सैलरी के अलावा और क्या क्या लाभांश मिलता है? RRB Group C Salary in Hindi-2022-जानें विस्तार से

RRB Group C Salary: साथियों रेलवे विभाग में ग्रुप सी में विभिन्न पदों के लिए प्रत्येक वर्ष भारतियों का आयोजन करता है। हर वो विद्यार्थी की हमेशा ख्वाहिश होती है की वो अपना स्नातक की परीक्षा पास करने के बाद सरकारी विभाग में सिक्योर जॉब करे । आपको बताते चलें की RRB Group C Salary एक वाकई सिक्योर जॉब है जहाँ आप अपने को सुरक्षित महसूस करके अपने कार्य क्षमता को आगे बढ़ा सकते हैं ।

RRB Group C Salary

RRB Group C Salary: लेकिन यहाँ पर जॉब के साथ ही साथ अभ्यर्थी ये भी जानना चाहता है की मैं जहाँ पर जॉब करने जा रहा हूँ वहां सैलरी सिस्टम क्या है और कितना सैलरी मिलता है साथ ही और भी क्या क्या सुविधाएँ विभाग देता है । हर वो विद्यार्थी अपने सुखमय जीवन की कामना करते हुए दिन रात एक करके अध्यन करता है और एग्जाम उत्तीर्ण करता है । अतः साथियों RRB Group C Salary के बारे में विस्तार से जानें और इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें ।

Rajasthan LSA Pashudhan Sahayk Bharti 2021

RRB Group C Salary- Group Wise Basic Pay

RRB Group C Salary: -आप नीचे के टेबल का ध्यान से अवलोकन करें और इसमें RRB Group C Salary से सम्बंधित स्केल, पे रेंज, ग्रेड और एंट्री लेवल पे ग्रेड चेक कर सकते हैं। हमने निचे के टेबल में RRB Group C Salary से सम्बंधित पूरा विवरण दे दिया जिससे आप लोगों को सुविधा होगी ।

Rajasthan librarian bharti2021

ScalePay RangeGrade PayEntry Level Pay Grade
PB-I15600-60600540021000
570023190
600025380
720029730
840034080
PB-II29900-1044001260040500
1380051420
1440054450
1620063000

RRB Group C in Hand Salary and Allowance

आप नीचे के टेबल का एक बार ध्यान से अवलोकन करें जिससे पदवार इस बात का ज्ञान हो जाए की इन हैंड सैलरी कितनी आती है ।

Rajasthan Roadways Bharti
Hindustan Unilever Bharti 2021

RRB Group C Posts and In-Hand Salary per month
PostsIn-Hand Salary (Approx.)
TechnicianRs.30,000
Junior EngineerRs.36,000/-
Senior EngineerRs.75,082/-
Assistant Divisional EngineerRs.58,000/-
Upper Division ClerkRs.42,000/-
Commercial ClerkRs.17,000
Assistant Mechanical EngineerRs.71,000
Loco PilotRs.55,000

RRB C Group Salary- Allowance and Perks

RRB Group C Salary in Hindi-इसके अलावा आप लोगों को कुछ Allowance, group c technician salary, and Perks आदि भी विभाग नियमानुसार प्रदान करता रहता है जिसका लाभ हर सिलेक्टेड अभ्यर्थी उठा सकता है ।

  1. Dearness Allowance (DA)
  2. HRA (House Rent Allowance)
  3. Transport Allowance (TPA)
  4. Night Duty Allowance
  5. OTA (Over Time Allowance)
  6. Fixed Conveyance Allowance

रेलवे ग्रुप सी के लिए उम्र सीमा क्या होनी चाहिए?

RRB Group C Salary-रेलवे ग्रुप सी में भर्ती हेतु उम्र सीमा अभ्यर्थी के लिए १८ से २५ वर्ष निर्धारित किया गया है । वैसे अरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी सरकार प्रदान की गयी नियमों का पालन कर सकते हैं । इसके बारे में विशेष जानकारी इसके ओफिसियल नोटिफिकेशन में मिल जायेगा । RRB Group C Salary के लिए आप इस लेख को ध्यान से पढ़ें ।

रेलवे ग्रुप सी के लिए आवेदन कैसे करते हैं?

RRB Group C Salary-जब भी विभाग आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ करता है तो आप इसके ओफिसियल वेबसाइट पर विजिट करके इस पद से सम्बंधित अधिसूचना देख सकते हैं और समय सीमा के अंदर ही आवेदन कर सकते हैं । हर वर्ष विभाग रेलवे में विभिन्न पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करती रहती है जिसका ओफिसियल अधिसूचना जारी होती रहती है । अतः अपनी तयारी जारी रखें । अपनी तयारी में कमी न करें । इस लेख में हमने RRB Group C Salary के बारे में विस्तार से बताया है ।

प्रश्न:- स्टेशन मास्टर की तनख्वाह कितनी होती है?

उत्तर:- एक स्टेशन मास्टर Rs 43,320 and Rs 40,580 के करीब सैलरी पाता है ।

प्रश्न:- RRB Group C Exam में सिलेक्टेड अभ्यर्थी ट्रेनिंग के दौरान कितना सैलरी पाता है?

उत्तर:- ट्रेनिंग के दौरान RRB Group C में चयनित अभ्यर्थी ग्रेड पे के हिसाब से २८००/- पाता है ।

प्रश्न:- RRB में चयनित अभ्यर्थी कोई बांड पर हस्ताक्षर करता है?

उत्तर:- RRB में चयनित अभ्यर्थी 5 years का बांड भरता है ।

RRB Group C Salary:-आज आपने क्या जाना? आज हम इस लेख में बताने का प्रयास किया है की RRB Group C Salary कितना होता है?

Important Gyan: शायद आप लोगों को अपने उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर मिल गया होगा लेकिन अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। RRB Group C Salary

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । RRB Group C Salary

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!RRB Group C Salary

Leave a Comment

error: Content is protected !!