NCC ki sthapna kab hui and NCC Full form-How to join NCC

NCC ki sthapna kab hui:कहीं आप लोग इन प्रश्नों की तलाश में तो नहीं है न! अगर हैं तो आज इस लेख में हम आप लोगों को बताएंगे की NCC ki sthapna kab hui? NCC ka full form? NCC दिवस कब मनाया जाता है? एनसीसी कितने साल की होती है? NCC के फायदे & NCC के फॉर्म कैसे भरे जाते हैं? आप लोग इस लेख को अंत तक पढ़ें ।

NCC ki sthapna kab hui

NCC ki sthapna kab hui: नैशनल केडेट कोर के तहत एनसीसी की शुरुवात 15 जुलाई 1948 ईस्वी को हुई थी । इसी तिथि को गवर्नर जनरल ने स्वीकार कर लिया था ।यह UOTC अर्थात यूनिवर्सिटी ऑफ ऑफिसर्स ट्रेनिंग का उत्तराधिकारी माना गया जिसको अंग्रेजों ने 1942 ईस्वी में शुरू किया था । UOTC द्वितीय विश्वयुद्ध के समय अपने कार्यों में असफल रहा ।

NCC ki sthapna kab hui

एनसीसी की स्थापना कब हुई थी और किसने किया था?

NCC ki sthapna kab hui:वैसे देखा जाए तो NCC की स्थापना कुंजरू समिति ने 16 अप्रैल 1948 ईस्वी में ही कर दी थी । आपको बता दें की राष्ट्रीय केडेट कोर का नाम कुंजरू समिति द्वारा ही दिया गया था । इसके मुख्यालय को एनसीसी सचिवालय और अब मुख्यालय महानिदेशालय कहा जाता है ।

NCC ka full form

NCC Full Form-National Cadet Corps

NCC दिवस कब मनाया जाता है?

एनसीसी दिवस प्रत्येक वर्ष नवंबर महीने के अंतिम रविवार को मनाया जाता है ।

एनसीसी कितने साल की होती है?

एनसीसी में दो केटेगोरी अर्थात जूनियर डिवीजन के लिए दो वर्ष  और सीनियर डिवीजन के लिए तीन साल का कोर्स होता है ।

एनसीसी की कुल कितनी टुकड़ियाँ यूनिट देश में कार्यरत हैं?

देश में कुल एनसीसी 788 यूनिट हैं जिसमें से 667 थल सेना, 60 नौ सेना एवं 61 वायु सेना शामिल ।

NCC ki sthapna kab hui-NCC के फायदे

  • NCC जॉइन करने से युवा वर्ग को कई फायदे होते हैं । इससे प्रत्येक क्षेत्र में सफलता के अवसर खुलते हैं। अगर आप आर्मी में जाना चाहते हैं तो यह उसके लिए एक बैसिक एजुकेशन है।
  • NCC में आपको पैराग्लाइडिंग/डिसास्टर मैनेजमेंट/फर्स्ट एड जैसे मेनेजमेंट की ट्राइनिग प्रदान की जाती है।
  • NCC जॉइन करने से बच्चे के शारीरिक योग्यता और कसरत तो होती ही है साथ ही उनके अंदर अनुसाशन, नेतृत्व कौशल, मानसिक योग्यता, संचार कौशल आदि का विकास होता है ।
  • NCC जॉइन करने से कई स्थानों पर घूमने का मौका भी मिलता है । जब कैंप लगता है तो बच्चे कई स्थानों से आते हैं इस लिए एक मेल मिलाप बढ़ता है । एक दूसरे को बच्चे जानते हैं ।
  • NCC जॉइन करने से एडमिसन से लेकर जॉब में भी छूट मिलता है ।

NCC में कितनी हाइट होनी चाहिए?

इसके लिए उम्मीदवार की हाइट 160 cm और सीना 77-82 cm तक होनी चाहिए ।

NCC का उद्देश्य क्या है?

NCC का मुख्य उद्देश्य है की जो उम्मीदवार NCC करना चाहते हैं उनको इस तरह ट्रैन्ड किया जाय की उनके अंदर अनुसाशन तो बढ़े ही साथ ही वे चरित्रवान, कला कौशल शरीर से हृष्ट पुष्ट हों, उनके अंदर राष्ट सेवा की भावना जागृत हो, ताकि जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ पाए । इसमें शारीरिक कसरत भी काफी कराई जाती है जिससे उनके शरीर को एक बल मिले ।

NCC के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?

जूनियर डिवीजन के लिए 12 वर्ष से 18.1/2 वर्ष होना चाहिए /

सीनियर डिवीजन के लिए 26 वर्ष होना चाहिए ।

How to Join NCCफॉर्म कैसे भरे जाते हैं?

NCC ki sthapna kab hui: सबसे पहले आप इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें और “Enrolment” वाले ऑप्शन पर क्लिक करें । जब आप इस पर क्लिक कर देते हैं तो आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसको आप ध्यान से भर दें । इसके बाद आप इसको सबमिट कर दें ।

NCC Eligibility Criteria

  • उम्मीद्वार भारत का नागरिक हो साथ ही नेपाल को भी मान्यता मिली है ।
  • मान्यता प्राप्त स्कूल, कालेज अथवा यूनिवर्सिटी का छात्र हो
  • उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक रूप से फिट हो
  • छात्र की न्यूनतम आयु 12 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष होना चाहिए ।

Top Five Important Gyan only for You

UP Home Guard ListClick Here
How to delete Instagram AccountClick Here
1 meter is equal to how many centimetersClick Here
Government Teacher Kaise BaneClick Here
Rajasthan Librarian bhartiClick Here

आज आपने क्या जाना? आज हम इस लेख में बताने का प्रयास किया है की NCC ki sthapna kab hui? NCC ka full form? NCC दिवस कब मनाया जाता है? एनसीसी कितने साल की होती है? NCC के फायदे & NCC के फॉर्म कैसे भरे जाते हैं? आप लोग इस लेख को अंत तक पढ़ें ।

Important Gyan: शायद आप लोगों को अपने उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर मिल गया होगा लेकिन अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे।

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं ।

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!

Leave a Comment

error: Content is protected !!