Types of sentences in Hindi

Types of sentences in Hindi

नमस्कार साथियों!

Important Gyan के इस सीरीज में हम Sentence कितने प्रकार के होते हैं इसके बारे में विस्तार से जानेंगे । हम यहाँ पढ़ेंगे Sentence क्या है । सेन्टन्स कितने प्रकार के होते हैं और कौन कौन से होते हैं । आज हम पढ़ेंगे Assertive Sentence in Hindi, Interrogative Sentence in Hindi, Imperative Sentence in Hindi, Exclamatory Sentence in Hindi, Optative Sentence in Hindi । आप लोग इसके बारे में बारीकी से समझ बढ़ाएं । Types of sentences

आपको बता दें की संरचना के आधार पर देखें तो Sentence कुल तीन प्रकार का होता है-

  1. Simple Sentence
  2. Compound Sentence
  3. Complex Sentence

Simple Sentence किसे कहते हैं?

The Simple Sentence: -यह वह Sentence होता है जिसमें क्रिया अर्थात Finite Verb हो । शब्दों का ऐसा समूह जिसमें पूर्ण भाव व्यक्त हो Simple Sentence कहलता है । Types of sentences

Simple Sentence पाँच प्रकार के होते हैं-

  1. Assertive Sentence या Statement (विधि सूचक वाक्य)
  2. Interrogative Sentence-प्रश्नवाचक वाक्य
  3. Imperative Sentence-आज्ञासूचक वाक्य
  4. Exclamatory Sentence-विस्मयसूचक वाक्य
  5. Optative Sentence-ईच्छासूचक वाक्य

Assertive Sentence या Statement (विधि सूचक वाक्य)

Assertive Sentence से सूचना या घटना का आभास होता है । Types of sentences

Example: –

  1. The Sun rises in the East.
  2. They should respect their teacher.
  3. Dhoni could not play the match.
  4. Socrates was no coward.

Assertive Sentence दो प्रकार का होता है एक Affirmative sentence और दूसरा Negative sentence.

Affirmative sentence से किसी कार्य के सकारात्मक रूप में होने की सूचना मिलती है । वाक्य के अंत में full stop(.) लगता है ।

  • India won the Match.
  • The Girl broke the chair.

Negative Sentence नकारात्मक रूप में किसी कार्य के न होने की सूचना मिलती है, जैसे-

  • She did not go there.
  • Mohan will not play today.

Interrogative Sentence-प्रश्नवाचक वाक्य: –

जब भी कोई बात या वाक्य प्रश्न लगाकर पूछा जाता है तो इसे ही Interrogative Sentence कहा जाता है । वाक्य के अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह(?) लगता है । Types of sentences

  1. Will they come here?
  2. How are you?
  3. Where do they live?
  4. Do they come here?

आपको बता दें की प्रश्नवाचक वाक्य भी दो तरह के होते हैं ।

वे वाक्य जिनके प्रारंभ में Question Word नहीं होते हैं और अक्सर “क्या’ लगाकर प्रश्न किया जाता है तो ऐसे वाक्य primary auxiliary & Model auxiliary से बनते हैं जैसे-

  1. Does Mohan laugh?
  2. Will they go there?

वे वाक्य जो प्रश्नसूचक शब्दों से प्रारंभ होते हैं और हिन्दी के शब्द जैसे-क्या, कब, क्यों आदि वाक्य के बीच में प्रयोग होते हैं-

  1. Where did they come?
  2. Why did Mohan laugh?

Imperative Sentence-आज्ञासूचक वाक्य: –

जब वाक्य से आज्ञा(Order), विनय(Request), परामर्श(Advice) या निषेध(Prohibition) का भाव व्यक्त हो तो उसे Imperative Sentence कहा जाता है? Types of sentences

  1. Have mercy upon them.
  2. Never tell a lie.

Exclamatory Sentence-विस्मयसूचक वाक्य

इस प्रकार के sentence से आश्चर्य,हर्ष,शोक, उल्लास आदि तरह के भाव व्यक्त होते हैं-वाक्य के अंत में विस्मयसूचक चिन्ह(!) का प्रयोग किया जाता है । Types of sentences

  1. What an idea!
  2. What a lazy girl she is!
  3. Parts of the Sentence

Optative Sentence-ईच्छासूचक वाक्य

जिस वाक्य से आशीर्वाद, श्राप और प्रार्थना का भाव व्यक्त हो उसे Optative Sentence कहते हैं । Types of sentences

  1. May God help them!
  2. May Get big success!

आपको बता दें की प्रत्येक वाक्य के मुख्य रूप से दो भाग होते हैं-एक Subject(उद्येश्य) और दूसरा Predicate(विधेय) ।

Subject यानि की वाक्य का वह भाग जिसके बारे में कुछ कहा जाए, जैसे-Mohan bought a book today morning. इस वाक्य में Mohan Subject है ।

Predicate-जब Subject के बारे में जो कुछ भी कहा जाए उसे विधेय या predicate कहते हैं । Sita bathed in the Ganga. अब इस वाक्य में सीता को छोड़कर bathed in the Ganga Predicate है ।

प्रश्न:-किसी भी प्रकार की सूचना या घटना का आभास किस Sentence से होता है?

उत्तर:-Assertive Sentence से । Types of sentences

प्रश्न:-जब वाक्य में ‘नहीं’ शब्द आए तो वह कौनसा Sentence होता है?

उत्तर:-Negative Sentence .

प्रश्न:-विनय और परामर्श से किस Sentence का आभास होता है?

उत्तर:-Imperative Sentence से ।

प्रश्न:-अगर किसी Sentence में शोक आदि का आभास हो तो वह कौनसा Sentence होता है?

उत्तर:-Exclamatory Sentence!

प्रश्न:-Sentence कितने प्रकार के होते हैं?

उत्तर:-Sentence पाँच प्रकार के होते हैं ।

प्रश्न:-Subject किसे कहते हैं?

उत्तर:-वाक्य का वह भाग जिसके बारे में कुछ कहा जाए ।

प्रश्न:-What an idea कौन सा Sentence है?

उत्तर:-Imperative Sentence है ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि Types of sentences किसे कहते हैं और यह कितने प्रकार का होता है? मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। Types of sentences

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Types of sentences

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Types of sentences

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Types of sentences

Leave a Comment

error: Content is protected !!