Anchor Ads kya hai

Anchor Ads kya hai19 July से क्रांतिकारी परिवर्तन एडसेन्स में

नमस्कार साथियों!

गूगल एडसेंस की एक अनूठी पहल सभी ब्लॉगर भाइयों के लिए । अब तक का नया अपडेट जिससे वेबसाईट से अर्निंग करने वालों के चेहरे पर एक खूबसूरत मुस्कान देगी । हाँ साथियों 19 जुलाई से गूगल “Wide Screen Anchor Ads” की सुविधा प्रदान करेगा । इससे google AdSense Earning में काफी इजाफा होगा ।

अगर आपने अपने वेबसाईट पर AdSense लिया है तो आप सभी के AdSense स्क्रीन पर कुछ इस तरह का Notification आया होगा या आपके पास एक मेल भी आया होगा ।

Anchor Ads kya hai?

यहाँ जानते हैं की Anchor Add क्या होता है । यह एक तरह का Sticky Add होता है । जब हम पेज को स्क्रॉल करते हुए ऊपर नीचे करते हैं फिर भी स्टिक रहता है । यह एंकर विज्ञापन सभी पब्लिशर के राय मशविरा से ही गूगल शुरू करने जा रहा है । सभी का कुछ अनुभवों से मानना है की एंकर विज्ञापन व्यापक स्क्रीन पर अच्छा प्रदर्शन करेगा । इस तरह का add मोबाईल में पहले से उपलब्ध था लेकिन अब डेस्कटॉप में भी इस तरह की सुविधा मिल जाएगी 19 जुलाई 2021 से । गूगल द्वारा यह एक बेहतरीन पहल है जिससे AdSense Earning बढ़ोत्तरी होने की पूरी संभावना है । Anchor Ads kya hai

यह Anchor ads मोबाईल स्क्रीन में टॉप में दिखने वाला dismissible ads है । यह मुख्य रूप से अब तक मोबाईल में ही शो होता है लेकिन डेस्कटॉप में नहीं होता है । इसके कारण साइट का मोबाईल मेनू छुप जाता है और इसके लिए यूजर को सबसे पहले ad को हाइड करना पड़ता है । अपनी सुविधा अनुसार इसको ब्लॉगर मोबाईल के टॉप या बाटम में लगाते हैं । Anchor Ads kya hai

अब डेस्कटॉप में कैसा दिखेगा ये अब तो 19 जुलाई के बाद ऑन होगा तभी मालूम चल पाएगा । आप इसको कैसे Enable करेंगे इसके लिए हम आप लोगों को कुछ स्टेप बता रहे हैं जिसको आप फॉलो करें ।

First Step:-सबसे पहले आप अपने google AdSense Account में Sign In करें ।

Second Step:-आपको left साइड में ‘Ads’ का ऑप्शन दिखाई देगा । उस पर आप क्लिक करें ।

Third Step:-इसके बाद आप Edit Ad बटन पर क्लिक करें-पेंसिल आइकॉन पर ।

Forth Step:-इसके बाद आप विज्ञापन प्रारूप पर क्लिक कर दें इसके बाद आप विज्ञापन सेटिंग सर्च करें ।

fifth Step:-इसके बाद आप Toggle Anchor विज्ञापन इनैबल करने के लिए स्विच करें ।

Six Step:-इसके बाद आप Apply For साइट बटन पर क्लिक करें । इस तरह आपने देखा की कितना आसानी से आपका काम हो गया । Anchor Ads kya hai

FAQs -What is Anchor Ads?

प्रश्न:-What is Anchor Ads?

उत्तर:-यह एक तरह का Sticky Ads होता है जो मोबाईल में टॉप में या बॉटम में ब्लॉगर अपने सुविधा अनुसार लगाते हैं। अब आप इसको डेस्कटॉप में भी ऑन कर पाएंगे ।

प्रश्न:-Anchor Ads विशेष तौर पर किस डिवाइस के लिए वाइडर स्क्रीन के रूप में ऑन हो रहा है ।

उत्तर:-यह सुविधा डेस्कटॉप के लिए होने जा रहा है।

प्रश्न:- Anchor Ads किस तारीख से ऑन होगा?

उत्तर:-यह सुविधा 19 जुलाई 2021 से शुरू होने जा रहा है ।

प्रश्न:- Anchor Ads से क्या फायदा है?

उत्तर:-Anchor Ads से एडसेन्स अरनिंग में बढ़ोत्तरी होगा और यह बड़े स्क्रीन पर और अच्छा दिखेगा । Anchor Ads kya hai

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि What is Anchor Ads? मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। Anchor Ads kya hai

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Anchor Ads kya hai

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Anchor Ads kya hai

 हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Anchor Ads kya hai

Leave a Comment

error: Content is protected !!