राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती की होगी बौछार! Gram sevak vacancy 2021 Rajasthan form date in Hindi

Gram sevak vacancy 2021 Rajasthan form date

अब राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती जल्द ही प्रारंभ होने वाला है, आप लोगों के मन में यह गुदगुदी हो रही होगी की ये भर्ती आएगी कब? साथियों दिल थाम के रखिए,  इस लेख के माध्यम से हम आपको बता रहे हैं की ये भर्ती कब होगी और इसकी क्या प्रक्रिया है । बस थोड़ा धैर्य की जरूरत है, धैर्य ही सफलता की कुंजी है । 

Gram sevak vacancy 2021 Rajasthan form date important gyan

आपके जानकारी के लिए बता दें की राजस्थान चयन बोर्ड बहुत जल्द ही ग्राम सेवक पद हेतु Notification जारी कर देगा । यह उन सभी  महिला और पुरुष वर्ग के लोगों के लिए है जो अपने बेहतर भविष्य हेतु सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं।Gram sevak vacancy 2021 Rajasthan form date in Hindi

राजस्थान सरकार का बेरोजगार युवाओं के लिए यह एक बेहतर पहल होगा जिससे उनका भविष्य सँवर सके। अतः साथियों आपको चूकना नहीं है बस हमारे साथ बनें रहें और नियमित विज़िट करके इसका भरपूर लाभ उठायें । Gram sevak vacancy 2021 Rajasthan form date in Hindi

Rajasthan Gram Sevak Bharti 2021 के लिए notification कब जारी होगा?

राजस्थान सरकार जल्द ही मार्च महीने में बेरोजगार उम्मीदवारों को ग्राम सेवक पद के लिए तोहफा देगी । 

Rajasthan Gram Sevak Bharti 2021 के लिए कितना पोस्ट है?

ग्राम सेवक भर्ती 2021 से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आप इसके आधिकारिक ऑफिसियल वेबसाईट पर जारी Notification में चेक कर सकते हैं-आवेदन करने की तारीख, उम्र सीमा,शैक्षिक योग्यता,आवेदन फीस,चयन प्रक्रिया,पदवार सूचना और अन्य भर्ती विवरण Important Gyan के द्वारा । Gram sevak vacancy 2021 Rajasthan form date in Hindi

द राजस्थान सबऑर्डिनेट एण्ड मिनिस्टरल सर्विसेज़ सिलेक्शन बोर्ड ग्राम सेवक पद के लिए अनलाइन आवेदन करने की तैयारी में है जिसके लिए  वह 3896 पद जारी करेगा । 

Rajasthan Gram Sevak Bharti 2021 आवेदन करने की अंतिम तारीख क्या है?

ग्राम सेवक पद  विवरण 
पोस्ट नाम  राजस्थान ग्राम सेवक 
टोटल पोस्ट  3896 
आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होगी संभानवा है मार्च महीने में 
आवेदन करने का तरीका ऑनलाइन होगा
परीक्षा की तारीख होगी  फॉर्म भरने के बाद जारी होगा
Important Link यहाँ क्लिक करें
अब होगी इंतेजार की घड़ी समाप्त-दिल थाम के बैठें 

Rajasthan Gram Sevak Bharti 2021 के लिए शैक्षिक योग्यता(Qualification) क्या है?

साथियों ग्राम सेवक पद के लिए  शैक्षिक योग्यता को लेकर आपके मन में हो रही उथलपुथल को हम शांत करते हुए बताते हैं की इसके लिए आपको बारहवीं पास होना चाहिए और स्नातक या समकक्ष की डिग्री किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्था से होना चाहिए । इसके अलावा RSCIT Certificate होना चाहिए ,लेकिन रुकिए! अगर आपके पास कंप्युटर में डिग्री या डिप्लोमा है तो RSCIT Certificate की जरूरत नहीं पड़ेगी ।

Rajasthan Gram Sevak Eligibility क्या है?

 पद का नाम  शैक्षिक योग्यता
ग्राम सेवक  बारहवीं पास,स्नातक की डिग्री अथवा इसके समकक्ष किसी मान्यता प्राप्त विस्वविद्यालय से 
RSCIT Certificate या कंप्युटर में डिप्लोमा 

Rajasthan Gram Sevak Bharti 2021 के लिए उम्र सीमा(Age Limit) क्या है?

साथियों राजस्थान ग्राम सेवक पद के लिए द राजस्थान सबऑर्डिनेट एण्ड मिनिस्टरल सर्विसेज़ सिलेक्शन बोर्ड ने उनकेलिए उम्र सीमा का निर्धारण किया है जिसका विवरण नीचे दिया गया है । इसकी अच्छे से अवलोकन करें!

उम्र सीमा(Age Limit) न्यूनतम /अधिकतम
न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष होना चाहिए
अधिकतम उम्र सीमा  35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए 
नोट:-आपको बता दें की आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी । जिसका विवरण आप इसके आधिकारिक Notification में जरूर चेक कर लें।

Rajasthan Gram Sevak Bharti 2021 के लिए आवेदन फीस क्या है?

ये सर्वविदित है की ग्राम सेवक पद के ऑनलाइन ही आवेदन स्वीकृत होंगे । जिसके लिए राज्य सरकार ने कुछ आवेदन फीस निर्धारित किया है । उम्मीदवार इसके ऑफिसिएल Notification में लिखित विवरण के अनुसार जमा करें । संभावित आवेदन फीस इस प्रकार है । Gram sevak vacancy 2021 Rajasthan form date in Hindi

आवेदन फीस का विवरण श्रेणी के अनुसार  शुल्क विवरण 
सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए  650/-
ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार के लिए  450/-
एससी/एसटी और पीएच वर्ग के उम्मीदवार के लिए  350/-

Rajasthan Gram Sevak Bharti 2021 के लिए सैलरी(Salary) क्या है?

यह सभी इच्छुक उम्मीदवारों के लिए वैचारिक  प्रश्न होता है की जिस पद के लिए हम आवेदन कर रहे हैं उससे हम कितना इनकम कर सकते हैं । हालांकि सरकारी नौकरी पाना एक बहुत ही सौभाग्य की बात होती है । Gram sevak vacancy 2021 Rajasthan form date in Hindi

राजस्थान सरकार ने ग्राम सेवक पद के लिए 5200 रुपये से लेकर 20200 रुपये तक निर्धारित किया है साथ ही 2240 रुपए अतिरिक्त ग्रैड पे भी लागू है । इसके लिए और अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप इसके ऑफिसियल notification पर जरूर ध्यान दें । 

Rajasthan Gram Sevak Bharti 2021 के कैसे अप्लाइ करें?

जैसा की आप सभी लोग जानते हैं की इस पद के लिए ऑनलाइन ही आवेदन स्वीकार कीये जाएंगे अतः आप इसके लिए इसके आधिकारिक वेबसाईट पर नियमित विज़िट करते रहें ।

जब आप इसके होम पेज पर विज़िट करेंगे तो नीचे बाएं साइड में आपको “Recruitment advertisement” का ऑप्शन दिखाई देगा आप इस पर क्लिक दें और जैसे ही आप क्लिक कर देते हैं तो आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा जहां पर आपको अप्लाइ करने का और notification की सारी डिटेल्स मिल जाएगी जब राजस्थान सरकार ग्राम सेवक पद के लिए विज्ञप्ति जारी करेगी । 

इस पर भी नजर डालें

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि राजस्थान ग्राम सेवक पद के लिए भर्ती की विज्ञप्ति कब जारी होगी और इसके लिए क्या योग्यता निर्धारित किया गया है। मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ  क्षमा  कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो  जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Gram sevak vacancy 2021 Rajasthan form date in Hindi

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!-

Leave a Comment

error: Content is protected !!