Signal App Features in Hindi 2021

Signal App Features in Hindi 2021

signal-app-features-in-hindi-2021_optimized_optimized

नमस्कार साथियों!

इम्पॉर्टन्ट ज्ञान के इस सीरीज में आप सभी का स्वागत है । आज के इस लेख में हम आप लोगों को एक बेहतरीन एप के बारे बताने जा रहे हैं । इस नए साल पर व्हाट्सएप ने जब अपनी टर्म्स & कॉन्डीसन्स और प्राईवेसी पॉलिसी को यूजर्स के सामने पेश किया तो सबको इसे लेकर खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । लोगों के मन में इस बात की शंका है की हमें करना क्या है? और बेहतर बिकल्प क्या है? Signal App Features in Hindi 2021

हालांकि व्हाट्सएप ने अपनी विज्ञप्ति जारी की यूसर्स को एक टाइमलाइन दिया है की आप हमारे टर्म्स और कॉन्डीसन्स को 8 फरवरी तक एक्सेप्ट करलें । चूंकि देश भर के सभी यूजर्स अपने डाटा को सिक्युर और सेफ रखना चाहते हैं अतः सब लोग सिग्नल एप की तलाश में है। आजकल यह एप बहुत ही जमकर डाउनलोड किया जा रहा है । Signal App Features in Hindi 2021

हो भी क्यों न मित्रों! अपनी निजी चैटिंग और कॉलिंग आदि बातों को हम क्यों दूसरों से शेयर करें और हमारी हर ऐक्टिविटी पर कोई क्यों नजर रखे। अतः इस बात को समझना बहुत ज्यादा जरूरी है । क्या आप व्हाट्सएप को डिलीट करना चाहते हैं और उसकी जगह पर सिग्नल एप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस लेख को एक बार जरूर पढ़ें । Signal App Features in Hindi 2021

हमने पिछले लेख में व्हाट्स एप की अपनी टर्म्स & कॉन्डीसन्स और प्राईवेसी पॉलिसी के बारे में विस्तार से बताया है अगर आप लोगों ने उस लेख को नहीं पढ़ा है तो जरूर पढ़ें । इसका लिंक हम नीचे दे दिए हैं। इस लेख में हम आप लोगों से चर्चा करेंगे की आखिर “सिग्नल एप है क्या? यह कैसे डाउनलोड करें? और इसकी क्या उपयोगिता है? Signal App Features in Hindi 2021

सिग्नल एप(Signal App Features) क्या है?

इसका पूरा नाम सिग्नल प्राइवेट मेसेन्जर है। यह एक तरह से मैसेज और चैट एप होता है । यह एप व्हाट्सएप और टेलीग्राम की तरह ही काम करता है ।इस एप में आप अपनी सिक्युरिटी का भरपूर फायदा उठा सकते हैं । क्योंकि इस एप ने सभी प्रकार के निजी गोपनीयता का अधिकार यूजर्स के पास रखा है । Signal App Features in Hindi 2021

सिग्नल एप(Signal App Features) कब लॉन्च हुआ था?

वैसे इस एप को 2013 में लॉन्च किया गया था । चूंकि लोगों के अंदर इसके बारे मे बहुत ज्यादा जागरूकता नहीं थी इसलिए यह एप चर्चा में नहीं था और अपना जलवा बिखेर नही पाया । वैसे उस समय यह अपने स्ट्रॉंग पोजिसन में नहीं था और इसका स्टैबल वर्ज़न भी नहीं था । Signal App Features in Hindi 2021

सिग्नल एप(Signal App Features) और व्हाट्सएप में समानता

सिग्नल एप भी एकदम व्हाट्सप्प की तरह ही कार्य करता है जैसे चैटिंग करना,स्क्रीन शॉट भेजना, पीक भेजना,वीडियो औडियो सेन्ड करना, वीडियो कॉल और औडियो कॉल करना ये सारी फीचर इस एप में भी मौजूद हैं ।वैसे व्हाट्सएप काफी लोकप्रिय मेसेजिंग एप बन चुका है और करोड़ों दिलों पर राज करता है लेकिन यूजर्स के पास कोई ऑप्शन नहीं बचा है। Signal App Features in Hindi 2021

सिग्नल एप(Signal App Features) और व्हाट्सएप में भिन्नता

  • सिग्नल एप बहुत ही सिक्युर और स्ट्रॉंग माना जा रहा है । इस समय इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है की इससे लोगों के डाटा लिक या शेयर होने का कोई खतरा नहीं है ।सिग्नल एप फीचर यूजर्स के पर्सनल डाटा नहीं माँगता है जैसा की व्हाट्सएप ने नई पॉलिसी चेंज में मांगा है । यह आपके डाटा को प्राइवेट और सिक्युर रखने का वादा भी करता है ।
  • दूसरी सबसे बड़ी विशेषता है की कोई भी ग्रुप बनाकर आपको तुरंत नहीं जोड़ सकता है । सबसे पहले वो आपको इन्वाइट करेगा तो ही जोड़ पाएगा । लेकिन wहाट्सप्प में ऐसा नहीं है । Signal App Features in Hindi 2021
  • इसमें एक और बढ़िया फीचर यह है की इसमें “Data linked to you” दिया है । इसमें कोई भी चैट मेसेज का स्क्रीन शॉट नहीं ले पाएगा । Signal App Features in Hindi 2021
  • इसमें आप अपने मुताबिक पिन सेट भी कर सकते हैं ताकि हर कोई आपके अकाउंट को नहीं खोल पाएगा ।
  • इसकी एक और बढ़िया बात है की आपके पुराने मेसेज कुछ समय बाद गायब हो जाएंगे ।जब आप इसको इनैबल कर देते हैं। 
  • एक और खास बात है की इसमें एक “Relay calls” का भी ऑप्शन है । इसका काम यह है की आपके द्वारा की गई कॉल सिग्नल सर्वर तक जाता है । इससे आपके आईपी अड्रेस का पता सामने वाले को नहीं चलेगा।
  • यह एन्क्रिप्ट डेटाबेस को आपके फोन में ही सुरक्षित रख देता है ।
  • अपने समय के अनुसार फोन के स्क्रीन लाइट को ऑफ कर सकते हैं । ऐसा सेटिंग कर देने से आपके मेसेज का भी कोई स्क्रीन शॉट नहीं ले पाएगा ।
  • इसमें incognito keyword की भी सुविधा उपलब्ध है । इसमें टायपिंग करने वाले हिस्ट्री आपके कीबोर्ड में सेव नहीं होता है ।
सिग्नल एप(Signal App Features) यूजर फ़्रेंडली एप

यह एक यूजर फ़्रेंडली एप है और कई मायनों में सेफ है । इसका प्रयोग आप विभिन्न डिवाईसेस में कर सकते हैं जैसे- यह एप आइपैड, आईफोन,विंडोज,एंड्रॉइड,मैक और लिनक्स में भी सपोर्ट करेगा । इसके द्वारा आप डेढ़ सौ लोगों से बात कर पाएंगे ।

सिग्नल एप(Signal App Features) का प्रयोग क्यों करें?

आज के आधुनिक दौर में सबसे लोकप्रिय एप जैसे -व्हाट्सअप,गूगल यलो और फेसबूक मेसेन्जर सभी यूजर्स के प्राइवेट चैट और अन्य मेसेज को दूसरे यूसर्ज के लिए तो हाइड कर लेते हैं लेकिन अपने लिए एक मार्केटिंग का जरिया बनाकर अपने फायदे के लिए प्रयोग करते हैं । चूंकि सिग्नल एप इस तरह के समस्यों से परे है इसलिए आप इसको प्रयोग में ला सकते हैं ।

यह एप्प काफी सिक्युर और लोकप्रिय हो चुका है इसिलिए वर्तमान में इसको लाखों लोग एक दो दिन के अंदर डाउनलोड करके इंस्टॉल किए हैं । Signal App Features in Hindi 2021

अन्य एप्प की तरह इसमें advertisement नहीं दिखाया जाता है और यह एप आपके द्वारा किए गए चैटिंग वॉयस मेसेज को “इंड-टू -इंड’ एन्क्रिप्ट करता है आपके सभी जानकारियों को गोपनीय बनाए रखता है । आगे इसको और स्ट्रॉंग बनाने का प्रयास कंपनी कर रही है ।

Signal App Features का इतिहास

Signal App Features एक मल्टीमीडिया मेसेजिंग एप है । यह बिना नॉन प्रॉफ़िट फाउंडेशन है ।इसका बढ़िया उदाहरण है विकिपिडिया । Signal App Features in Hindi 2021

इस एप को Moxie Marlinspike ने बनाया था । ये सिग्नल फाउंडेशन के सीईओ हैं । ये बेसिकली अमेरिका इन्टरप्रीन्यौर हैं । साथ ही ये कंप्युटर सिक्युरिटी रिसर्चर भी हैं ।

सिग्नल एप(Signal App Features) को कैसे डाउनलोड करें?

इस एप को आप अपने प्ले स्टोर से अन्य एप की भांति आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।

साथियों आज आपने सिग्नल एप के बारे में विस्तार से सीखा की Signal App Features क्या है और इसका क्या उपयोग है और इसको हमें क्यों डाउनलोड करना चाहिए तथा ये अन्य एप से कैसे भिन्न है । अगर इस एप को लेकर आप लोगों के मन में कोई प्रश्न होगा तो जरूर पूंछें ।

आपको यह भी पढ़ना चाहिए 

WhatsApp ki nayi policy kya hai in Hindi
CFL ka avishkar kisne kiya tha 
Bulb ka avishkar kis san mein hua tha
Led bulb ka avishkar kisne kiya tha
Chess ka avishkar kis desh mein hua
Basketball Khel ka avishkar kisne kiya tha
CFL aur LED bulb men kya antar hai
Crossword puzzle ka avishkar kisne kiya tha

 FAQ- Signal App Features

प्रश्न:-क्या Signal App Features वाकई सेफ है?

उत्तर:-यह एकदम सेफ और सिक्युर है और आपकी गोपनीयता को सिक्युर रखने का वादा भी करता है । यही कारण है की जब व्हाट्सअप ने अपनी गोपनीयता की नीति पेश की तो इसका वैल्यू ज्यादा बढ़ गया ।

 प्रश्न:- क्या Signal App Features में disappearing ऑप्शन default होता है?

उत्तर:-नहीं आपको इसको इनैबल करना होता है, यह डिफ़ॉल्ट नहीं होता है ।

प्रश्न:-क्या सिग्नल एप व्हाट्सएप का एक alternative है?

उत्तर:-यस! सिग्नल एप व्हाट्सएप का एक alternative है जिसको लाखों लोग इस्तेमाल करने हेतु बड़े पैमाने पर डाउनलोड कर रहे हैं ।

प्रश्न:-अब सिग्नल एप पोपुलर क्यों हो रहा है?

उत्तर:- सिग्नल एप पोपुलर होने का कारण है अभी हाल फिलहाल में व्हाट्सअप द्वारा जारी की गई अपनी प्राईवेसी पॉलिसी के पेश करने के कारण ।

प्रश्न:-किस कंपनी द्वारा Signal App Features बनाया गया है?

उत्तर:- Signal App Features “सिग्नल मेसेन्जर LLC ने सन 2014 में बनाया था ।

प्रश्न:- Signal App Features किस देश का एप है?

उत्तर:-यह USA, कैलिफोर्निया का है।

प्रश्न:- क्या Signal App Features “Facebook” स्वामित्व वाली कंपनी है?

उत्तर:-जी नहीं इसका फेस्बूक से किसी प्रकार का संबंध नहीं है ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!