यदि सफल होना है तो आरआरबी एनटीपीसी सिलेबस जरूर पढ़ें! RRB NTPC Syllabus in Hindi 2022-free PDF Download

साथियों आज हम जानेंगे Railway Bharti Board NTPC Syllabus के बारे में । दरअसल जब विद्यार्थी अपना होश सम्भालता है तो उसे यही समझ में आता है की मुझे सरकारी नौकरी पाना है और देश की सेवा करना है । हो भी न क्यों सरकारी नौकरी पाना इतना आसान नहीं है और मिल जाए तो खोना आसान नहीं है और समाज में मान प्रतिष्ठा अलग से ।

Contents hide
RRB NTPC Syllabus

Railway Bharti Board NTPC Syllabus in Hindi

आज हम इस लेख में जानेंगे चरण I और II के लिए रेलवे एनटीपीसी सिलेबस (Railway NTPC Syllabus), NTPC का सिलेबस क्या क्या है? रेलवे NTPC में पास होने के लिए कितने नम्बर चाहिए? NTPC रेलवे में कितने पेपर होते हैं? NTPC Syllabus in Hindi pdf 2022, RRB NTPC Syllabus in Hindi, NTPC Syllabus in Hindi CBT 1, RRB NTPC Exam Pattern, RRB NTPC Selection Process,

आरआरबी एनटीपीसी देश भर में नॉन टेक्निकल पॉपुलर श्रेणियों के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती कर रहा है। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार RRB एनटीपीसी सिलेबस (RRB NTPC Syllabus) की जांच कर सकते हैं ताकि वे परीक्षा के लिए किसी भी महत्वपूर्ण विषय को मिस न करें। हमने आपको इस पृष्ठ पर प्रभावी तैयारी के लिए चरण I और चरण II हेतु विस्तृत सिलेबस प्रदान किया है।

आपको बताते चलें की आरआरबी एनटीपीसी पुरे देश में नॉन टेक्निकल श्रेणियों के लिए आने वाले विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा का आयोजन कर रहा है ।साथियों को लिए एक महत्वपूर्ण सुझाव यह है की वे परीक्षा की तैयारी करने से पहले सिलेबस का पूरा पूरा अध्यन करें उस पर मंथन करें फिर पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र का अवलोकन करें तब आगे की कदम की और रुख करें . यहाँ पर हम चरण I और चरण II हेतु विस्तृत सिलेबस देनें की कोशिश किया है । RRB NTPC Syllabus in Hindi को अंत तक जरूर पढ़ें ।

RRB NTPC Syllabus in Hindi: – हालाँकि सिलेबस की ओर रुख करने से पहले हम पहले एक आरआरबी एग्जाम के बारे में सुन्दर झांकी प्रस्तुत कर रहे हैं जिससे आपको काफी लाभ होगा।

परीक्षा संचालन निकायआरआरबी एनटीपीसी के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी), पैरामेडिकल स्टाफ, और मंत्रिस्तरीय एवं पृथक पद, रेलवे भर्ती सेल (आरआरसी) स्तर 1 के पदों के लिए
पद का नामविभिन्न पद
जॉब श्रेणीसरकारी नौकरी
रिक्तियों की संख्या35,208+
वर्क लोकेशनAll India
आवेदन का मोडऑनलाइन
परीक्षा के स्तरFor Stage 1. प्रारंभिक परीक्षा (प्रीलिम्स)
2. मुख्य परीक्षा (मेन्स)
3. टाइपिंग स्किल टेस्ट
4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन / चिकित्सा परीक्षा

आरआरबी एनटीपीसी सिलेबस 2020: स्टेज I (General Awareness)

RRB NTPC Syllabus in Hindi-स्टेज I सामान्य जागरूकता के लिए सिलेबस का अवलोकन करें और फिर उस पर तन मन से मंथन करें आप लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी-ध्यान रह इस भाग को छोड़ना नहीं है-

  • गेम्स एवं स्पोर्ट्स
  • राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं
  • भारत की कला और संस्कृति
  • भारतीय साहित्य
  • भारत के स्मारक और स्थल
  • सामान्य विज्ञान और जीवन विज्ञान (सीबीएसई की 10वीं तक) 
  • भारत का इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम
  • भारत और विश्व की भौतिक, सामाजिक एवं आर्थिक भूगोल
  • भारतीय राजनीति और शासन – संविधान एवं राजनीतिक प्रणाली
  • भारत के अंतरिक्ष और परमाणु कार्यक्रम सहित सामान्य वैज्ञानिक और तकनीकी विकास
  • संयुक्त राष्ट्र और अन्य महत्वपूर्ण विश्व संगठन
  • भारत और विश्व में बड़े पैमाने पर पर्यावरण संबंधी मुद्दें
  • कंप्यूटर और कंप्यूटर एप्लीकेशंस की मूल बातें  
  • सामान्य एबरिवीएशन्स
  • भारत में परिवहन प्रणाली
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारत और विश्व की प्रसिद्ध हस्तियाँ
  • फ्लैगशिप सरकारी कार्यक्रम
  • भारत की वनस्पति और जीव
  • भारत की महत्वपूर्ण सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन, आदि।

RRB एनटीपीसी सिलेबस 2020: स्टेज I जेनरल इंटेलिजेंस तथा रीजनिंग

RRB NTPC Syllabus in Hindi:-आरआरबी एनटीपीसी स्टेज I जेनरल इंटिलिजेंस एवं रीजनिंग के लिए सिलेबस नीचे उल्लिखित हैं:

  • एनॉलॉजिज़
  • संख्या और वर्णमाला श्रृंखला की पूर्ति
  • कोडिंग एवं डिकोडिंग
  • गणितीय संक्रियाएं (मैथेमेटिकल ऑपरेशन्स)
  • समानताएं एवं भेद
  • एनालिटिकल रीजनिंग
  • युक्तिवाक्य (सेलोजिज़्म)
  • जम्बलिंग
  • वेन आरेख
  • पज़ल
  • डेटा सफीसीएन्सी
  • कथन – निष्कर्ष
  • कथन – कोर्सेस ऑफ एक्शन
  • डिसीजन मेकिंग
  • मानचित्र रेखांकन की व्याख्या, आदि

RRB एनटीपीसी सिलेबस 2020 (RRB NTPC Syllabus): स्टेज I गणित

RRB NTPC Syllabus in Hindi-स्टेज I गणित के लिए आरआरबी एनटीपीसी सिलेबस (RRB NTPC Syllabus) नीचे दिए गए हैं:

  • संख्या पद्द्ति
  • दशमलव
  • भिन्न
  • एलसीएम
  • एचसीएफ
  • अनुपात एवं समानुपात
  • प्रतिशत
  • क्षेत्रमिति
  • समय एवं कार्य
  • समय एवं दूरी
  • सरल और चक्रवृद्धि ब्याज
  • लाभ और हानि
  • प्राथमिक बीजगणित
  • ज्यामिति
  • त्रिकोणमिति प्राथमिक सांख्यिकी, आदि

आरआरबी एनटीपीसी सिलेबस 2020: स्टेज II (जेनरल अवेयरनेस)

RRB NTPC Syllabus in Hindi:-स्टेज II जेनरल अवेयरनेस के लिए RRB एनटीपीसी सिलेबस (RRB NTPC Syllabus) का उल्लेख नीचे किया गया है:

  • राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएं
  • गेम्स एवं स्पोर्ट्स
  • भारत की कला और संस्कृति
  • भारतीय साहित्य
  • भारत के स्मारक और स्थल
  • सामान्य विज्ञान और जीवन विज्ञान (सीबीएसई की 10वीं तक) 
  • भारत का इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम
  • भारत और विश्व की भौतिक, सामाजिक और आर्थिक भूगोल
  • भारतीय राजनीति और शासन – संविधान एवं राजनीतिक प्रणाली
  • भारत के अंतरिक्ष और परमाणु कार्यक्रम सहित सामान्य वैज्ञानिक और तकनीकी विकास
  • संयुक्त राष्ट्र और अन्य महत्वपूर्ण विश्व संगठन
  • भारत और विश्व में बड़े पैमाने पर पर्यावरण संबंधी मुद्दें
  • कंप्यूटर और कंप्यूटर एप्लीकेशंस की मूल बातें  
  • कॉमन एबरिवीएशन्स
  • भारत में परिवहन प्रणाली
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारत और विश्व की प्रसिद्ध हस्तियाँ
  • फ्लैगशिप सरकारी कार्यक्रम
  • भारत की वनस्पति और जीव भारत की महत्वपूर्ण सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन, आदि।

आरआरबी एनटीपीसी सिलेबस 2020 (RRB NTPC Syllabus): स्टेज II जेनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग

RRB NTPC Syllabus:-स्टेज II जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग एनटीपीसी सिलेबस (RRB NTPC Syllabus) का विवरण निचे दिया गया है कृपया ध्यान से अवलोकन करें:- स्टेज II के लिए सिलेबस निम्नानुसार हैं:

  • एनॉलॉजिज़
  • संख्या और वर्णमाला श्रृंखला की पूर्ति
  • कोडिंग एवं डिकोडिंग
  • गणितीय संक्रियाएँ (मैथेमेटिकल ऑपरेशन्स)
  • समानताएं एवं भेद’
  • संबंध
  • एनालिटिकल रीजनिंग
  • युक्तिवाक्य (सेलोजिज़्म)
  • जम्बलिंग
  • वेन आरेख
  • पज़ल
  • डेटा सफीसीएन्सी
  • कथन – निष्कर्ष
  • कथन – कोर्सेस ऑफ एक्शन
  • डिसीजन मेकिंग
  • मानचित्र रेखांकन की व्याख्या, आदि

RRB एनटीपीसी सिलेबस 2020 (RRB NTPC Syllabus): स्टेज II गणित

RRB NTPC Syllabus in Hindi:-स्टेज II गणित के लिए आरआरबी एनटीपीसी सिलेबस (RRB NTPC Syllabus) का विवरण निचे दिया गया है कृपया ध्यान से अवलोकन करें:-

  • संख्या पद्द्ति
  • दशमलव
  • भिन्न
  • एलसीएम
  • एचसीएफ
  • अनुपात एवं समानुपात
  • प्रतिशत
  • क्षेत्रमिति
  • समय एवं कार्य
  • समय एवं दूरी
  • सरल और चक्रवृद्धि ब्याज
  • लाभ और हानि
  • प्राथमिक बीजगणित
  • ज्यामिति
  • त्रिकोणमिति
  • प्राथमिक सांख्यिकी, आदि

आरआरबी एनटीपीसी 2020: परीक्षा पैटर्न

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा की अवधि प्रारंभिक और मुख्य दोनों के लिए 90 मिनट है।

RRB NTPC Syllabus:-परीक्षा चरण I हेतु 100 अंकों और चरण II हेतु 120 अंकों के लिए परीक्षा का आयोजन होता है । आप इस बात का ध्यान रहे की इस एग्जाम में में हर गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग भी शामिल है, दिए गये अंकों में से 1/3 अंक काट लिए जाएंगे। आरआरबी एनटीपीसी: स्टेज I (प्रीलिम्स)

अनुभागप्रश्नों की संख्याप्रश्नों / अंकों की संख्या
जेनरल अवेयरनेस4040
गणित3030
जेनरल इंटिलिजेंस एवं रीजनिंग3030
कुल100

आरआरबी एनटीपीसी: स्टेज II (मेन्स)

अनुभागप्रश्नों की संख्याप्रश्नों / अंकों की संख्या
जेनरल अवेयरनेस5050
गणित3535
जेनरल इंटिलिजेंस एवं रीजनिंग3535
कुल120

Top Five Article only For You

Rajasthan LSA Pashudhan Sahayk Bharti 2021Click Here
Rajasthan librarian bharti2021Click Here
Bihar Nagar Vikas Bharti 2021Click Here
APSSB Personal Assistant Admit CardClick Here
Vakya ke kitne bhed hote hainClick Here

FAQs -RRB NTPC Syllabus

प्रश्न:- RRB NTPC सिलेबस में कौन से विषय हैं?

उत्तर: आपको बताते चलें की RRB NTPC सिलेबस में मुख्य रूप से जनरल अवेयरनेस, गणित, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग आदि विषय शामिल है जिसका फुल विवरण ऊपर दिया गया है .

प्रश्न:- RRB NTPC परीक्षा के लिए एग्जाम  पैटर्न क्या है?

उत्तर: RRB NTPC स्टेज-I में 90 मिनट के समय के लिए 100 प्रश्न होते हैं और चरण II में 90 मिनट के समय के लिए 120 प्रश्न शामिल होते हैं।

प्रश्न: क्या परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग है?

उत्तर:जी  हां, परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग शामिल है। यहाँ पर हर गलत उत्त्तर के लिए 1 / 3 मार्क्स काट लिए जाएंगे।

प्रश्न:-RRB NTPC की सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?

उत्तर: इसमें कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी 1), कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी 2), टाइपिंग कौशल परीक्षण / कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन / चिकित्सा परीक्षा शामिल है।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि RRB NTPC Syllabus in Hindi पूरा विवरण क्या है? मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। हेतु विभाग द्वारा विज्ञप्ति जारी होने तक आप कृपया इंतेजार करें ।

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे।

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप हमारे वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं ।

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojana आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!

Leave a Comment

error: Content is protected !!