Rajasthan National Health Mission Result 2020-2021

Rajasthan National Health mission Result 2021

CHO Result Rajasthan 2020 के लिए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने राजस्थान सीएचओ परीक्षा 11 नवंबर 2020 को आयोजित कराया था । जिसका मेरिट लिस्ट और आन्सर की अब घोषित हो चुका है । अभ्यर्थी अपने मेहनत का परिणाम जाने के लिए इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर समय समय पर विज़िट करते रहें और अपना रिजल्ट देख सकते हैं ।

Rajasthan National Health Mission Result 2020:- चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने CHO इग्ज़ैम का क्वेशन पेपर और आन्सर की जारी कर दिया है । नीचे दिए गए लिंक पर आप जाकर इसका पूरा डिटेल्स चेक कर सकते हैं ।

NHM Rajasthan CHO Result Out 2020-2021 के लिए रिजल्ट कैसे चेक करें?

सबसे पहले आप इसके आधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट करें जिसका लिंक है-http://www.rajswasthya.nic.in/

जब इसका ऑफिसियल वेबसाईट आप ओपन करते हैं तो आपको इसके रिजल्ट का डिटेल्स होम पेज पर मिल जाएगा ।

  1. इसके बाद आपको रिजल्ट की पूरी प्रक्रिया मिल जाएगी । कृपया आप ऊपर के डिटेल्स को चेक करें ।
  2. इसके बाद आप अपना रोल नंबर और मांगी गई पूरी जानकारी दे कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें ।
  3. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। जिसका डिटेल्स आप प्रिन्ट आउट निकाल सकते हैं ।
  4. यहाँ हमने आपको एक आसान प्रक्रिया दिया जिसका उपयोग करके आप अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे ।

NHM Rajasthan CHO Result 2020

आपको बता दें की राजस्थान सीएचओ के लिए 6310 पदों के लिए की गई थी । लेकिन मुख्यमंत्री मण्डल की बैठक में सरकार ने 1500 और पदों की स्वीकृति प्रदान कर दिया । अतः सरकार की अनुमति मिलते ही पदों की संख्या में और वृद्धि हो गई और ये पद बढ़कर 7810 हो गया । इस तरह विभाग ने कुल इन बढ़े हुए पदों के साथ इग्ज़ैम कन्डक्ट कराया था ।

Rajasthan National Health mission Result 2020Important Link

Details Important Link
Cut off ScoreClick Here
NTSP Merit ListClick Here
Answer KeyClick Here
Official WebsiteClick Here
Final List PDFClick Here

आप इसके आधिकारिक वेबसाईट पर समय समय से विज़िट करते रहें ।

FAQs

प्रश्न:-NHM Rajasthan CHO Result कब तक Out होगा?

उत्तर:-Rajasthan National Health Mission का Result आउट हो चुका है?

प्रश्न:-NHM Rajasthan CHO Result के लिए आधिकारिक वेबसाईट क्या है?

उत्तर:-NHM Rajasthan CHO Result की ऑफिसियल वेबसाईट का लिंक है-http://www.rajswasthya.nic.in/CHO.htm

प्रश्न:-NHM Rajasthan CHO Result के लिए कितने पद के लिए परीक्षा हुई थी?

उत्तर:-NHM Rajasthan CHO Result 7810 पदों के लिए इग्ज़ैम हुआ था ।

प्रश्न:-NHM Rajasthan CHO के लिए इग्ज़ैम कब हुआ था?

उत्तर:-NHM Rajasthan CHO के लिए 11 नवंबर 2020 में इग्ज़ैम हुआ था ।

प्रश्न:-NHM Rajasthan CHO के लिए कैसे रिजल्ट का पता चलेगा?

उत्तर:-आप इसके आधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट करें जिसका लिंक हमने ऊपर दिया है । आप पूरा डिटेल्स चेक करें और अपने रोल नंबर के अनुसार चेक करें । Rajasthan National Health Mission Result 2020-2021

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि NHM Rajasthan CHO का रिजल्ट कैसे चेक करें और कब तक इसका रिजल्ट आएगा

मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Rajasthan National Health Mission Result 2020-2021

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Rajasthan National Health Mission Result 2020-2021

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Rajasthan National Health Mission Result 2020-2021

Leave a Comment

error: Content is protected !!