वाह वाह! आरआरबी की बेजोड़ हैंडसम तनख्वाह?RRB Group D Salary in Hindi 2022 जानें स्टेप बाइ स्टेप पूरी जानकारी

RRB Group D Salary in Hindi-वाह! क्या आज का टॉपिक है? तनख्वाह जो हर एक इम्प्लॉइ के लिए लुभावना होता है । हर व्यक्ति जो जॉब करता है वो जानना चाहता है की आखिर मैं जो भी नौकरी पाने वाला हूँ आखिर में उसकी सैलरी कितनी होती है । लेकिन साथ ही जॉब सिक्युरिटी भी हर वो विद्यार्थी चाहता है जो तैयारी में लगा है ।

RRB Group D Salary-तो साथियों आज का हमारा विषय ही इसी टॉपिक पर है की RRB Group D Salary कितनी होती है और इसके अलावा क्या क्या फायदे हैं । RRB(RRC) Group D Salary Perks and Allowance & RRB Group D House Rent Allowance कितना है । आप लोग इस लेख को जरूर पढ़ें अंत तक ताकि हर पैरा मीटर पर आप क्लियर रहें ।

RRB Group D Salary in Hindi

RRB Group D Salary in Hindi

RRB Group D Salary in Hindi:-आपको बताते चलें की आरआरबी ने सभी पदों के लिए एंट्री लेवल पर ग्रेड पे का निर्धारण किया है जिसका बेसिक पे 18000/- हर महीने होता है । इसके अलावा महंगाई भत्ता, House rent allowance & अन्य हैंडसम् सुविधा उपलब्ध होती है । कुल लगभग 22,500-25,380 प्रत्येक महीने आपको वेतन मिलता है। हम यहाँ पर RRB Group D पदों के वेतन को Pay Band और Pay-Scale के आधार पर देख सकते है। ये सब सुविधाएं इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को मिलती है, आप नीचे के टेबल को ध्यान से अवलोकन करें जिससे आपको ज्यादा क्लियर हो जाएगा ।

Pay ScalePay Band
PB-1Rs. 15,600-60,600
PB-2Rs. 29,900-1,04,400
PB-3Rs. 29,900-1,04,400
PB-3Rs. 46,800-1,17,300
PB-5Rs.1,12,200-2,01,000

RRB(RRC) Group D Salary Perks and Allowance

RRB Group D Salary in Hindi 2022:-यहाँ पर हम आपको बताने वाले हैं की RRB(RRC) Group D एक सरकारी नौकरी है जिसमें सुविधाओं की भरमार तो है ही साथ ही मान सम्मान भी है जिसका फायदा हर वो इम्प्लॉइ उठा सकता है जिसको ये जॉब मिली है इसमें कोई शक नहीं है आप नीचे का विवरण एक बार जरूर देखें-

  • HRA (House Rent Allowance).
  • DA (Dearness Allowance): 28%.
  • Daily Allowance.
  • Allowance for Transport.
  • For Night Duty Allowance.
  • Mileage allowance of running beyond 8 km.
  • Compensation for holidays.
  • Conveyance allowance for railway doctors only.
  • Allowance for overtime.
  • (Tribal/Scheduled Area) Allowances.
  • RRB Group D House Rent Allowance

वाह वाह ! क्या बात है? आरआरबी ग्रुप D के माध्यम से दिया जाने वाला House Rent Allowance & Basic pay आपके सिटी और लोकेशन पर ही निर्भर करता है जिसका फायदा आप आसानी से उठा सकते हैं- आप नीचे का विवरण जरूर चेक करें ।

Rajasthan LSA Pashudhan Sahayk Bharti 2021

Posts in Railway Group D

  • Mechanical: Assistant Workshop, Assistant Loco Shed (Diesel), Assistant C&W (Carriage and Wagon), Track Maintainer Grade IV
  • Engineering: Assistant Bridge, Assistant Operations, Assistant Track Machine, Assistant Works, Assistant Works (Workshop)
  • Electrical: Assistant Loco Shed, Assistant TL & AC (Workshop), Assistant TL & AC (Train Lights & AC), Assistant TRD (Traction Distribution)
  • Stores: Assistant Depot
  • Signal & Telecommunication: Assistant Signal & Telecom
  • Traffic: Assistant Pointsman
  • Medical: Hospital Assistant

आरआरबी ग्रुप डी से ग्रुप सी में प्रमोशन कैसे मिलता है?

RRB Group D Salary in Hindi:-साथियों जब आपका चयन ग्रुप सी में होता है तो 3 वर्ष की अवधि पूरा करने के बाद ही आप ग्रुप से के प्रमोशन के लिए पात्र हो जाते हैं । लेकिन इसके लिए लिखित परीक्षा में 85 अंक और सर्विस रिकॉर्ड में 15 अंक का होना जरूरी होता है । इसके लिए रेलवे दो ग्रुप विभाजित करती है । ग्रुप ‘A’ में अंग्रेजी भाषा और ग्रुप ‘B’ में अंकगणित का ज्ञान आप से लेती है । इसके अलावा रेलवे से संबंधित सामान्य ज्ञान होता है ।

Rajasthan librarian bharti2021

तो आज आपने इस लेख में देखा की कितनी हैंड्सम सैलरी और अन्य सुविधाएं आरआरबी अपने प्यारे इम्प्लॉइ को देती है जिसका फायदा वो आसानी से ले सकते हैं । अतः यहाँ पर आपको एक तो सेंट्रल गवर्नमेंट की जॉब मिलती है साथ ही आपको जॉब सिक्युरिटी भी दी जाती है । दोस्तों आपको मान-सम्मान जो मिलता है वो अलग ।

आरआरबी ग्रुप डी जॉब प्रोफाइल क्या होती है?

RRB Group D Salary in Hindi:-पटरियों के देखभालकर्ता या सहायक के रूप में कार्य करेंगे। आपके कार्य में मुख्य रूप से रेलवे कोच, पटरियों, डिपार्टमेंट, स्टोर इत्यादि का रखरखाव शामिल होगा।  इसके अलावा आपको लोकोमोटिव की देखभाल जैसे कार्य भी आपको मिल सकता है ।

तो आप लोग जरूर जॉइन करें और आरआरबी की सेवा करें ।

Rajasthan Roadways Bharti
Hindustan Unilever Bharti 2021

प्रश्न:-आरआर बी ग्रुप डी में सैलरी कितनी मिलती है?

उत्तर:- आरआर बी ग्रुप डी में सैलरी बेसिक पे 18000/-pm & अन्य भत्तों के साथ यह 22,500-25,380 रूपए प्रतिमाह तक जा सकती है।

प्रश्न:-आरआर बी का पूरा नाम क्या है?

उत्तर:-साथियों आरआर बी का पूरा नाम रेलवे भर्ती बोर्ड होता है ।

प्रश्न:-आरआर बी ग्रुप सी से ग्रुप डी में प्रमोशन कैसे होता है?

उत्तर:- इसके लिए विभाग इग्ज़ैम लेती है जिसका विवरण हमने उपर दिया है ।  

प्रश्न:-रेलवे ग्रुप डी में कितनी लंबाई मांगते हैं?

उत्तर:- दो मिनट में 100 मीटर की दूरी हेतु 35 किलो वजन उठाने में सक्षम होंना चाहिए और मौके पर ही 05 मिनट 40 सेकेंड में ही 1000 मीटर की दूरी के लिए दौड़ने की क्षमता होनी चाहिए ।

RRB Group D Salary in Hindi:–आज आपने क्या जाना? आज हम इस लेख में बताने का प्रयास किया है की RRB Group D Salary in Hindi कितना होता है?

Important Gyan: शायद आप लोगों को अपने उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर मिल गया होगा लेकिन अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे।

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं ।

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! BPSC Syllabus in Hindi 2022-How to Download

Leave a Comment

error: Content is protected !!