Best 10 rules for How to make life more happier

How to make life more happier:अपने जीवन को एक नई दिशा देने के लिए जरूरी है इसको तराशना । जब तक आप अपने जीवन को खुशहाल नहीं बनाएंगे आप अपने जीवन में सफल नहीं हो पाएंगे और अगर हो भी गए तो फिर उसका आनंद नहीं ले पाएंगे । हम आप को कुछ यहाँ 10 नियम बता रहें हैं जिसको आप पढ़कर जरूर लाभान्वित होंगे । जीवन की इस लंबी दौड़ में जरूरी है हमेशा अपने को खुश रखना साथ ही उम्दा जिंदगी जीना ।

How to make life more happier

How to make life more happier: तो चलिए बिना देर किए जानते हैं की वो 10 नियम कौन से हैं जिसको जानकर आप खुश और सफल रह सकते हैं। हालांकि जीवन इतना कठोर और लंबा होता है जिसके लिए जितने भी नियम पढ़ें कम ही लगता है लेकिन अगर हम कम नियमों को नियमित लागू करें और उसको हृदय से अमल करें तो सफलता जरूर मिलती है ।

Make life more happier: 10 प्रमुख सूत्र

रचनात्मक योग्यता का विकास:-अपने जीवन को सुंदर और उपयोगी बनाने के लिए जरूरी है की आप अपने जीवन में एक रचनात्मक शक्ति का विकास करें । ये रचनात्मक शक्ति आपको धन-दौलत तो देगा ही साथ ही आपको प्रसिद्धि भी देगा । जो भी आप कला जानते हों उसको पहचानें, समझें और उसके ऊपर काम करें । उसका विकास करें और आगे बढ़ें ।

How to make life more happier:अगर जीवन के किसी मोड पर विपरीत परिस्थित आ जाए और आपका सब कुछ चला जाए तो फिर भी आप इस रचनात्मक कला या योग्यता से अपना एम्पायर खड़ा कर सकते हैं । आप दुखी और निराश नहीं होंगे ।

हमेशा प्रसन्न रहें:- हालांकि ये कहना तो आसान है लेकिन इसको अमल में लाना आसान नहीं है, वैसे मुश्किल भी नहीं हैं । जीवन में हर क्षण इतने मुश्किलें और परेशानियाँ घेरे रहती है की सम्हल जाए वही बड़ी बात है लेकिन जो उसके बावजूद भी मुस्कराए वही तो सिकंदर है और वही विजयी है ।

How to make life more happier:श्री कृष्ण भगवान ने इसी को तप कहा है । जीवन का सबसे बड़ा तप मुस्कराना ही है । आप आदत डालें । समस्याओं पर फोकस कम करें और समाधान निकालें । आप कुछ दिन मुस्करा देंगे तो वो आदत और स्वभाव बन जाएगा । फिर तो आपको कोई रुला भी नहीं पाएगा ।

यहाँ एक बात और जान लें । जब आप मुस्कराएंगे तो आपके अंदर एक रचनात्मक शक्ति और कला का विकास होगा । अंदर की तमाम शक्तियां जागृत होंगी और फिर आपको जीवन के हर क्षेत्र में रास्ते मिलेंगे । दैवीय शक्तियां आप पर मेहरबान होंगी और कोई गृह नक्षत्र आपको परेशान नहीं करेगा ।

संतुलन बनाकर रखें:-जीवन में संतुलन बनाना एक बहुत बड़ी कला है। जीवन अच्छे से वही जीता है जिसके अंदर संतुलन हैं । श्री कृष्ण भगवान ने इसको स्थितप्रज्ञ कहा है । सुख दुख दोनों में अगर आपने संतुलन बना लिया तो फिर जीवन बहुत सरल और व्यवस्थित हो जाएगा ।

How to make life more happier: उतार चढ़ाव तो जिंदगी में लगा ही रहता है । आपको हर क्षण मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और पड़ेगा । समय को समय दें और रिश्तों को प्यार दें । भाई चारा रखें । परेशान न हों । समय बदलता रहता है । सुख दुख जीवन का चक्र है जो हमेशा चलता रहता है । जो जीवन में संतुलन बनाना सीख गया वो कभी आत्महत्या कर नहीं सकता है ।

आशा को कभी नहीं खोंए:-हमेशा आशावादी बनें । कुछ भी हो जाए । लेकिन मेरा विश्वास है की सब ठीक होगा । क्या आप जानते हैं की “किस्मत की एक खास बात होती की वो पलटती जरूर है ।” अतः जो आपके नसीब में है वो आपको जरूर मिलेगा । एकदम आशा मत खोएं आगे बढ़ें ।

समय की कीमत को समझें:-जीवन को खुशहाल और सफल बनाने के लिए जरूरी है की आप समय का सदुपयोग करें और एक व्यवस्थित जीवन को अंजाम दें । अगर आप समय की कीमत समझ गए तो समय आपकी कीमत समझेगा और आप हमेशा शांत रहेंगे । आपका सारा काम सही ढंग से चलेगा ।

अपने कमियों और गलतियों को देखना:-अपने कमियों और गलतियों को देखें, स्वीकार करें और उसको सुधार करें । नई नई चीजें सीखें और आगे बढ़ते जाएं । आपका जीवन बहुत शांत और खुशी से भरपूर हो जाएगा ।

जीने की इच्छा रखना:-हमेशा जीने की इच्छा या जिजीविषा इंसान के अंदर होना चाहिए । जिस इंसान के अंदर ये कला नहीं है वो एक जीते हुए भी मृतक के समान है। वे ही बीज अंकुरित और फलते फूलते हैं जिनके अंदर आकाश को छूने की लालसा होती है चाहें वे रेगिस्तान में हो या कहीं भी । जिन बीजों में ऐसी कला नहीं होती उनको चाहें आप कितना भी पानी दें वे फलेंगे फूलेंगे नहीं । अतः अपने अंदर हमेशा एक नई उम्मीद और स्फूर्ति लेकर आयें । आगे बढ़ें और सफल हों ।

हमेशा सजग रहें:-सजगता बहुत जरूरी है । आप हमेशा सावधान भी रहें । अपने प्रति, परिवार के प्रति और देश समाज के प्रति । क्या सही है या क्या गलत है इसका भरपूर ध्यान रखें । उचित अनुचित का हमेशा विचार रखें। अच्छे बुरे का ध्यान रखने वाले कभी धोखा नहीं खाते ।

आलस्य को त्यागें:-आप न मन से न तन से कभी आलसी न बनें । स्मार्ट वर्क और हार्ड वर्क करने वाले कभी परेशान नहीं होते और न कभी हारते हैं । उनके जीवन से हमेशा दुख कोसों दूर रहता है । जो मेहनत का साथ नहीं छोड़ते किस्मत उनका साथ कभी नहीं छोड़ती । अतः आप मेहनत करें और चिंताओं से दूर रहें ।

खुद पर भरोसा करें:-हमेशा खुद पर भरोसा करें । ये जीवन का सबसे बड़ा फार्मूला है । जो व्यक्ति खुद पर भरोसा करता है वो कभी नहीं हारता और दुखी होता है । कभी कहीं गलती से गिर भी गया तो उठने का पूरा जज्बा होता है ऐसे व्यक्ति में ।

How to make life more happier: अपने को हमेशा पाज़िटिव रखें । एक दूसरे की सहायता करते रहें । जीवन का मूल्य समझें और इसको उत्तम बनाएं । आप से बढ़कर भौतिक वस्तुएं नहीं है और आपके लिए ये हैं न की आप इनके लिए हैं । दूसरे की नकल कभी न करें । कौन क्या है, कैसे रहता है और क्या करता है ये सब तुलना करना एकदम बंद कर दें । आप खुद में बेस्ट हैं इस बात का पूरा ध्यान रखें ।

Top five Best Article only for You

Jivan jine ki kala kaise sikhen in HindiClick Here
How to increase concentrartion power in HindiClick Here
Jimmedari kya hoti haiClick Here
Mind ko kaise control kareClick Here
Life ko successful kaise banaye in HindiClick Here

Important Gyan:अतः साथियों इस लेख में मैंने आपको जीवन में हमेशा खुश रहने और अच्छे से जीवन जीने के लिए 10 सूत्र बताए । इसको फॉलो करें और आगे बढ़ें । पीछे मुड़कर देखते भी हैं तो उससे कुछ सीखें। आज आपने सीखा How to make life more happier ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!