अब ऐसे पढ़ें Present perfect tense examples in Hindi

Present perfect tense examples in Hindi

अपने जीवन में आप जो कुछ भी सीखना चाहते हैं वो सब बहुत ही आसान है, आपका साथ और हमारा प्रयास, चलिए कुछ दूर आप चलिए और कुछ दूर हम चलते हैं लेकिन सफर में अगर थकेंगे तो आगे चलकर रिक्शा कर लेंगे लेकिन पढ़ना जमकर है , कठिन परिश्रम का कोई विकल्प मौजूद नहीं है । 

उम्मीद हमें नहीं छोड़ती है, हमी उम्मीद को जल्दी में छोड़ देते हैं, खुश रहिए और प्रयास करिए । 

Present perfect tense examples in Hindi

Simple Present Perfect Tense

आज इम्पोर्टेन्ट ज्ञान में हम ज्ञान की बातें दिल से पढ़ेंगे।आज इस लेख में हम चर्चा करेंगे की प्रेजेंट परफेक्ट टेंस किसे कहते हैं और इसके फॉर्मूले क्या हैं और साथ ही उदाहरण के साथ  समझने के कोशिश करेंगे। और हम बहुत ही व्यवाहिरक तरीके से इसको समझने की कोशिश करेंगे।Present perfect tense examples in Hindi

पहचान:-Present Perfect Tense in Hindi

साधारण रूप  से देखा जाय तो जिस क्रिया के अंत में चुका है, चुकी है, चुके हैं  या या है,ये है, यी है आदि दिया रहता है तो उसे हम प्रेजेंट परफेक्ट टेंस कहते हैं और इससे पता चलता है कि कार्य पुरा हो चुका है लेकिन एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि इसमें भूतकाल में fix समय नहीं दिया रहता है।जैसे-Present perfect tense examples in Hindi

  • तुमने ताजमहल देखा है -You have seen the Taj mahal. 
  • हम लोग आगरा छोड़ दिए हैं -We have left Agra.
  • रमेश ने यह समाचार सुना है -Ramesh heard this News.
  • सोहन अपना पाठ याद कर चूका है -Sohan has learnt his lesson.

लेकिन एक बात का आप और ध्यान रखिये कि जब हम अपने कुछ अनुभव और उपलदब्धियों की बातें करते हैं तो वहां भी प्रेजेंट   परफेक्ट टेंस का ही प्रयोग किया जाता है।जैसे-Present perfect tense examples in Hindi

  • मैंने BA कर लिया है-I have completed my Graduation.
  • Sachin ने मैच खेल लिया है- Sachin has played match.
  • मोहन ४ बार ताजमहल देख चूका है-Mohan has seen The Taj mahal four times. 

कुछ ऐसे भी वाक्य होते हैं जिनसे ये पता चलता है की कार्य तुरंत ख़त्म हुआ है।जैसे- 

  • मैंने अभी-अभी ये काम पूरा किया है- I have just finished my work.
  • ट्रैन अभी पहुंची है-The train has just arrived.

कुछ ऐसे भी वाक्य होते हैं जो अनिश्चित समय के बीच में घटते हैं अर्थात समय फिक्स नहीं होता है और वह प्रेजेंट टाइम और पास्ट टाइम को दर्शाते हैं जैसे-

  • मैं तुमसे पहले मिल चूका हूँ -I have met you before.

लेकिन कुछ confusion वाक्य भी होते हैं जो Present Indefinite  Tense को दर्शाते हैं लेकिन वो बनते हैं प्रेज़न्ट परफेक्ट टेंस में ,जैसे-Present perfect tense examples in Hindi

  • रीता १० दिनों से बीमार है-Rita has been ill for five days.

Please Also Read

Structure:-Present Perfect Tense Formula & Rules

Affirmative Sentence:-

Subject Has/Have+III form of Verb+Object+Other word
  • मोहन ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी है।Mohan has reported this matter to the police. 
  • तुमने मेरा आमंत्रण स्वीकार कर लिया है। You have accepted my invitation.
  • तुम्हारे पापा ने बैंक से रूपया निकाल लिया है। Your father has withdrawn money from Bank. 
  • माता जी अब सो गयी हैं। Mother has slept now.

Negative Sentence:- 

Subject Has/Have+ Not+ III form of Verb+Object+Other word
  • तुमने यह फिल्म नहीं देखा है -You have not seen this movie.
  • माता जी बाजार से नहीं आयी हैं-Mother has not come from Market.
  • तुमने यह समाचार नहीं सुना है-You have not heard this News.
  • मैंने तुमको कष्ट नहीं दिया है -I have not troubled you.

Interrogative Sentence:-

first Type-अगर वाक्य के शुरू में प्रश्न वाचक शब्द आये तो !

Helping Verb +Subject +Has/Have+ III form of Verb+Object+Other word
  •  क्या उसने  तुमको कष्ट दिया है? Has He/She troubled you?
  • क्या ट्रैन प्लेटफॉर्म पर आ चुकी है?  Has the train arrived at the station.
  • क्या दुकानदार आया है? Has Shopkeeper come.
  • क्या उसने सफ़ेद घोडा कभी देखा है? Has he ever seen a white elephant.

Second Type-अगर वाक्य के बीच  में प्रश्न वाचक शब्द आये तो !

Q(WH).Word+ Subject+ Helping Verb +Has/Have+ III form of Verb+Object+Other word
  • Where has Mohan gone?
  • Why have they gone to Delhi?
  • What has Sita eaten today?
  • Since when Reeta’s Family lived in Meerut?

Present Perfect Tense Example & Exercise 

  • Who has called him today.
  • How many questions has she done so far?
  • How many cups of tea has Sita Taken?
  • Why has She not taken any Medicine today?
  • Have the leaders called off their strike.
  • Has his friend again failed this year in the Examination?
  • Why have I done this work today?
  • When has he met me?
  • Where have you lived here?
  • How has he beaten Me yesterday?
  • Where have you bought this pen?
  • How Many Boys have offered Math?
  • Why have they deceived him in this matter? 
  • Have they accepted your Resignation?
  • They have not accepted your invitation as yet?
  • Has he Posted all my letter?
  • My father has withdrawn money from Bank.

Present Perfect Tense exercise

  • They Haven’t Slept Since Yesterday.
  • Have you put the Money on the table
  • Your sister has just finished the testy cake
  • They have written four letter.
  • They have already made a big cake.
  • She hasn’t gone to the shopping mall.
  • He has bought a new card.
  • They have learned to speak Spanish.
  • They has gone to the library.
  • Ram hasn’t gone Home.
  • Mohan hasn’t eaten burger.
  • I have studied at home for two hours.

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि कुछ बातों ध्यान रखते हुए आप कैसे अंग्रेजी को मजबूत कर सकते हैं। मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ  क्षमा  कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो  जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Present Perfect Tense rules

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!आपका दिन शुभ हो!Present perfect tense examples in Hindi

FAQ 

Q:-Present Perfect Tense  की बेसिक पहचान क्या होती है?

Ans:- साधारण रूप  से देखा जाय तो जिस क्रिया के अंत में चुका है, चुकी है, चुके हैं  या या है,ये है, यी है आदि दिया रहता है तो उसे हम प्रेजेंट परफेक्ट टेंस कहते हैं और इससे पता चलता है कि कार्य पुरा हो चुका है लेकिन एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि इसमें भूतकाल में fix समय नहीं दिया रहता है।Present perfect tense examples in Hindi

Q:-

Present Perfect Tense के कुछ उदाहण बताएं। 

Ans:- Present Perfect Tense

  • Who has called him today.
  • How many questions has she done so far?

Q:-हम कब Have और Has का प्रयोग करते हैं?

Ans:-Have का प्रयोग Plural Subject(Noun) का प्रयोग किया जाता है & Has का प्रयोग Singular Subject(Noun) के साथ किया जाता है। 

Example:-

  • You have Wrote a letter yesterday .
  • He has come in my room.
  • Why has he not met me?
  • When have you gone

Q:-Present Perfect Tense का  Auxiliary Verb 

Answer:-Present Perfect Tense Auxiliary Verb -Have & Has

Q:-Can you Tell me what is the present perfect tense example?

Answer:-

  • They haven’t eaten food.
  • Have they put purse on the table.
  • Has she bought a pen from market.

Q:-What is the formula of Present perfect tense or What is the rule of Present perfect tense?

Answer:-Subject+ Has/Have+ third form of Verb+Object+Other words. 

Q:-How can we identify its a present perfect tense?  

Answer:-जब क्रिया के अंत में चुका है, चुकी है, चुके हैं इत्यादि, इसके अलावा या या है,ये है, यी है आदि दिया रहता/जब हम अपने कुछ अनुभव और उपलदब्धियों की बातें करते हैं तो वहां भी Present perfect tense  का ही प्रयोग किया जाता है/ ऐसे भी वाक्य होते हैं जिनसे ये पता चलता है की कार्य अभी  तुरंत ख़त्म हुआ है/

ऐसे भी वाक्य होते हैं जो अनिश्चित समय के बीच में घटते हैं अर्थात समय निश्चित नहीं होता है और वह प्रेजेंट टाइम और पास्ट टाइम को दर्शाते हैं/लेकिन ध्यान रखें कुछ  confusion वाक्य भी होते हैं जो Present Indefinite  Tense को दर्शाते हैं लेकिन वो बनते हैं Present perfect tense में वाक्य में Have /Has के साथ verb के third form का प्रयोग होता है । 

Example-They have seen the Taj mahal. /You have completed my Graduation./They have just finished my work./They have met you before./Sita has been ill for five days.  

Present perfect tense examples in Hindi-Present perfect tense examples in Hindi-Present perfect tense examples in Hindi-Present perfect tense examples in Hindi-Present perfect tense examples in Hindi

6 thoughts on “अब ऐसे पढ़ें Present perfect tense examples in Hindi”

Leave a Comment

error: Content is protected !!