How to download gate admit card 2021

How to download gate admit card 2021

how-to-download-gate-admit-card-2021_optimized_optimized

नमस्कार साथियों!

इम्पॉर्टन्ट ज्ञान के इस सीरीज में आप सभी का स्वागत है । आज हम चर्चा करेंगे की गेट इग्ज़ैम 2021 का ऐड्मिट कार्ड आप कैसे डोनलोड करेंगे । आपको बता दें की आज यानि की 8 जनवरी को ही गेट एडमिट कार्ड रिलीज हो गया है । आप इसके आधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट करके अपना ऐड्मिट कार्ड आसानी से download कर सकते हैं। यहाँ हम आप लोगों को स्टेप बाइ स्टेप प्रोसेस बात रहें है इसको फॉलो करते जाएं। How to download gate admit card 2021
Gate Admit Card Correction Window Open till 13 Jan-21

साथियों अगर आपको अपने ऐड्मिट कार्ड में किसी प्रकार का करेक्शन करना है तो इसके लिए आपको ईमेल के माध्यम से कर सकते हैं  । अगर ऐड्मिट कार्ड में किसी भी प्रकार की विसंगति है तो आप सीधे गेट के जोनल ऑफिस में अपनी ऐड्मिट कार्ड का एक कॉपी अटैच कर दें और साथ ही जो विसंगति है वो सब्जेक्ट में जरूर लिखें । Gate ने इसके लिए अंतिम तारीख 13 जनवरी 2021 तय किया है । अभी इसका window ओपन हैं । 

  • नाम 
  • ईमेल आईडी
  • फोन नंबर
  • स्टेट  

मेन्शन करके सबमिट कर दें। 

Gate Admit Card 2021 कैसे डाउनलोड करें?

सबसे पहले आप इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें जिसका यूआरएल है-GOAP. जब इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर आप विज़िट कर लेते हैं तो इसके बाद आप लोगों को कुछ डिटेल्स भरने होंगे और उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा । 

इसमें आपको अपना “Enrollment id /Email address मेन्शन करना होगा और साथ ही अपना पासवर्ड भी उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। 

How to download gate admit card 2021
Gate Admit Card इग्ज़ैम डीटेल 
  • Examination Body-आईआईटी मुंबई
  • Exam date-फरवरी 5,6,7,12,13,14- 2021 
  • Exam Mode-Computer Based Test(CBT)
  • Total subject-27 
  • Type of Q-Objective 

How to download gate admit card 2021-

Gate Admit Card महत्वपूर्ण जानकारी

  • इसका अनलाइन ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड करना बहुत ज्यादा जरूरी है ।
  • ऐड्मिट कार्ड में उमीदवार और परीक्षा केंद्र का विवरण दिया राहत है । इसमें उम्मीदवार का नाम, उसका रोल नंबर,श्रेणी,पिता का नाम,लिंग,परीक्षा का दिन,समय और परीक्षा का सेंटर । 
  • जब भी आप ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड करें तो कोशिश करें की वो कलर पेज पर हो और फोटो clear आए । 
  • ऐड्मिट कार्ड के साथ हमेशा एक आईडी प्रूफ भी रखें । आपका आईडी कार्ड वैलिड होना चाहिए । आईडी पर आपका फोटो क्लेयर भी हो और सब डिटेल्स मौजूद हों जैसे आपका नाम और पिता जी का नाम साफ साफ दिखाई दे । 
  • अपने साथ कुछ पासपोर्ट साइज का कलर फोटो भी रखें जो बहुत ज्यादा जरूरी है । 
  • एडमिट कार्ड को जब डाउनलोड करें तो उसको एक बार सब ठीक से पढ़ लें जो भी उसमें नियम और शर्तें दिया गया है उसको जरूरी समझ कर फॉलो करें नहीं तो परीक्षा भवन में परेशानियों का सामना कर पड़ जाएगा ।  How to download gate admit card 2021

Gate Admit Card Sample 

How to download gate admit card 2021

Gate Admit Card आवश्यक डॉक्युमेंट्स 

आप लोग इनमें से कोई डॉक्युमेंट्स अपने साथ लेकर जा सकते हैं जिसका विवरण हमने आपको नीचे दिया है । लेकिन यह ध्यान रखें की आपका डॉक्युमेंट्स वैलिड हो । How to download gate admit card 2021

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड 
  • वैलिड पासपोर्ट 
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • कॉलेज आईडी 
  • एम्प्लोयी आइडेंटिफिकेसन कार्ड

तो साथियों हमने इस लेख के माध्यम से आप लोगों को Gate admit कार्ड को कैसे डाउनलोड करेंगे इसके बारे में बताने का प्रयास किया है ।अगर आप लोगों के मन में इस विषय पर कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछें हम यथा संभव रिप्लाइ करेंगे और आप लोगों का हेल्प करेंगे। How to download gate admit card 2021.   

धन्यवाद । 

Please Also Read

FAQs

प्रश्न:-Gate Admit Card में correction करने के सुविधा कब तक उपलब्ध है?

उत्तर:-Gate Admit Card में correction करने के सुविधा13 जनवरी 2021 है आप ईमेल के माध्यम से ही करेक्शन कर सकते हैं ।

प्रश्न:- अगर मेरा ईमेल आईडी और पसवॉर्ड भूल गया हो तो कैसे हम ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं?

उत्तर:- जब आप “GOAP” के साइट के पेज पर विज़िट करते हैं तो सबमिट बटन के बगल में “फॉर्गेट एनरोलमेंट आईडी या पासवर्ड का ऑप्शन दिखायी देगा उस पर आप क्लिक कर दें । इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। जहाँ पर आपसे कुछ डीटेल पूछेगा आप उसको भरकर सेंट OTP पर क्लिक कर दें । इसके बाद आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा ।  How to download gate admit card 2021

प्रश्न:-मैं अपना ऐड्मिट कार्ड कब प्राप्त कर सकता हूँ?

उत्तर:-ऐड्मिट कार्ड केवल “GOAP” के ऑफिसियल वेबसाईट पर 08 जनवरी से लेकर इग्ज़ैम तक प्राप्त किया जा सकता है ।

प्रश्न:-क्या सिर्फ ऐड्मिट कार्ड पर्याप्त है इग्ज़ैम के लिए । 

उत्तर:-नहीं! इसके साथ में आपके पास एक आईडी प्रूफ जरूर होना चाहिए । 

प्रश्न:-क्या हम ऐड्मिट कार्ड का सॉफ्ट कॉपी इग्ज़ैम सेंटर में ले जा सकते हैं?

उत्तर:-नहीं! हार्ड कॉपी जरूरी है, सॉफ्ट कॉपी से काम नहीं चलेगा । कोशिश करें की इसका कलर प्रिन्ट कर लें ताकि आपका पूरा डीटेल साफ साफ दिखाई दे । 

Leave a Comment

error: Content is protected !!