100 easy general knowledge questions and answers

100 easy general knowledge questions and answers

नमस्कार साथियों!

Important Gyan के इस सीरीज में आप सभी का स्वागत है ।आज हम कुछ important gyan आप लोगों के लिए भारतीय इतिहास के बारे में लेकर आए हैं जिसका आप अध्ययन करके आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में भरपूर लाभ उठा सकते हैं । 100 easy general knowledge questions and answers

100 easy general knowledge questions and answers

प्रश्न:-कैबिनेट मिशन के आगमन के समय महात्मा गांधी कहाँ पर थे?

उत्तर:-यूरिलिकांचन में थे ।

प्रश्न:-कहाँ पर जातीय सरकार का गठन हुआ था भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान?

उत्तर:-तामलूक में ।

प्रश्न:-सुभाष घोष की आत्मकथा का शीर्षक है?

उत्तर:-ऑटोबायोग्राफी ऑफ एन इंडियन पिल्ग्रिम ।

प्रश्न:-मुस्लिम लीग द्वारा कार्यवाही दिवस कब मनाया गया था?

उत्तर:-16 अगस्त 1946 ईस्वी को ।

प्रश्न:-सुभाषचंद्र बोस ने आजाद हिन्द फौज और आजाद हिन्द सरकार की स्थापना कहाँ पर किया था?

उत्तर:-सिंगापूर में-100 easy general knowledge questions and answers

प्रश्न:-कैम्ब्रिज पैम्फलेट का क्या शीर्षक था?

उत्तर:- कैम्ब्रिज पैम्फलेट का सही शीर्षक नाऊ और नेवर-आर वी बोर्न टू  लीव और पेरिस फॉर एवर था ।

प्रश्न:-मिस्टर ब्लन्ट के नाम से मशहूर थे?

उत्तर:-बाल गंगादर तिलक जी ।

प्रश्न:-भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम अध्यक्ष थी?

उत्तर:-एनी बेसेंट थीं ।

प्रश्न:-निर्वाचक समूहों की पृथक व्यवस्था किस एक्ट के नाम से प्रसिद्ध था?

उत्तर:-1909 के एक्ट के नाम से मशहूर था ।

प्रश्न:-भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला मुस्लिम अध्यक्ष कौन था?

उत्तर:-बदरुद्दीन तैयब जी।

प्रश्न:-देवबंद आंदोलन का मुख्य उद्देश्य क्या था?

उत्तर:-अंग्रेजी शिक्षा का विरोध करना ।

प्रश्न:-महादेव गोविंद रानाडे ने बंबई में प्रार्थना समाज की स्थापना किससे प्रभावित होकर किया था?

उत्तर:-केशव चंद्र सेन से प्रभावित होकर।

प्रश्न:-कलकत्ता में स्थापित हुए धर्म सभा के संस्थापक कौन थे?

उत्तर:-राधाकान्त देव थे ।

प्रश्न:-कलकत्ता के सुप्रसिद्ध प्रेसिडेंसी कालेज की स्थापना किसने किया था?

उत्तर:-राजा राम मोहन रॉय ने किया था ।

प्रश्न:-1826 ईस्वी में उदण्ड मार्तंड नामक समाचार पत्र के संपादक कौन थे?

उत्तर:-पंडित जुगल किशोर शुक्ल थे।  आपको बता दें की यह हिन्दी भाषा का पहला समाचार पत्र था जो कानपुर से प्रकाशित होता था । 100 easy general knowledge questions and answers

प्रश्न:-लॉर्ड कार्नवालिस के स्थायी बंदोबस्त में भू राजस्व प्राप्त हुआ था?

उत्तर:-जमींदारों को।

प्रश्न:-अंग्रेजों ने भारतीय सिक्कों पर इंग्लैंड के राजा की छवि किस वर्ष अंकित करना शुरू किया था?

उत्तर:-1835 ईस्वी में ।

प्रश्न:-कलिदास की शकुंतला का प्रथम अंग्रेजी अनुवाद 1781 में किसने किया था?

उत्तर:-विलियम जोन्स ने किया था ।

प्रश्न:-कूका आंदोलन चला था?

उत्तर:-पंजाब में चला था ।

प्रश्न:-यह किसका प्रसिद्ध कथन है की “हमने अपने मित्रों को ताकतवर बनाए बिना अपने शत्रु को पंगु बना दिया  ।“

उत्तर:-लॉर्ड कार्नवालिस ने कहा था ।

प्रश्न:-व्हाइट टाउन नाम से प्रसिद्ध था?

उत्तर:-सेंट जॉर्ज मद्रास ।

प्रश्न:-जब अवध का विलय हुआ तो उस समय रेजिडेंट कौन था?

उत्तर:-जेम्स ऑउट्रैम था ।

प्रश्न:-किस वर्ष अवध का नवाब वास्तविक रूप से मुगल आधिपत्य से स्वतंत्र हुआ था?

उत्तर:-1753 ईस्वी में ।

प्रश्न:-मुग़ल बादशाह फर्रूखसियर को सिंहासन से अपदस्थ करने में सैय्यद बंधुओ की सहायता किस मराठा सरदार ने किया था?

उत्तर:-बालाजी विश्वनाथ ने किया था ।

प्रश्न:-पुरंदर की संधि हुई थी?

उत्तर:-1665 ईस्वी में हुई थी । यह संधि शिवाजी और जयसिंह के मध्य में हुई थी ।

प्रश्न:-कौन वेदों को ‘प्रकट पुस्तक’ मानता था?

उत्तर:-मिर्जा मजहर जान-ए-जहाँ(नक्शबंदिया) मानते थे । दारा शिकोंह भी यही मानता था ।

प्रश्न:-खुर्रम ने जहांगीर के दरबार में अपने दो पुत्रों को समर्पण के रूप में रखा था, उन पुत्रों का क्या नाम था?

उत्तर:-दारा और औरंगजेब।

प्रश्न:-किस वर्ष डच ईस्ट इंडिया कंपनी ने मसूलिपट्टनम में अपना कारखाना स्थापित किया था?

उत्तर:-1605 ईस्वी में ।

प्रश्न:-हुमायूँ खगोल और ज्योतिष में रुचि रखता था, इस बात की पुष्टि कैसे होती है ?

उत्तर:-इस बात की पुष्टि ‘कानून-ए-हुमायूनी’ से होती है ।

प्रश्न:-‘राम चंद्रिका’ और ‘राम रसिया’ की रचना किसने किया था?

उत्तर:-केशव ने किया था ।

प्रश्न:-स्थायी जीवन का प्रमाण किस स्थल से पुष्टि होती है?

उत्तर:-मेहरगढ़ से होती है ।

प्रश्न:-हड़प्पा के किस स्थल से मनका बनाने का कारखाना मिलता है?

उत्तर:-चनहुदड़ों से मिलता है ।

प्रश्न:-हड़प्पा संस्कृति की मुहरें सर्वाधिक रूप से पाई जाती है?

उत्तर:-वर्गाकार रूप में पाई जाती हैं ।

प्रश्न:-वाजसनेई संहिता किस वेद की संहिता है?

उत्तर:-शुक्ल यजुर्वेद की संहिता है ।

प्रश्न:-जल प्लावन की कथा का वर्णन मिलता है?

उत्तर:-शतपथ ब्राह्मण में मिलता है ।

प्रश्न:-प्राचीन तक्षशिला किन दो नदियों के मध्य स्थित है?

उत्तर:-सिंधु और झेलम नदियों के बीच में स्थित है ।

प्रश्न:-जिस विवाह में कन्या शुल्क देने की बात होती थी उसे कौटिल्य ने क्या नाम दिया?

उत्तर:-असुर विवाह ।

प्रश्न:-योधय सिक्कों पर किस देवता का चित्रण हुआ है? उत्तर:-कार्तिकेय देवता का उल्लेख हुआ है ।

Related Post-100 easy general knowledge questions and answers

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को 100 easy general knowledge questions and answers के बारे में बताने का प्रयास किया है ।

मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। 100 easy general knowledge questions and answers

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । 100 easy general knowledge questions and answers

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! 100 easy general knowledge questions and answers

Leave a Comment

error: Content is protected !!