KVPY 2021 admit card download

KVPY 2021 admit card download

KVPY 2021 admit card download

नमस्कार साथियों!

इम्पॉर्टन्ट ज्ञान के इस सीरीज में आप सभी का स्वागत है । साथियों हम आप लोगों के लिए एक आर्टिकल लेकर आए हैं जिसका विषय है की KVPY admit card 2020 कैसे डाउनलोड करें?हमने आप लोगों को  इसके बारे में विस्तार से जानकारी दिया है आप लोग इसको फॉलो करें और अपना ऐड्मिट कार्ड को आसानी से डाउनलोड करें । KVPY 2021 admit card download

जैसा की आप सभी जानते हैं की KVPY अर्थात भारतीय विज्ञान संस्थान(IISc), बंगलोर ने किशोर विज्ञान योजना हेतु ऐड्मिट कार्ड जारी कर दिया है । इसका आधिकारिक वेबसाईट है-www.kvpy.iisc.ernet.in है । KVPY 2020 admit card download

वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने इसके लिए अप्लाइ किया है वो इसके official वेबसाईट पर विज़िट करके ऐड्मिट कार्ड को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।  इसका विवरण हम आपको स्टेप बाई स्टेप बात रहे हैं आप उसको जरूर फॉलो करें ।

आप अपने ब्रॉउजर में टाइप करें-IISc KVPY admit card 2020. जैसे ही आप टाइप करते हैं आपको इसका आधिकारिक वेबसाईट दिखाई देगा  www.kvpy.iisc.ernet.in आप इस पर क्लिक करें । इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आपके सामने आ जाएगा । 

संस्था का नाम  किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (IISc-Banglor)
ऐड्मिट कार्ड का डेट  04 जनवरी 2021 
इग्ज़ैम डेट  31 जनवरी 2021 
वेबसाईट का नाम  www.kvpy.iisc.ernet.in
ADMIT CARD DOWNLOAD Click Here
Admit Card download करने की अंतिम तारीख  31.01.2021 

कैसे डाउनलोड करें ऐड्मिट कार्ड ?

  • सबसे पहले आप इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें-www.kvpy.iisc.ernet.in
  • अब आप लोगों के सामने कुछ इस तरह का पेज खुल कर आ जाएगा । KVPY 2021 admit card download

KVPY 2021 admit card download-

  • इसके बाद आप डाउनलोड ऐड्मिट कार्ड पर क्लिक करें, आप जैसे ही क्लिक करते हैं आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलकर आ जाएगा। 

KVPY 2021 admit card download---

  • इसमें आप अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर कर लें और अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो घबराने की कोई जरूरत नहीं आप फॉर्गेट passwords पर क्लिक करके अपना पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं ।  
  • इसके बाद आपका ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड होने का ऑप्शन आ जाएगा। KVPY 2021 admit card download
  • आप अपने नजदीकी साइबर कैफै मे जाकर अपने ऐड्मिट कार्ड का प्रिन्ट आउट जरूर निकाल लें और साथ ही अपने साथ इग्ज़ैम में आइड प्रूफ जरूर ले जाएं । KVPY 2021 admit card download

किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना क्या है?
साथियों आपको बात दें की यह एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है । सरकार ने विज्ञान के क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु इसको शुरू किया है ।यह योजना छात्रों के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी डिपार्ट्मन्ट द्वारा जारी किया जाता है। सरकार की योजना यह है की इससे विज्ञान के क्षेत्र में काफी बढ़ावा मिलेगा और जो मेधावी छात्र हैं उनको प्रोत्साहन भी मिलेगा । KVPY 2021 admit card download

सरकार ने यह योजना सन 1999 में शुरू किया था।  इसमें सरकार चयनित छात्रों को स्कालरशिप और आकस्मिक अनुदान प्रदान करती है। यह योजना मुख्य रूप से पूर्व पीएचडी स्तर के छात्रों के लिए ही होता है । KVPY 2021 admit card download

आपको बात दें की जो छात्र दसवीं कक्षा में गणित और विज्ञान में कम से कम 75 प्रतिशत अंकों के साथ पास है तो वो  11 वीं कक्षा में admission लेने के लिए योग्य माना जाता है। बरहवी कक्षा में आपको कम से कम 60 प्रतिशत अंक पाना आवश्यक है।इसके अलावा छात्र B.Sc.,BS,MS  आदि प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम पूरा किया हो । 

इसकी स्कालरशिप की राशि मासिक कम से कम 500 से 700 है और वार्षिक 20000 से 28000/- तक निर्धारित किया गया है। इसकी चयन प्रक्रिया में सबसे पहले तो aptitude टेस्ट होता है उसके बाद छात्र के साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी की जाती है । 

तो साथियों हमने इस लेख के माध्यम से आप लोगों को KVPY अर्थात भारतीय विज्ञान संस्थान(IISc), बंगलोर  किशोर विज्ञान योजना के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किया है । आशा है आप लोगों को यह लेख जरूर पसंद आया होगा । अगर इस लेख से संबंधित कोई भी समस्या है तो आप लोग जरूर कमेन्ट सेक्शन के माध्यम से पूंछें। का 

Please Also Read 

धन्यवाद! आपका दिन शुभ हो! 

FAQ

प्रश्न:-अगर हम अपना  यूजर आईडी और पासवर्ड दोनों भूल जाते हैं तो कैसे डाउनलोड करें?

उत्तर:-अगर हम अपना  यूजर आईडी और पासवर्ड दोनों भूल जाते हैं तो इसके लिए KVPY के ऑफिसियल ईमेल आईडी पर अपने registered ईमेल आईडी से मेल करके संपर्क कर सकते हैं। इसका ऑफिसियल ईमेल आईडी है-applications.kvpy@iisc.ac.in या इनके कान्टैक्ट नंबर पर सुबह के दस बजे से लेकर शाम के पाँच बजे तक संपर्क कर सकते हैं । –080-22932975/080-23601008/080-22933536

प्रश्न:-सपोर्ट हेल्प डेस्क नंबर क्या है KVPY का?

उत्तर:-Support Help Desk Number of KVPY-080-22932975/080-23601008/080-22933536

प्रश्न:-अगर कोई समस्या हो ऐड्मिट कार्ड को लेकर तो कैसे कान्टैक्ट कर सकते हैं?

उत्तर:-अगर आप ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड करने मे कोई दिक्कत महसूस कर रहे हैं या कोई प्रॉबलम आ रही है तो या तो आप ऊपर दिए गए नंबर पर बात कर सकते हैं या उनको ईमेल भी कर सकते हैं-ईमेल आईडी है applications.kvpy@iisc.ac.in

प्रश्न:-KVPY में हम कब कान्टैक्ट कर सकते हैं?

उत्तर:-KVPY में अगर आपको कान्टैक्ट करना है तो सुबह के दस बजे से लेकर शाम के पाँच बजे तक ही कान्टैक्ट कर सकते हैं । शनिवार और रविवार बंदी रहती है । 

प्रश्न:-KVPY में क्या मैं हिन्दी में पेपर दे सकता हूँ?

उत्तर:-हाँ! इग्ज़ैम अनलाइन होगा और पेपर मोड हिन्दी और इंग्लिश दोनों होगा ।

प्रश्न:-KVPY का सीलेबस क्या है?

उत्तर:-KVPY ने इस प्रकार का कोई सीलेबस नहीं निर्धारित किया है । 

प्रश्न:-क्या इस वर्ष कोई इंटरव्यू कन्डक्ट होगा kvpy इग्ज़ैम के लिये?

उत्तर:-हालांकि इसका चयन प्रक्रिया दो चरणों में होती है लेकिन इस वर्ष सिर्फ इग्ज़ैम होगा इंटरव्यू के लिए कोई इनफार्मेशन नहीं है?

Leave a Comment

error: Content is protected !!