What is Darbar move in Jammu and Kashmir in Hindi

What is Darbar move in Jammu and Kashmir in Hindi

प्रधान मंत्री मोदी जी का एतिहासिक फैसला । जम्मू & कश्मीर में चल रही 149 साल पुरानी प्रथा को खत्म करने का आदेश दिया और साथ ही अफसरों को आवास खाली करने का भी आदेश दिया है। What is Darbar move in Jammu and Kashmir in Hindi

चलिए जानते हैं की क्या है दरबार मूव प्रथा और इसकी शुरुवात कबसे हुई थी?

दरबार मूव प्रथा क्या है?

आपको बता दें की जैसे ही प्रकृति में परिवर्तन होता है, मौसम बदलने के साथ ही प्रत्येक छः महीने में जम्मू कश्मीर में दरबार मूव प्रथा सक्रिय हो जाती है । ताबड़तोड़ जम्मू कश्मीर में राजधानी परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है । जम्मू कश्मीर के श्री नगर में राजधानी मई से लेकर अक्टूबर तक रहता है और जम्मू में नवंबर से अप्रैल तक रहता है । अतः छः-छः महीने राजधानी विद्यमान रहता है । What is Darbar move in Jammu and Kashmir in Hindi

जब राजधानी बदला जाता है तो इस समय आवश्यक चीजें जैसे- कार्यालय, सिविल सचिवालय आदि को भी जम्मू से श्री नगर और श्री से जम्मू शिफ्ट किया जाता है । जब राजधानी शिफ्ट होता है तो इसी को ‘दरबार मूव प्रथा कहा जाता है। What is Darbar move in Jammu and Kashmir in Hindi

दरबार मूव प्रथा शुरू कब हुआ था?

दरबार मूव प्रथा की शुरुवात 1872 ईस्वी में डोगरा शासक गुलाब सिंह ने किया था । गुलाब सिंह महाराजा हरी सिंह के पूर्वज थे । हरी सिंह के समय में ही जम्मू कश्मीर भारत का एक अंग बन चुका था ।

दरबार मूव प्रथा क्यों होता है?

आपको बता दें की इसके दो मुख्य कारण है-एक तो विपरीत पर्यावरण & परिस्थियाँ और दूसरा कारण है कर्मचारियों का निरंतर दबाव ।

परिस्थितियों में गर्मी और ठंडे मौसम का कारण है जबकि कर्मचारियों के दबाव को लें तो इसमें बहुत सारे कर्मचारी जम्मू के होते हैं जिन्हें श्रीनगर जाना पड़ता है और इसी तरह बहुत से कर्मचारी श्रीनगर के होते हैं जिन्हें जम्मू जाना पड़ता है । अतः होमसिकनेस की समस्या भी होती है।

अतः राजधानी परिवर्तन की यह प्रक्रिया जटिल भी और खर्चीली भी है । श्रीनगर की असहनीय ठंडी और जम्मू की तपिश को देखते हुए डोगरा के गुलाब सिंह ने इस प्रथा को अंजाम दिया था । तब से यह प्रथा अपने अस्तित्व में है । अतः श्रीनगर से जम्मू और जम्मू से श्रीनगर राजधानी परिवर्तन को ही दरबार मूव कहा जाता है । What is Darbar move in Jammu and Kashmir in Hindi

दरबार मूव प्रथा में कितना खर्च होता है?

आपको बता दें की एक बार राजधानी बदलने में लगभग 200 करोड़ रुपये का खर्चा आता है । अतः राजधानी परिवर्तन की इस प्रक्रिया को बंद करने पर 200 करोड़ का बचत हो जाएगा । इस फैसले से अब जम्मू और श्रीनगर दोनों ही स्थानों पर सामान्य रूप से सरकारी ऑफिस काम करेंगे ।

जम्मू को स्थायी राजधानी बनाने की मांग

आधिकारिक तौर पर जम्मू को स्थायी राजधानी बनाने की मांग की गई है क्योंकि जम्मू में औसतन मौसम का मूड होता है । गर्मी के दिनों में बहुत ज्यादा तपिश नहीं होती है । लेकिन राजनीतिक रुख को देखा जाए तो ये संभव नहीं हो पाया क्योंकि कश्मीर घाटी में गलत संदेश जाने संभावना है । What is Darbar move in Jammu and Kashmir in Hindi

What is Darbar move in Jammu and Kashmir in Hindi

प्रश्न:-दरबार मूव प्रथा क्या है?

उत्तर:-श्रीनगर से जम्मू और जम्मू से श्रीनगर राजधानी शिफ्ट करने को ही दरबार मूव प्रथा कहते हैं ।

प्रश्न:-क्यों होता है दरबार मूव प्रथा?

उत्तर:-श्रीनगर की असहनीय ठंडी और जम्मू की तपिश को देखते हुए डोगरा के गुलाब सिंह ने इस प्रथा को अंजाम दिया था । तब से यह प्रथा अपने अस्तित्व में है ।

प्रश्न:-किसने शुरू किया दरबार मूव प्रथा को?

उत्तर:-डोगरा के गुलाब सिंह ने इस प्रथा की शुरुवात की थी ।

प्रश्न:-दरबार मूव प्रथा की शुरुवात कब हुई थी?

उत्तर:-दरबार मूव प्रथा लगभग 1872 ईस्वी में हुई थी ।

प्रश्न:-दरबार मूव प्रथा को समाप्त करने से कितने रुपये का बचत होने की संभावना है?

उत्तर:-दरबार मूव प्रथा के खत्म होने से लगभग 200 करोड़ रुपये के बचत की संभावना है ।

प्रश्न:-किसको स्थायी राजधनी बनाने की मांग की गई है?

उत्तर:-जम्मू को स्थायी राजधानी बनाने की मांग की गई है ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि What is Darbar move in Jammu and Kashmir in Hindi। मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। What is Darbar move in Jammu and Kashmir in Hindi

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । What is Darbar move in Jammu and Kashmir in Hindi

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! What is Darbar move in Jammu and Kashmir in Hindi-What is Darbar move in Jammu and Kashmir in Hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!