Akbarnama Ki rachna kisne ki

Akbarnama ki rachna kisne ki

नमस्कार साथियों!

अकबरनामा का लेखक कौन है? क्या अकबरनामा अबुलफजल के पूर्वाग्रह का प्रमाण था या इसका कुछ महत्व है जिससे अकबर के जीवन काल का समीकरण जोड़ा जा सके? आज हम इन्हीं अकबरनामा के समीकरण को हल करने का प्रयास करेंगे । आप इस लेख को खुशदिल होकर पढ़ें और पूरा पढ़ें । अगर कोई प्रश्न है तो उसको जरूर लिखें!

अकबरनामा अकबर के काल के बारे में विस्तार से बताने के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण ग्रंथ है जिसकी रचना शेख अबुल फजल ने की थी । आपको बता दें की अबुल फजल का जन्म आगरा के चारबाग नामक स्थान पर हुआ था ।

अकबरनामा की रचना अबुल फजल ने किया था । इस ग्रंथ का तीसरा भाग ‘आइन-ए-अकबरी’ है जो एक पृथक ग्रंथ के रूप में अधिक विख्यात है । इस ग्रंथ की रचना अबुल फजल ने अकबर के आदेशनुसार ही किया था । Akbarnama

अबुल फजल ने अकबरनामा के प्रथम भाग में तैमूर वंश के इतिहास और बाबर, सूर सुल्तानों और हुमायूँ के शासन काल के घटनाओं का वर्णन किया है । Akbarnama

दूसरे भाग में 1602 ईस्वी के आरंभ या अकबर के 46वें वर्ष तक का इतिहास लेखबद्ध किया है । एक बात ध्यान रखें की इसी वर्ष अबुल फजल की हत्या हुई थी । Akbarnama

अबुल फजल ने छोटी छोटी महत्वपूर्ण घटनाओं के पहले छोटी छोटी प्रस्तावनाएं भी लिखा है । आइन-ए-अकबरी मूल ग्रंथ ‘अकबरनामा’ का तीसरा भाग है । आइन-ए-अकबरी पाँच खंडों में विभाजित है । और प्रत्येक खंडों में अलग अलग विषयों का वर्णन हुआ है । Akbarnama

खंड विषय
प्रथम खंड राजकीय शाला , राजकोष, रतनागर ,टकसाल , मुद्रा , अश्वशाला, बादशाह की दिनचर्या
दूसरा खंड सैनिक और असैनिक कर्मचारियों, सेना के भाग, वेतन, आखेट, मनोरंज
तीसरा खंड न्याय व्यवस्था, नए संवत का प्रचलन , भूमि सुधार, राजस्व व्यवस्था आदि
चौथा खंड हिन्दू-मुस्लिम दर्शन एवं संप्रदायों, वाह्य आक्रमण और विदेशी यात्रियों का उल्लेख
पाँचवाँ खंड अकबर के नैतिक उपदेश, उक्तियों और नियमों का संकलन आदि

अगर आप अकबरनामा का अध्ययन और परीक्षण करेंगे तो यह समझ आएगा की अबुल फजल का दृष्टिकोण अकबर के संबंध में पक्षपातपूर्ण था । इसका प्रमुख कारण यह है की अबुल फजल अकबर के उदार और साहिष्णुतापूर्ण विचारों से बहुत ज्यादा प्रभावित था । अबुल फजल अकबर को दैवीय प्रकाश का अंग मानता था। इसलिए अकबर का हर कार्य उसको अच्छा लगता था। अतः अबुल फजल के लिए यह एक बहुत बड़ा अवगुण माना जा सकता है।  एक इतिहासकार को पूर्वाग्रह से ग्रसित नहीं होना चाहिए । Akbarnama

अबुल फजल की भाषा अलंकारपूर्ण फारसी था । इसका प्रयोग अबुल फजल ने बेधड़क किया है । इसके अलावा एक और दोष इस ग्रंथ में था की इसमें सामाजिक इतिहास को खासा महत्व नहीं दिया गया है । अतः यह एक अकबर की कथा लगती है । Akbarnama

लेकिन क्या इसके वावजूद इस ग्रंथ का महत्व नहीं है? बिल्कुल है! उपर्युक्त दोषों को थोड़े देर के लिए दरकिनार कर दें तो यह ग्रंथ अकबर के काल के विषय में जानकारी का एक महत्वपूर्ण स्रोत है । अबुल फजल मुगल काल का वह प्रथम इतिहासकार है जिसने शासन व्यवस्था और प्रशासन का महत्वपूर्ण आंकड़ा प्रस्तुत किया है । Akbarnama

इस तरह देखा जाए तो अगर इसके दोषों पर ही ध्यान देते रहे तो अकबर का इतिहास अपूर्ण हो जाता । और हम अकबर द्वारा किए गए महानपूर्ण कार्यों का समीकरण नहीं जोड़ पाते । Akbarnama

FAQs-Akbarnama ke lekhak kaun hai

प्रश्न:-अकबरनामा के लेखक कौन है(akbarnama was written by)?

उत्तर:-अकबरनामा के लेखक अबुल फजल है ।

प्रश्न:-आइन-ए-अकबरी किसका भाग है?

उत्तर:-अकबरनामा का तीसरा भाग है ।

प्रश्न:-अबुल फजल का जन्म कहाँ हुआ था?

उत्तर:-अबुल फजल का जन्म आगरा के चारबाग में हुआ था ।

प्रश्न:-अकबरनामा के प्रथम भाग में अबुल फजल ने किसका इतिहास लिखा है?

उत्तर:-तैमूर वंश का इतिहास, बाबर, सूर सुल्तान और हुमायूँ के काल का वर्णन किया है ।

प्रश्न:-आइन-ए-अकबरी कितने खंडों में विभाजित है? उत्तर:-कुल पाँच खंडों में विभाजित है ।

साथियों इस लेख में आज हमने ये जाना की akbarnama ke lekhak kaun hai और इसका क्या महत्व है ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि Akbarnama ki rachna kisne ki? मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। Firoz shah Tughlaq

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Akbarnama

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Akbarnama

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojana आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Akbarnama

Leave a Comment

error: Content is protected !!