Akbar ka vitt Mantri Kaun tha

Akbar ka vitt Mantri kaun tha टोडरमल या और भी कोई!

अकबर का वित्तमंत्री कौन था?

क्या सिर्फ टोडरमल ही अकबर के काल में वित्तमंत्री थे अथवा और कोई बना? यह एक विचारणीय प्रश्न है और वजनदार भी । क्या अकबर ने सिर्फ टोडरमल को ही वित्तमंत्री के पद पर नियुक्त किया अथवा अन्य योग्य अधिकारियों को भी यह पद दिया । चलिए कुछ नई बातें खंगालते हैं! अपने ज्ञान को सीमित न करें चलिए कुछ और सीखते हैं! akbar ka vitt mantri kaun tha

प्रथम वित्तमंत्री अब्दुल मजीद आसफ

आपको बता दें की अकबर ने सबसे पहले 1560 ईस्वी में अब्दुल मजीद आसफ को अर्थमन्त्री या दीवान या वितमंत्री नियुक्त किया था लेकिन इन्होंने अमीरों को खुश करने के लिए काल्पनिक आँकड़े प्रस्तुत कर दिए जिससे बहुत मुश्किलें खड़ी हो गईं । इन्होंने भूराजस्व के क्षेत्र में कोई नया विचार प्रस्तुत नहीं किया । इस कारण इनकी नौकरी चली गई ।   akbar ka vitt mantri kaun tha

द्वितीय वित्तमंत्री एतमाद खान

1563 ईस्वी में अकबर ने एतमाद खान को अर्थमन्त्री का पद दिया जिसने शेरशाह और इस्लामशाह की सेवाएं पहले से प्राप्त किया था । इसने नए प्रयोग के रूप में शाही भूमि(खालसा भूमि) को जागीर भूमि से प्रथक कर दिया । लेकिन राजस्व निर्धारण के लिए कुछ नया नहीं किया और राजधानी के निकटवर्ती क्षेत्रों के मूल्य के आधार पर भूमि का निर्धारण किया । 1564 ईस्वी में इनको भी बर्खास्त कर दिया गया । akbar ka vitt mantri kaun tha

तृतीय वितमंत्री मुजफ्फर खान तुरबती

1654 ईस्वी में मुजफ्फर खान तुरबती को अकबर ने अर्थमन्त्री(वित्तमंत्री) का पद दिया और इनके सहायक के रूप में टोडरमल को नियुक्त कर दिया । तुरबती ने वास्तविक आँकड़े प्रस्तुत किये ।

इसने साम्राज्य की वास्तविक आय को जानने के लिए दस कननूनगो नियुक्त कर दिया । तुरबती ने ‘जमा हाल नामक एक नवीन लेखा खुलवाया’ ।

आपको यहाँ बता दें की अनुमानित आय को ‘जमा’ कहा जाता था और वास्तविक आय को ‘हाल-ए-हासिल’ कहा जाता था । लेकिन तुरबती की व्यवस्था भी बहुत रंग नहीं लाई ।

चतुर्थ अर्थमंत्री शिहाबुद्दीन अहमद खान

1568 ईस्वी में शिहाबुद्दीन अहमद खान को दीवान नियुक्त किया गया । इन्हीं की एक प्रणाली थी ‘नस्क’ या ‘कनकूत’ प्रणाली । नस्क प्रणाली अनुमान के आधार पर भुराजस्व का निर्धारण करती थी । अहमद खान ने एक प्रकार से ठेकेदारी प्रणाली को जन्म दिया । akbar ka vitt mantri kaun tha

इसके बाद फिर मुजफ्फर खान तुरबती को अर्थमन्त्री नियुक्त किया गया ।

पाँचवा अर्थमन्त्री टोडरमल

1574 ईस्वी में आकबर ने टोडरमल को नियुक्त किया जिन्होंने ‘आइन-ए-दहशाला’ या टोडरमल की व्यवस्था को जन्म दिया । ख्वाजा शाह मांसूर टोडरमल के सहायक थे।

ये अकबर के नवरत्नों में से प्रसिद्ध थे । इनका जन्म उत्तर प्रदेश राज्य के सीतापुर जिले में लहरपुर में हुआ था । बचपन में ही इनके पिता की मृत्यु हो गई थी । akbar ka vitt mantri kaun tha

अपनी आजीवका चलाने के लिए इन्होंने लेखनकार्य शूरु किया। इसके बाद ये शेरशाह सूरी के सेवा में आए । शेरशाह ने इनको रोहतक के किले के निर्माण कार्य के लिए भेजा था ।

जब सुरवंश का अंत हुआ तो ये मुगलों की सेवा शुरू किए और अकबर ने इनको आगरा का प्रभारी नियुक्त किया । आगे चलकर ये अकबर के विश्वासपात्र बन गए । इन्होंने बंगाल के टकसाल का कार्य भी देखा । अब अकबर ने आगे चलकर इनको अपना वित्तमंत्री नियुक्त कर दिया । akbar ka vitt mantri kaun tha

जब इनकी ख्याति दिन पर दिन बढ़ती गई । इन्होंने भागवत पुराण का अनुवाद किया था । आपको बता दें की इनकी सबसे ज्यादा प्रसिद्धि अकबर राजस्व व्यवस्था को मजबूत करने में हुई थी । यहीं से इनको सफलता ऐसी शोर मचाई की इनका नाम अकबर के नवरत्नों में शुमार हो गया । akbar ka vitt mantri kaun tha

साथियों आज आपने इस लेखे के माध्यम से जाना की अकबर के वित्तमंत्री कौन थे । अकबर ने अपने राज्य के राजस्वव्यवस्था को बनाए रखने के लिए समय समय पर कई वित्तमंत्रियों को नियुक्त किया जिसमें टोडरमल विशेष थे ।

प्रश्न:-सबसे पहले आकबर ने अर्थमंत्री का पद किसको दिया था?

उत्तर:-अब्दुल मजीद आसफ को 1560 ईस्वी में दिया था ।

प्रश्न:-सबसे पहले शाही भूमि को जागीर भूमि से पृथक किसने किया था?

उत्तर:-1563 ईस्वी में नियुक्त हुए एतमाद खान ने ।

प्रश्न:-अकबर ने 1654 ईस्वी में टोडरमल को किसका सहायक बनाया?

उत्तर:-मुजफ्फर खान तुरबती को ।

प्रश्न:-टोडरमल को वित्तमंत्री का पद कब मिला था?

उत्तर:-1574-80 ईस्वी में अकबर ने टोडरमल को वित्तमंत्री का पद दिया था ।

प्रश्न:-आइन-ए-दहशाला पद्धति और किस नाम से जानी जाती थी?

उत्तर:-टोडरमल व्यवस्था के नाम से जानी जाती थी  ।

प्रश्न:-टोडरमल का जन्म कहाँ हुआ था?

उत्तर:-टोडरमल का जन्म उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के लहर में हुआ था ।

प्रश्न:-टोडरमल सबसे पहले किसकी सेवा में कार्य किए?

उत्तर:-टोडरमल सबसे पहले शेरशाह सूरी के सेवा में थे ।

प्रश्न:-कानूनगो की नियुक्ति किस अर्थमन्त्री ने किया था?

उत्तर:- मुजफ्फर खान तुरबती

प्रश्न:-साम्राज्य की वास्तविक आय को क्या कहा जाता था? उत्तर:-जमा-हाल-हासिल कहा जाता था ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि akbar ka vitt mantri kaun tha । मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। akbar ka vitt mantri kaun tha

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ  क्षमा  कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो  जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे।  akbar ka vitt mantri kaun tha

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । akbar ka vitt mantri kaun tha

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! akbar ka vitt mantri kaun tha

Leave a Comment

error: Content is protected !!