Bank me naukri kaise Paye
नमस्कार साथियों!
इम्पॉर्टन्टज्ञान के इस सीरीज में आप सभी का स्वागत है। हम अपने वादे के मुताबिक अपने ज्ञान की बातें दिल से शेयर करते हैं। आज हम फिर एक नए लेख के साथ आप लोगों के सामने उपस्थित हुए हैं। इस लेख में हम जिक्र करेंगे की हम बैंक की नौकरी कैसे पाएं चाहें वो बैंक सरकारी हो या प्राइवेट। आज के दौर में दोनों ही अपने आप में महत्वपूर्ण है। Bank me Naukri kaise Paye
बस अंतर है तो एक प्रतियोगिता का। जहाँ सरकारी बैंको में जॉब पाने के लिए प्रतियोगिता परीक्षा पास करना होता है वहीं प्राइवेट जॉब में प्रतियोगिता परीक्षा ना के बराबर होता है बल्कि आपके अनुभव और इंटरव्यू के द्वारा सिलेक्शन हो जाता है।
मित्रों बैंक की नौकरी का अपना एक अलग महत्व होता है। इसमें जॉब मिलने के बाद कैंडिडेट्स को मान सम्मान के अलावा अनेकों सुविधाएं और सैलरी भी अच्छी खासी मिलती है। लोग आपको सम्मान की दृष्टि से देखते हैं।लेकिन क्या बैंक की जॉब पाना आसान होता है? नहीं आसान तो नहीं होता लेकिन मुश्किल भी नहीं होता है। बस जरुरत है तो एक प्रैक्टिस और अच्छी तैयारी की।
आपकी एकेडेमिक पढाई थोड़ी अच्छी और अगर बैंकिंग की तैयारी पुरे शिद्दत के साथ कर लेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी। बैंकिग की तैयारी के लिए आप जितना प्रेजेंट ऑफ़ माइंड और प्रैक्टिस रखेंगे तो सफलता उतनी ही जल्दी मिलेगी। क्योंकि इसमें मैथ और रीज़निंग थोड़ा कठिन आता है और समय भी कम रहता है अतः सवालों को हल करने के लिए प्रेजेंट ऑफ़ माइंड चाहिए और साथ ही साथ थोड़ा ट्रिक की भी अच्छी प्रैक्टिस करना पड़ेगा। Bank me Naukri kaise Paye
इस लेख में हम आपको बताएँगे की आप को आपको किन किन बातों क्या ध्यान रखना चाहिए,क्या योग्यता होनी चाहिए,कैसे तैयारी करेंगे और कैसे अप्लाई करना है। Bank me Naukri kaise Paye
बैंक में नौकरी पाने के लिए कुछ जरुरी बातों का भी ध्यान रखें जैसे-आप किस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं और कौनसी परीक्षा आपको पास करना है और और कितने बार आप प्रयास कर पाएंगे, परीक्षा कैसे होगी? Bank me Naukri kaise Paye
प्राइवेट बैंक में नौकरी कैसे पाएं?
प्राइवेट बैंक में दो तरह की नौकरी होती है एक तो मार्केटिंग में और दूसरी ऑपरेशन में। जिस को जो पसंद होता है वो उस पोस्ट के लिए अप्लाई करता है। कुछ लोग मार्केटिंग जॉब पसंद करते हैं और कुछ लोग ऑफिसियल जॉब पसंद करते हैं। अगर आपको मार्केटिंग जॉब करना है तो आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और कुछ अनुभव। हालाँकि आप इनिशियल पोस्ट के लिए जाते हैं तो सिर्फ ग्रेजुएशन की डिग्री ही मांगते हैं चाहें आपका पर्सेंटेज कुछ भी हो।Bank me Naukri kaise Paye
लेकिन सरकारी बैंक के अपेक्षा प्राइवेट बैंक में नौकरी पाना आसान है आपको कम्पटीशन की तैयारी नहीं करनी पड़ेगी। लेकिन अगर आपका पढ़ने में मन लगता है तो आप सरकारी नौकरी की ही तैयारी करें। Bank me Naukri kaise Paye
मार्केटिंग जॉब
मार्केटिंग जॉब के लिए कुछ टारगेट निर्धारित किया जाता है। इसका वर्क प्रोफाइल सेल्स का होता है और आपको सेविंग अकाउंट और कर्रेंट अकाउंट ओपन करवाना होता है और इसके अलावा लोनिंग,डीमैट अकाउंट आदि जैसे वर्क करने होते हैं। हालाँकि अगर मारकेट में आपकी पकड़ अच्छी है तो आप को ये जॉब जरूर करना चाहिए। बस सेल करने की कला होनी चाहिए। इसमें ग्रोथ अच्छी होती है और सैलरी भी अच्छी खासी मिलती है। अगर आपने टारगेट से ज्यादा काम कर लिया तो प्रमोशन भी जल्दी होता है।
ऑफिसियल जॉब
ऑफिसियल जॉब पाने के लिए भी आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री और कंप्यूटर की अच्छी नॉलेज चाहिए होता है। और रही बात अनुभव की तो ये पोस्ट और बैंक के ऊपर depend करता है की उसकी क्या requirement है। जेनेरली छोटे पोस्ट के लिए सिर्फ ग्रेजुएशन की डिग्री और कंप्यूटर की नॉलेज चाहिए होता है। ऑफिसियल जॉब में सिटिंग टाइम ज्यादा होता है और थोड़ा प्रेसर भी रहता है। Bank me Naukri kaise Paye
इसकी vacancy समय समय से निकलती रहती है और आप डायरेक्ट बैंक के साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं या फिर बहुत साडी टॉप लेवल की जॉब वेबसाइट है आप वहां पर जाकर नियमित चेक करे या उनकी साइट पर लॉगिन कर लें जिससे कोई भी जॉब vacancy आएगा तो आपको पहले ही नोटिफिकेशन मिल जायेगा।
सरकारी बैंक में नौकरी कैसे पाएं?
सरकारी बैंक में नौकरी पाने के लिए आप लोगों को अपने स्टूडेंट लाइफ में एक अच्छी प्लानिंग करनी पड़ेगी,प्रैक्टिस करना पड़ेगा और अपने दिमागी कसरत को बढ़ाना पड़ेगा इसके अलावा बहुत धैर्य की जरुरत पड़ेगी और हार्ड स्टडी के साथ साथ स्मार्ट स्टडी भी करनी पड़ेगी और उस पर नियमित काम करना पड़ेगा।जैसे-
- आप अपने लिए कौनसा पोस्ट पाने के लिए तयारी करना चाहते हैं। इसके अनुसार अपनी एक बेहतरीन स्ट्रेटेजी बनायें। इसका सही तरीके से पालन करें।
- इसके बाद सम्पूर्ण सिलेबस और पिछले वर्ष के हर साल के पेपर का गहराई से अध्ययन करें और उसको प्रैक्टिस करें।
- अपनी क्षमताओं का आंकलन करते हुए की आप स्वयं तैयारी कर सकते हैं या आपको किसी कोचिंग की जरूरत पड़ेगी इस बात के लिए समझ कर निश्चय करलें और फिर आप तयारी में जुट जाएँ।
- इस तरह की परीक्षा की तैयारी के लिए धैर्य की बहुत ज्यादा जरूरत है।आपको बाहरी हर तरह के आकर्षण से दूर रहकर अपनी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए तन,मन और धन के साथ पूरी शिद्द्त से लग जाएँ जरूर सफल होंगे।
- अपने मन और स्वास्थय का पूरा ध्यान दें क्योंकि ये दोनों आपके हथियार ही नहीं पूरा का पूरा ब्रह्मास्त्र है जो आपको आपके सफलता के करीब ले कर जायेगा। Bank me Naukri kaise Paye
- कर्म के साथ साथ स्मार्ट स्टडी पर भी ध्यान दें। बैंक के एग्जाम में समय कम और प्रश्न ज्यादा होते हैं और वो भी हल करने वाले,जिसमें समय की ज्यादा जरूरत होती है। इसके अलावा नेगेटिव मार्किंग भी होता है। अतः सही ट्रिक और प्रैक्टिस नहीं रहेगा तो एग्जाम क्वालीफाई करना मुश्किल हो जायेगा। Bank me Naukri kaise Paye
- इसके अलावा अपना तर्क बुद्धि ज्यादा से ज्यादा स्ट्रांग करें और फ्रेश माइंड रखे।
इसे भी पढ़ें
योग्यता क्या होनी चाहिए?
सरकारी नौकरी बैंक में पाने के लिए कम से कम उम्मीदवार को स्नातक पास होना चाहिए और रही बात परसेंटेज की तो इसकी बहुत ज्यादा डिमांड नहीं है। इसके आलावा कंप्यूटर की भी अच्छी नॉलेज होना चाहिए। इसके अलावा आप उच्च पद पाना चाहते हैं जैसे आईटी से जुड़े पद के लिए बी.इ./बी.टेक। Bank me Naukri kaise Paye
इसके बाद आपको IBPS यानि इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन में एक एग्जाम होता है जिसका नाम है CWE यानि
Common written examination इसको पास करना जरुरी होता है। CWE का एग्जाम तीन भागों में होता है:-
१)Preliminary Exam
२)Main Exam
३)Interview
लेकिन जरुरी नहीं है की हर बैंक में Interview हो ही। ये उस बैंक के requirement के ऊपर निर्भर करता है।
बैंकिंग के लिए कुछ पद निर्धारित किये गए हैं जिसके लिए उम्मीदवार अपने योग्यता और चॉइस के हिसाब से अप्लाई कर सकता है।
- जूनियर एसोसिएट
- प्रोबेशनरी ऑफिसर
- स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर
- असिस्टेंट फॉर PWD
- क्लेरिकल कैडर अंडर स्पोर्ट्स कोटा
- सेकंड डिवीज़न क्लर्क,कंप्यूटर प्रोग्रम्मेर
- फोरेक्स अफसर एंड इंटीग्रेटेड ट्रेसरी ऑफिसर
- ब्रांच हेड एंड असिस्टेंट मैनेजर
- चीफ इनफार्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर(CISO), साइबर सिक्योरिटी ऑफिसर(CSO).
- RTI Consultant,एकाउंटिंग कंसलटेंट
- ऍफ़ ऐल सी सी (FLCC)
- सिक्योरिटी अफसर
- ऑफिसर,क्लर्क,असिस्टेंट
बैंकिंग जॉब कैसे सर्च करें?
बैंक जॉब पाने के लिए इंडिया के टॉप वेबसाइट को नियमित खंगालना शुरू करिये जिससे आपको फायदा हो। naukri.com, fresher live, sarkari result, freejobsalert जैसे वेबसाइट पर अपना ईमेल और सेल No. रजिस्टर कर दीजिये जिससे आपके पास नियमित नोटिफिकेशन आती रहे और आपको पहले ही जानकारी मिलती रहे। Bank me Naukri kaise Paye
इसके अलावा आप www.ibps.com पर रेगुलर विजिट करके चेक करते रहें। Bank me Naukri kaise Paye
FAQ
प्रश्न:- Bank PO की जॉब के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
उत्तर:-बैंक PO की जॉब के लिए उम्मीदवार को स्नातकपास होना चाहिए।
प्रश्न:-क्या बैंक के एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होता है क्या?
उत्तर:-Yes, बैंक के एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होता है।