60 easy general knowledge questions and answers

60 easy general knowledge questions and answers

नमस्कार साथियों!

Important Gyan के इस सीरीज में आप सभी का स्वागत है । आज हम आप लोगों के लिए 60 easy general knowledge questions and answers सामान्य ज्ञान के बेहतरीन प्रश्न उत्तर लेकर आए हैं जिसका आप जरूर अध्ययन करें और उसका नियमित अभ्यास करें । यह सभी प्रश्न उत्तर आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है ।

60 easy general knowledge questions and answers

प्रश्न:-पूर्व पाषाण काल में मानव का मुख्य व्यवसाय था?

उत्तर:-शिकार खेलना और किसी तरह से खाद्य वस्तुएं इकठ्ठा करना ।

प्रश्न:-दक्षिण भारत की वृहद पाषाण संस्कृतियाँ किस काल से संबंधित थीं?

उत्तर:-लौह काल से संबंधित थीं ।

प्रश्न:-अकबर में मलिक-उश-शोअरा की पदवी किसे दिया था?

उत्तर:-अबुल फजल के बड़े भाई फैजी को ।

प्रश्न:-मुग़ल काल में कलनौर नामक स्थान किस कारण से प्रसिद्ध हुआ था?

उत्तर:-अकबर के सम्राट के राज्यारोहण स्थल के रूप में ।

प्रश्न:-कृप्स प्रस्ताव को किसने ‘एक डूबते हुए बैंक का उत्तर तिथिय चेक’ कहा है?

उत्तर:-महात्मा गांधी ने कहा था ।

प्रश्न:-मुस्लिम लीग का प्रथम अधिवेशन किस वर्ष में सम्पन्न हुआ था?

उत्तर:-वर्ष 1906 ईस्वी में ।  

प्रश्न:-हरिजन सेवक संघ का संस्थापक अध्यक्ष कौन था?

उत्तर:-घनश्याम दास विडला थे ।

प्रश्न:-किसने बाल गंगाधर को ‘भारतीय अशान्ति का जनक’ कहा था।

उत्तर:-वेलेंटाइल शिरोल ने कहा था ।

प्रश्न:-भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित किस वायसराय के काल में हुआ था?

उत्तर:-लॉर्ड हार्डिंग के काल में ।

प्रश्न:-1857 के विद्रोह के समय में अंग्रेजों के विरुद्द ‘जेहाद’ का प्रचार किसने किया था?

उत्तर:-मौलवी अहमदुलाह शाह ने

प्रश्न:-भारत का प्रथम वायसराय कौन था?

उत्तर:-लार्ड केनिंग था ।

प्रश्न:-किस मुग़ल सम्राट ने अपने दूत के रुप में लंदन भेजा था?

उत्तर:-अकबर द्वितीय ने

प्रश्न:-मुग़ल साम्राज्य के पतन हेतु ‘जागीर संकट’ जैसे सिद्धांत का हवाला किसने दिया था?

उत्तर:-मोरलैंड ने ।

प्रश्न:-ईस्ट इंडिया कंपनी पर संसदीय नियंत्रण कब स्थापित किया गया था?

उत्तर:-1773 ईस्वी में ।

प्रश्न:-सिंध विलय के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?

उत्तर:-लॉर्ड एलनबरो थे।

प्रश्न:-‘श्वेत विद्रोह’ किस वायसराय के काल में हुआ था?

उत्तर:-लॉर्ड रिपन के काल में ।

प्रश्न:-अवध के नवाबों की राजधानी क्या थी?

उत्तर:-फैजाबाद थी ।

प्रश्न:-‘लीलावती’ का फारसी में अनुवाद किया था?

उत्तर:-फैजी ने किया था ।

प्रश्न:-इतिहासकार अबुल फजल की हत्या किसने किया था?

उत्तर:-वीर सिंह देव बुंदेला ने किया था ।

प्रश्न:-शेख बहाउद्दीन जकारिया का संबंध किस सूफी सीलसिले से था?

उत्तर:-सुहारावर्दी सीलसिले से था ।

प्रश्न:-किसने कहा था की ‘दिन ए इलाही अकबर की मूर्खता का स्मारक था, बुद्दिमता का नहीं”।

उत्तर:-वी.ए. स्मिथ ने कहा था ।

प्रश्न:-किस चित्रकार को जहांगीर ने अपने दूत के साथ ईरान भेजा था?

उत्तर:-बिशन दास को

प्रश्न:-जियाउद्दीन बर्नी ने दिल्ली का आदर्श सुल्तान किसको कहा था?

उत्तर:-फिरोज तुगलक को ।

प्रश्न:-जौनपुर राज्य का अंतिम शासक कौन था?

उत्तर:-हुसैन शाह

प्रश्न:-‘अलमखान’ किस कारखाने से संबंधित था?

उत्तर:-पताकाओं से संबंधित ।

प्रश्न:-दीवान-ए-मुस्तख राज की स्थापना किसने किया था?

उत्तर:-अलाउद्दीन खिलजी ने

प्रश्न:-ऑडिशा की गजपति वंश की स्थापना किसने किया था?

उत्तर:-कपिलेन्द्र ने किया था । गजपति वंश को सूर्यवंशी वंश भी कहा जाता है ।

प्रश्न:-पृथ्वी से चंद्रमा का कितना भाग देखा जा सकता है?

उत्तर:-सिर्फ 57%

प्रश्न:-उत्तरी गोलार्ध में सबसे बड़ा दिन कौन सा होता है?

उत्तर:-21 जून को  ।

प्रश्न:-पृथ्वी का उपग्रह कौन सा है?

उत्तर:-चंद्रमा

प्रश्न:-किस अधिनियम के द्वारा प्रांतों को स्वायत्तता प्रदान की गई थी?

उत्तर:-1935 के भारत सरकार अधिनियम

प्रश्न:-किस तारीख को दिन और रात बराबर होते हैं?

उत्तर:-21 मार्च और 22 सितंबर को  ।

प्रश्न:-अरुण ग्रह की खोज कब हुई थी?

उत्तर:-1781 ईस्वी में ।

प्रश्न:-सूर्य से सबसे दूर गृह कौन सा है?

उत्तर:-वरुण ग्रह ।

प्रश्न:-भारतीय संविधान में ‘आपात उपबंध कहाँ से लिए गए हैं?

उत्तर:-1935 के भारत सरकार अधिनियम

प्रश्न:-किस अनुच्छेद में भारत को इंडिया भी कहा गया है?

उत्तर:- अनुच्छेद-1

प्रश्न:-भारत एक देश है?

उत्तर:- भारत एक लोकतंत्र देश है ।

प्रश्न:-साइमन कमीशन की नियुक्ति हुई थी?

उत्तर:-08 नवंबर 1927 ईस्वी को ।

प्रश्न:-बरदोली सत्याग्रह हुआ था?

उत्तर:-ऑक्टोबर 1928 ईस्वी को

प्रश्न:-प्रारम्भिक पूर्ण मानव किस नाम से जाना जाता था?

उत्तर:-क्रोमेगनन।

प्रश्न:-गर्तावास का प्रमाण मिलता है किस नवपाषाण काल के स्थल से?

उत्तर:-बुर्जहोम से ।

प्रश्न:-रॉबर्ट ब्रश फुट को भारत में सबसे पहले पूर्व पाषाणकालीन उपकरण मिला था?

उत्तर:-1863 ईस्वी में ।

प्रश्न:-हड़प्पा संस्कृति का विघटन इन्द्र द्वारा हुआ था, इसके लिए कौन जिम्मेदार मानता है?

उत्तर:-सर मार्टीमर व्हीलर ने ।

प्रश्न:-मोहन जोदड़ों में विज़िट करने वाले पहले विद्वान कौन थे?

उत्तर:-रखालदास बेनर्जी ।

प्रश्न:-घोड़े की हड्डियाँ कहाँ से मिली हैं?

उत्तर:-सुरकोड़दा से ।  

प्रश्न:-विष्णु का प्राचीनमत साक्ष्य कहाँ से मिलता हैं?

उत्तर:-ऋग्वेद से ।  

प्रश्न:-मैत्रेयी संहिता का संबंध है?

उत्तर:-यजुर्वेद से ।

प्रश्न:- ऋग्वेद के किन मंडलों को वंश मण्डल कहा जाता है?

उत्तर:- द्वितीय से सप्तम मण्डल को ।

प्रश्न:- सूरा की आहुति किस यज्ञ से संबंधित है?

उत्तर:-सौत्रामणि यज्ञ से  ।

प्रश्न:-सरस्वती और द्वशद्वती नदियों के बीच के प्रदेश को पुकारा जाता था?

उत्तर:-ब्रह्मवर्त प्रदेश को ।

प्रश्न:-भागवत धर्म के प्रवर्तक कृष्ण के गुरु थे?

उत्तर:-घोर अंगिरस

प्रश्न:-‘अदेवमातृक भूमि’ क्या थी?

उत्तर:-वह भूमि जिसमें बिना वर्षा के अच्छी खेती हो सके ।

प्रश्न:-भूमि दान का प्राचीनतम साक्ष्य किस काल के अभिलेखों से मिलता है?

उत्तर:-सातवाहनों के लेख से ।

प्रश्न:-पाशुपत संप्रदाय का प्रवर्तक कौन था?

उत्तर:-लकूलिश थे?

प्रश्न:-नयनार कौन थे?

उत्तर:-शैव धर्मावलंबी थे ।

प्रश्न:-कौटिल्य के अर्थशास्त्र में ‘संस्था’ का संबंध था?

उत्तर:-गुप्तचर विभाग

प्रश्न:-अशोक के शासन काल में कुमार कहाँ नियुक्त होते थे?

उत्तर:-तक्षशीला, तोषली और उज्जैनी में ।

प्रश्न:-प्रारम्भिक जैन धर्म का इतिहास किस ग्रंथ में मिलता है?

उत्तर:-कल्पशूत्र से ।

प्रश्न:-संगम साहित्य में कावेरीपट्टनम का संबंध था?

उत्तर:-चोलों से 

प्रश्न:-किस राजवंश के शासकों ने सीसे के सिक्के चलाए?

उत्तर:-सातवाहन काल के शासकों ने ।

प्रश्न:-आकृति युक्त सिक्कों का प्रचलन सबसे पहले किसने किया था?

उत्तर:-हिन्द यवनों ने किया था ।

प्रश्न:-पाशुपत संप्रदाय का प्रवर्तक कौन था?

उत्तर:-लकूलिश ने ।

प्रश्न:-फिरोजतुगलक ने उपज का 1/10 भू-राजस्व के रूप में वसूल किया था?

उत्तर:-उशरी भूमि से

Related Post-60 easy general knowledge questions and answers

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि 60 easy general knowledge questions and answers । मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। 60 easy general knowledge questions and answers

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे।  60 easy general knowledge questions and answers

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । 60 easy general knowledge questions and answers

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! 60 easy general knowledge questions and answers

Leave a Comment

error: Content is protected !!