अलाउद्दीन खिलजी सिकंदर द्वितीय सानी नाम से प्रसिद्ध आखिर कैसे इसकी मृत्यु हुई?Alauddin Khilji death in Hindi

अलाउद्दीन खिलजी सिकंदर द्वितीय सानी नाम से प्रसिद्ध आखिर कैसे इसकी मृत्यु हुई?Alauddin Khilji death in Hindi

सिकंदर द्वितीय सानी और एक भाग्यवादी सुल्तान नाम से प्रसिद्ध अलाउद्दीन खिलजी के अंतिम दिन बहुत ही कष्ट में व्यतीत हुआ था ।

समय कितना बलवान होता है और किसी के सितारे समय के आगे झुक जाते हैं, चलिए हम समझते हैं की आखिर विश्वविजय का ख्वाब देखने वाले अलाउद्दीन के अंतिम समय कैसे थे और यह अंतिम समय में कैसे कमजोर बन गया । Alauddin Khilji death in Hindi

नवीन मुसलमानों की हत्या

आपको बता दें की अलाउद्दीन खिलजी ‘नवीन मुसलमानों जो इस्लाम धर्म में परिवर्तित मँगोल थे, इनसे वह असन्तुष्ट था ।

अलाउद्दीन खिलजी ने इनको सभी प्रकार के सरकारी पदों से पृथक कर दिया लेकिन इन्होंने अलाउद्दीन को मारने का प्लान किया लेकिन होना क्या था, इसकी सूचना सुल्तान को तुरंत मिल गई । Alauddin Khilji death in Hindi

नवीन मुसलमानों के षड्यन्त्र से बहुत ज्यादा नाखुश सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी बीस से तीस हजार मँगोल पुरुषों का वध करा दिया और इनके बीबी बच्चों को दर दर की ठोकरें खाने को छोड़ दिया या हत्यारों को सौंप दिया । Alauddin Khilji death in Hindi

इस निर्दयतापूर्ण हत्या को दोष तो उसे लगना ही था, इसके अलावा बुढ़ापे के वजह से उसकी बुद्धि में जंग भी लग रहा था । इसके अंदर शक की भावना इतनी बढ़ गई थी की इसने अपने सभी सभी योग्य सरदारों को राजधानी से दूर भेजने लगा ।इधर इसका परिवार भी इसके नियंत्रण में नहीं था । Alauddin Khilji death in Hindi

अलाउद्दीन की पत्नी और पुत्र का उदासीन रवैया

इसका पुत्र भी भोगविलासी स्वभाव का था । इधर इसकी पत्नी मलिका-ए-जहां अलाउद्दीन के प्रति उदासीन होकर अपने जीवन में मस्त रहना शुरू कर दिया था । मलिका-ए-जहां अपने भाई अल्पखाँ के साथ मलिक काफ़ुर की शक्तियों को तोड़ने में लगी थी ।

मलिका-ए-जहां ने खीज्र खाँ का विवाह अल्प खाँ की लड़की के साथ कर दी और खीज्रखाँ को उत्तराधिकारी बना दिया ।

1313 ईस्वी में मलिक काफ़ुर देवगिरि के द्वितीय अभियान पर चला गया था । इसके बाद खीज्र खाँ का दूसरा विवाह राजा कर्ण की पुत्री देवलदेवी से हुआ ।

मलिक काफ़ुर को दक्षिण से बुलाया गया

इधर अलाउद्दीन की तबीयत भी दिन पर दिन नाजुक होती जा रही थी । अपने प्रति अपने परिवार की उदासीनता देखकर अलाउद्दीन ने मलिक काफ़ुर को दक्षिण से बुला लिया ।

मलिक काफ़ुर का सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के प्रति षड्यन्त्र

मलिक काफ़ुर ने अलाउद्दीन खिलजी के नाजुक स्थिति का फायदा उठाना चाहा और अपनी सत्ता स्थापित करने में लग गया । इसके साथ ही उसने अलाउद्दीन खिलजी को यह विश्वास भी दिला दिया की उसका परिवार उसका शत्रु हो गया है ।

मलिक काफ़ुर ने अल्प खाँ को मरवा दिया, मलिका-ए-जहां को कैद करवा लिया और खीज्र खाँ को अमरोहा(यूपी) में भेज दिया ।

मलिक काफ़ुर बन गया राज्य का सर्वसर्वा

अलाउद्दीन खिलजी के परिवार को रास्ते से हटाने के बाद मलिक काफ़ुर अब सबकुछ था और राज्य की सत्ता अपने हाथ में ले लिया । यह सब अलाउद्दीन खिलजी देख रहा था लेकिन कुछ न कर सका ।

अलाउद्दीन खिलजी की मृत्यु(मौत) कब और कैसे हुई थी ।

अब चारों तरफ विद्रोह और अफरा तफरी मची हुई थी की इसी बीच अलाउद्दीन खिलजी जो किसी असाध्य रोग से पीड़ित था उसकी मृत्यु हो गई । अलाउद्दीन खिलजी की मृत्यु फरवरी 1316 ईस्वी में हुई थी।

इसके मृत्यु के कारणों पर विद्वानों का मतभेद बना हुआ है । बरनी का कहना है की अलाउद्दीन खिलजी की मृत्यु जलोदर या इष्टिका रोग के कारण हुआ था, लेकिन एक दूसरे अमीर खुशरों का कहना है की अलाउद्दीन की मृत्यु यकृत में रोग के कारण हुआ था लेकिन इसामी का कहना है की अलाउद्दीन की मृत्यु दारुण रोग से हुआ था ।

अलाउद्दीन खिलजी की राजधानी क्या थी?

अलाउद्दीन खिलजी अपने चाचा जलालउद्दीन का वध करके 22 October 1296 ईस्वी में दिल्ली की तख्त पर बैठा था । इसने अपना राज्याभिषेक बलबन के लाल महल में करवाया था । इसकी राजधानी दिल्ली में ही थी ।

आप इनको भी पढ़ लिया करें

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि अलाउद्दीन खिलजी की मृत्यु कैसे हुई थी? मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। Alauddin Khilji death in Hindi

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Alauddin Khilji death in Hindi

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Alauddin Khilji death in Hindi

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Alauddin Khilji death in Hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!