हीं छात्रों के लिए है जो बसिक साइंस की पढ़ाई कर रहे हैं विज्ञान में शोध करियर बनाना चाहते हियाँ और मेधावी छात्र हैं और जिन्होंने अपने अकेडमिक पढ़ाई को अच्छे से पूरा किया है । Kishore Vaigyanik Protsahan Yojna in Hindi



KVPY योजना का उद्देश्य क्या है?

सरकार का मुख्य लक्ष्य है वैज्ञानिक शोध क्षेत्र में रुचि रखने वाले और अपना कॅरियर बनाने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहित करना और आर्थिक मदद देना ।देश में अनुसंधान और विकास हेतु उत्तम वैज्ञानिक तैयार करना । इसके लिए जो छात्र चुने जाएंगे उनको प्री-पीएचडी तक या पाँच वर्ष तक जो भी पहले हो इसके तहत प्रतिभावान छात्रों को छात्रवृति और आकस्मिक अनुदान प्रदान किया जाता है । इसके अलावा केवीपी समर कैम्प भी देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में आयोजित किए जाते हैं । 

लेकिन इस योजना का लाभ उसी को मिल सकता है जिसने विज्ञान से पढ़ाई की है ।इसके लिए योग्यता क्या है? हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताएंगे। Kishore Vaigyanik Protsahan Yojna in Hindi

KVPY योजना को चलाने के लिए कार्य

यह योजना सुचारु रूप से चलता रहे इसके लिए सरकार की एक नोडल एजेंसी(विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग) ने भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर को KVPY के समग्र कार्यभार की जिम्मेदारी को सौंप दिया है। इसके ठीक से देखभाल के लिए एक प्रबंधन समिति और एक राष्ट्रीय सलाहकार समिति(NAC) का गठन किया है । एक कोर कमेटी KVPY के समस्त दैनिक कार्यों की जांच भी करती रहेगी । Kishore Vaigyanik Protsahan Yojna in Hindi

KVPY योजना किसको नहीं मिल सकता है?

KVPY योजना सिर्फ भारतीय नागरिक को प्रदान किया जाता है। जो छात्र पत्राचार,दूरस्थ शिक्षा योजना आदि में है उनको यह लाभ नहीं मिल सकता है । 

KVPY योजना के लिए योग्यता

KVPY योजना का लाभ लेने के लिए आप लोगों को कुछ इस संस्था द्वारा निर्धारित शर्तों को पूरा करना होगा तभी जाकर आप लोग इसका पूरा लाभ उठा पाएंगे । इसकी योग्यता संबंधी विषयों को तीन धाराओं में बाँट कर निर्धारित किया गया है । इसके नियम और शर्ते इस प्रकार है-

  • अगर आपने 11 वीं कक्षा में प्रवेश करने के लिए अप्लाइ किया है या enrolled हुए हैं 2020-2021 में, उनके  लिए  यह जरूरी है की आपका दसवीं कक्षा में गणित और विज्ञान विषय में 75% अंक आपने अर्जित किया हो । लेकिन जो छात्र रिजर्वेसन कोटा में आते हैं जैसे एससी,एसटी और पीडब्ल्यूडू के लिए 65% ही निर्धारित किया गया है। 
  • अगर छात्र 12 वीं कक्षा में 60% अंकों के साथ पास हुआ है तो वो इस फेलोशिप के लिए योग्य होगा। लेकिन एससी,एसटी और पीडब्ल्यूडू के लिए  50% निर्धारित किया गया है। 
  • छात्र अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रथम वर्ष में B.sc, BS, B. math, B. state और इंटीग्रेटएड एमएससी में आवश्यक रूप से एडमिसन लिया हो। 
  • वे छात्र भी इसमें शामिल किए जाएंगे जो आईजीसीएसई परीक्षा में भाग देने वाले हैं, लेकिन उनके लिए  75% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।  
  • प्रत्येक वर्ष के अपने अकेडेमीक रिकार्ड को बनाने हेतु सामान्य वर्ग के लिए 60 प्रतिशत और रिजर्वेसन के लिए 50 प्रतिशत बरकरार रखना बहुत जरूरी है। Kishore Vaigyanik Protsahan Yojna in Hindi

योजना को दमदार बनाने के लिए मुख्य पहल

  • कुछ आरक्षण वर्ग को और प्रोत्साहित करने हेतु KVPY ने अतिरिक्त फेलोशिप के व्यवस्था कर रखा है जैसे एससी/एसटी वर्ग हेतु । 
  • शारीरिक रूप से अक्षम छात्रों के लिए भी कुछ धराएं जोड़ी गईं हैं । 
  • अधिक जानकारी के लिए आप इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जरूर विज़िट करें 

जिन छात्रों ने बेसिक साइंस स्नातक में दाखिल लिया है जैसे- B.sc, BS, B. math, B. state और इंटीग्रेटएड एमएससीउनका निम्न विषयों से संबंध है तो इस फेलोशिप के लिए पात्र होंगे जैसे- भौतिकी,गणित,जैव रसायन,सांख्यिकी,मैकरोबायोलॉजी,कोशिका जीव विज्ञान, पारिस्थिकी,आणविक जीव विज्ञान,वनस्पति विज्ञान,फिजिओलॉजी,जैव प्रोद्योगिकी,जैव सूचना विज्ञान,तांत्रिक विज्ञान,समुद्री जीव विज्ञान,आनुवंशिकी,मानव जीव विज्ञान,भूविज्ञान,जुलोजी,आनुवंशिकी,बायोमेडिकल साईनसेज,अप्लीआइड फिजिक्स,सामग्री विज्ञान,पर्यावरण विज्ञान। ये सभी फेलोशिप के लिए पात्र हैं । Kishore Vaigyanik Protsahan Yojna in Hindi

चयन प्रक्रिया

जब आप KVPY द्वारा निर्धारित सभी मानदंडों को पूरा कर लेते हैं और उनके सभी धाराओं यानि की streams में फिट बैठ जाते हैं तो इसके लिए देश भर में विभिन्न केंद्रों पर हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम में एक ऐप्टिटूड टेस्ट होता है । जिसको पास करना अनियवार्य होता है। हालांकि प्रत्येक वर्ष साक्षात्कार का भी आयोजन होता है लेकिन इस वर्ष नहीं होगा। Kishore Vaigyanik Protsahan Yojna in Hindi

फेलोशिप की राशि

बेसिक साइंस Monthly फेलोशिप Annual 
प्रथम वर्ष से तृतीय वर्ष में -B.sc, BS, B. math, B. state, MS 500 रुपये  20000रुपये 
चौथे और पंचवे वर्ष में -एसए,एसऐक्स,एमएससी एसबी के लिए,M.state,M. S.,एम मैथ,Int.एमएससी  700 280000 रुपये 

कृपया इसे भी पढ़ें

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- यहाँ क्लिक 

इस लेख के माध्यम से हमने आप लोगों तक KVPY स्कालरशिप के बारे में एक बेसिक जानकारी प्रदान कराने का प्रयास किया है, आशा है आप लोगों को यह लेख पसंद आया होगा। आगर किसी प्रकार का प्रश्न आप लोगों के मन में है तो जरूर पूंछें। धन्यवाद!

FAQ

प्रश्न:-क्या मैं हिन्दी में KVPY का दे सकता हूँ?

उत्तर:-जरूर दे सकते हैं । ये इग्ज़ैम इंग्लिश और हिन्दी दोनों ही भाषाओं में होगा । यह आपके ऊपर है की अपनी सुविधा के अनुसार क्या चुनते हैं?

प्रश्न:- KVPY इग्ज़ैम अनलाइन होता है या ऑफलाइन होता है?

उत्तर:-KVPY का इग्ज़ैम अनलाइन कंप्युटर बेस होता है । का रिजल्ट कब घोषित होगा?

प्रश्न:-KVPY का रिजल्ट 2020 का कब घोषित होगा?

उत्तर:-KVPY का रिजल्ट 2020 का लगभग फरवरी 2021 के अंत में होगा । 

प्रश्न:- KVPY का Syllabus कैसे मिलेगा?

उत्तर:-KVPY का Syllabus KVPY प्रकाशित नहीं किया है । आपको सभी सब्जेक्ट पढ़ने होंगे जैसे-केमेस्ट्री,बायॉलॉजी,फिजिक्स,मैथ आदि। 

प्रश्न:- KVPY की वैकन्सी कब प्रकाशित होती है?

उत्तर:-KVPY का application फॉर्म जुलाई महीने के दूसरे संडे को प्रकाशित होता है । 

प्रश्न:-इसका application फॉर्म कब हम सबमिट कर सकते हैं?

उत्तर:-KVPY का application फॉर्म जुलाई महीने आप हर साल कर सकते हैं। इसके आधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट करके। 

प्रश्न:-Examination सेंटर से संबंधित समस्या हेतु कैसे हम कान्टैक्ट कर सकते हैं?

उत्तर:-अगर आपको examination से संबंधित कोई प्रश्न आदि पूछना है तो ईमेल के द्वारा अपनी क्वेरी भेज सकते हैं। 

Leave a Comment

error: Content is protected !!