सफलता का मूल मंत्र!Rajasthan Suchna Sahayak Syllabus 2021 in Hindi पीडीएफ़ डाउनलोड करें

Rajasthan Suchna Sahayak Syllabus 2021: साथियों आज इस लेख में हम आपको बताएंगे राजस्थान सूचना सहायक सिलेबस 2021, Rajasthan Suchna Sahayak Syllabus 2021 in Hindi, RSMSSB Information Assistant Syllabus 2021 के बारे में विस्तार से । इसके अलावा आप इसमें जानेंगे Rajasthan Suchna Sahayak exam pattern, Selection Process आदि के बारे में ।

Rajasthan Suchna Sahayak Exam pattern 2021

जो भी उम्मीदवार राजस्थान सूचना सहायक और कनिष्ठ पदों के लिए तैयारी में जुटें हैं उनके तैयारी में और चार चाँद लगाने के लिए हम Rajasthan Suchna Sahayak syllabus, exam pattern, Selection Process आदि के बारे में भरपूर जानकारी लेकर आएं हैं । अगर आप अपनी तैयारी को एक नई दिशा देना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें ।

Rajasthan Suchna Sahayak Syllabus

Rajasthan Information Assistant Vacancy

Name Official Details
Organization body Rajasthan Staff Selection Board, Jaipur
Post Name कनिष्ठ सहायक & सूचना सहायक
Total Post Approx. 588
Application Start Date Coming Soon
Application End Date Coming Soon
Exam Date Notified Soon
Official Notification Coming Soon
Official Website http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in/

Rajasthan Suchna Sahayak Exam pattern 2021

Rajasthan Information Assistant Syllabus विभाग ने पूरे सिलेबस को 4 भागों में बाँटा है | आपको बताते चलें की इनमे सामान्य हिंदी, कानून, संविधान कानून, संविधान सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक, मानसिक क्षमता परीक्षण, मानसिक योग्यता परीक्षण,बुद्धि-परीक्षा तर्क का परीक्षण योग्यता की सामान्य जानकारी आदि टॉपिक से प्रश्न पूछे जाने की पूरी संभावना है|

TopicsQuestionsMarks
Computer7070
General Knowledge2020
Reasoning1010
Total100100

Rajasthan Suchna Sahayak Syllabus 2021 in Hindi

यहाँ पर हम आपको विस्तार से टॉपिक वाइस पूरी जानकारी दे रहे हैं । आप विषयवार इसका पूरे शिद्दत से अध्ययन करें । आपको काफी फायदा मिलेगा । साथ ही हम आपको नीचे के लिंक में पीडीएफ फाइल डाउनलोड करने का ऑप्शन भी दे रहे हैं जिसको आप जरूर डाउनलोड कर लें ।

Bihar Nagar Vikas Bharti 2021

RSMSSB Information Assistant Syllabus 2021:General Study-सामान्य अध्ययन

  • करंट अफेयर्स
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान के बारे में सामान्य ज्ञान
  • राजव्यवस्था
  • राज्य और देश का इतिहास
  • खेल-संबंधी समाचार
  • नवीनतम घटनाएँ
  • हेडलाइंस में व्यक्ति
  • खेल
  • मंत्रियों का नाम
  • बजट

Rajasthan librarian bharti2021

RSMSSB Information Assistant Syllabus 2021:Computer Knowledge-कंप्यूटर ज्ञान

  • कंप्यूटर का इतिहास
  • कंप्यूटर का उपयोग
  • टाइपिंग
  • इंटरनेट उपयोग
  • वेबसाइट सर्फिंग
  • कंप्यूटर की मूल बातें
  • एमएस ऑफिस
  • कंप्यूटर टूल्स

Rajasthan LSA Pashudhan Sahayk Bharti 2021

Rajasthan Suchna Sahayak Syllabus 2021:General English-सामान्य अंग्रेजी

  • पर्यायवाची
  • विलोम
  • पूर्वानुभव
  • पूर्णता और निष्क्रिय ध्वनि
  • वर्तनी परीक्षण
  • स्पोटिंग त्रुटियां
  • मार्ग पूरा करना
  • प्रतिस्थापन
  • वाक्य व्यवस्था
  • परिवर्तन
  • परिवर्तन
  • वाक्यांश और वाक्य
  • वाक्य सुधार
  • पैरा पूर्णता
  • सम्मिलित वाक्य
  • त्रुटि सुधार (रेखांकित भाग)
  • त्रुटि सुधार (बोल्ड में वाक्यांश)
  • रिक्त स्थान भरें

CG Forest Guard Syllabus

How to Prepare

किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है की आप सबसे पहले उस परीक्षा से संबंधित सिलेबस को देखें उस पर मंथन करें । सिलेबस को ध्यान से समझें ताकि हर पैरामीटर आपका क्लियर हो पाए । उसके बाद आप पिछले कुछ साल के प्रश्न पत्र को ध्यान से देखें की कैसे कैसे प्रश्न आते हैं । उन प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें । लेकिन बिना उत्तर देखे । इससे आपको प्रश्न की प्रकृति समझ में आ जाएगी ।

इसके बाद आप बेसिक किताबें खरीदें । उन बेसिक किताबों को बार बार पढ़ें । इसमें एनसीआरटी की किताबें शामिल हैं । इसके अलावा कुछ अड्वान्स लेवल की किताबें खरीदकर पढ़ें ।

लेकिन जो पढ़ें उसको बार बार दोहराएं और उस पर प्रैक्टिस करें और फिर आप देखेंगे की आपके अंदर एक कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ जाएगा ।

FAQs- Rajasthan Suchna Sahayak Syllabus 2021 in Hindi

Q.RSMSSB Bharti 2021 के लिए आवेदन कब से शुरू होगा?

Ans. RSMSSB के लिए राजस्थान सरकार बहुत जल्द ही इसका ऑफिसयल नोटिफिकेसन जारी करने वाला है ।

Q. RSMSSB Selection Process kya hai?

Ans. लिखित परीक्षा, टायपिंग स्पीड, डाक्यमेन्ट वेरीफिकेशन, फाइनल मेरिट लिस्ट

Q. Rajasthan Information Assistant Syllabus हेतु कुल कितने प्रश्न होंगे?

Ans. Rajasthan Information Assistant Syllabus हेतु कुल 100 प्रश्न होंगे और 100 मार्क्स निर्धारित किया गया है ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि Rajasthan Suchna Sahayak Syllabus 2021 in Hindi क्या है और इसके लिए आवेदन कब जारी होगा और और इसमें कितने पद है और इसके लिए क्या योग्यता है और साथ ही इसको कैसे अप्लाइ कर सकते हैं?

मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे।

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!

Leave a Comment

error: Content is protected !!