व्हाट्स अप ने पेश की नई पॉलिसी WhatsApp ki nayi policy kya hai in Hindi 2021

WhatsApp ki nayi policy kya hai in Hindi

WhatsApp ki nayi policy kya hai in Hindi 2021

इस नए न्यू ईयर 2021 के शुरू में ही सबसे लोकप्रिय इन्स्टेन्ट मैसेजिंग application WhatsApp की पॉलिसी में कुछ बदलाव होने जा रहा है । भारत के सभी यूजर्स के पास एक नोटिफिकेसन आया है । जिसमें यूजर्स को टर्म्स एवं कन्डिशन और उसके प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाओं को स्वीकार करने के लिए कहा गया है ।

अगर यूजर्स 8 फरवरी तक इसको स्वीकार नहीं करता है तो यूजर्स के खाते को हटाने की बात कही गई है ।अर्थात आपका अकाउंट बंद भी हो सकता है ।चलिए देखते हैं क्या है इनकी पॉलिसी  WhatsApp ki nayi policy kya hai in Hindi 2021

आखिर नोटिफिकेसन में क्या लिखा है?

हालांकि देखा जाए तो इस नोटिफिकेसन में बहुत डिटेल्स नहीं मिल रहा है लेकिन इसमें इतनी बात तो साफ लग रही है की वाट्सप्प यूसर्स की इनफार्मेशन को मूल कंपनी Facebook के साथ आगे बढ़ाने और उसको प्रोसेस करने हेतु बदलाव किया गया है ।

कुछ विशेष जानकारियाँ नोटिफिकेसन में

वाट्सप्प की लैटस्ट जानकारी में लिखा है की जब यूजर्स हमारे एप की सेवाओं के उपयोग के लिए इस एप को डाउनलोड और इंस्टॉल करते हैं तो हम इसको सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए और उसको सुचारु रूप से चलाने,उपलब्ध कराने,उसमें सुधार करने,उसको ठीक से समझने,कोसटोमाइज़ करने,सपोर्ट करने और मार्केटिंग की कुछ जानकारियाँ इकट्ठा करने हेतु ही हमें नए अपडेसन की जरूरत पड़ती है । और यह सब काम हम थर्ड पार्टी प्रोवाइडर अन्य फेसबूक कॉम्पनियों के साथ मिलकर करते हैं ।

इन्सटाग्राम , मैसेंजर चैट और वाट्सप्प को मर्ज करने का प्लान

इस नोटिफिकेसन में आगे बताया गया है की कुछ विशेष मामलों में ये कंपनियां आपको इनफार्मेशन देती रहेंगी । आपको बात दें की नोटिफिकेसन में कहा गया है की सेवा से जुड़ी समस्याओं को समझने और उसको ठीक करने में ये एप स्टोर काफी मददगार साबित हो सकती हैं और हमें रिपोर्ट प्रदान कर सकती हैं । WhatsApp ki nayi policy kya hai in Hindi 2021

पिछले कुछ महीने पहले फेसबूक के CEO मार्क जुकरबर्ग ने यह बात कही है की कंपनी इन्सटाग्राम , मैसेंजर चैट और वाट्सप्प           को मर्ज करने जा रही है । इस पर बहुत बड़े पैमाने पर काम चल रहा है । इससे ये सभी आपस में अंतर-संचालित(Interoperable) हो पायेंगी और सब कुछ सिस्टमैटिक हो पाएगा । WhatsApp ki nayi policy kya hai in Hindi 2021

जुकर बर्ग ने इसकी उपयोगिता पर बात करते हुए बताया की इसको और स्ट्रॉंग बनाना है ताकि अन्य एप यानि इंस्टाग्राम और मैसेंजर के साथ इसकी पारस्परिकता(Interoperability) बढ़ जाए । आपको बता दें की इस नई पॉलिसी में फेसबूक और इंस्टाग्राम का इन्टीग्रेसन ज्यादा रखा गया है । सबसे बड़ी बात यह है की जितने भी यूजर्स हैं उनका डेटा फेस्बूक के पास होगा ।

इस पॉलिसी में एक और बात लिखी है की हमारे सेवाओं को चालू करने के लिए जब आप वाट्सप्प प्रयोग में लाते हैं और जो भी कंटेन्ट अपलोड करते हैं,स्टोर करते हैं,सबमिट करते हैं,सेन्ड या रीसीव करते हैं, डिस्ट्रिब्यूट और डिस्प्ले करने के लिए विश्वभर में रॉयल्टीफ्री हम लाइसेंसे देते है । इन नॉनएक्सक्लूसिव और ट्रांसफरेबले भी होता है। इस पॉलिसी में इसके टर्म्स कॉन्डीसन को मानने के अलावा यूजर्स के पास कोई ऑप्शन नहीं है । WhatsApp ki nayi policy kya hai in Hindi 2021

यूजर्स को लाभ

इस नई पॉलिसी के तहत वाट्सप्प प्रत्येक चीज का पेमेंट करने के लिए अपने फेसबूक के अकाउंट से कनेक्ट करने की अनुमति प्रदान करता है । आपको शॉपिंग करने से लेकर फेसबूक कॉम्पनियों के सारे प्रोडक्ट के विज्ञापन शो करने जैसा काम कर सकता है । WhatsApp ki nayi policy kya hai in Hindi 2021

तो साथियों आज मैं इस लेख के माध्यम से वाट्सप्प द्वारा जारी न्यू पॉलिसी के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किया है आशा है आप लोगों को यह लेख पसंद आया होगा । इस पॉलिसी को लेकर आप लोगों के मन में कोई प्रश्न हो तो जरू पूंछें ।

Please Also Read

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!