How to apply for cheque book in SBI 2020

How to apply for cheque book in SBI in Hindi

How to apply for cheque book in SBI

नमस्कार साथियों!

इम्पॉर्टन्टज्ञान के इस सीरीज में आज हम चर्चा करेंगे कि आप इस व्यस्त जीवन में बिना ब्रांच गए घर बैठे कैसे अपने लिए SBI से चेकबुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इससे आप का एक तो टाइम बचेगा और दूसरा बैंक का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। इसके लिए बहुत ही आसान विधि होती है। आप सभी लोग आज के आधुनिक युग में स्मार्ट फ़ोन का प्रयोग करते ही होंगे।भाई जाहिर सी बात है की अगर ये हमारा लेख पढ़ रहे है तो बिना इंटरनेट,स्मार्टफोन और कंप्यूटर के तो संभव है ही नहीं।

जब आप ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो अकाउंट वेरीफिकेशन का कोई लफड़ा नहीं होगा नहीं सिग्नेचर मैच का झंझट। आप सीधे अपने account से आर्डर कर देंगे। इसके बाद आपके पास रजिस्टर पोस्ट या कूरियर के द्वारा डिस्पैच आकर देगा। आप ऑनलाइन ट्रैक भी कर सकते हैं की मेरा चेकबुक कहाँ तक पहुंचा है।  

आप घर बैठे ऑनलाइन अपने लिए स्टेट बैंक से चेकबुक २५,५० और १०० पन्ने वाली चेकबुक आराम से आर्डर कर सकते हैं। वैसे आप दो तरीके से ऑनलाइन अपने लिए आर्डर कर सकते है। हम दोनों ही विधियों के बारे में चर्चा करेंगे।इसके लिए आपके पास अकाउंट से इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा जरूर होना चाहिए तभी आप इसका लाभ उठा सकते हैं। How to apply for cheque book in SBI

प्रथम विधि 

आप अपने क्रोम ब्राउज़र में जाकर SBI ONLINE NET BANKING टाइप करें और फिर Personal Banking  को सेलेक्ट करें। आपके सामने एक वेबपेज खुलकर आएगा तब आप पेज के दाहिने साइड में लॉगिन का ऑप्शन मिलेगा।

 

How to apply for cheque book in SBI

जब आप उसमे क्लिक करेंगे तो एक दूसरा पेज खुलकर सामने आएगा जिसमे लिखा होगा ‘Continue to login’. इस पर जब आप क्लीक करेंगे तो एक दूसरा पेज ओपन हो जायेगा। जिसमें पेज के बाएं साइड में आपका यूजर नाम और पासवर्ड मांगेगा।How to apply for cheque book in SBI

जब आप लॉगिन कर लेते हैं तो आपके अकाउंट का डिटेल पेज ओपन हो जायेगा। ऊपर दाहिने साइड में आपको Request & Enquiries  का option दिखाई देगा। आप सिंपल उसमे क्लिक करें और अब एक dialog box ओपन हो जायेगा।

How to apply for cheque book in SBI

 आपके सामने कुछ इस तरह का एक dialog box ओपन हो जायेगा।जब आप इस पेज पर विजिट करते हैं तो कुछ निचे ऑप्शन भरने होंगे जैसे -How to apply for cheque book in SBI

How to apply for cheque book in SBI

इसमें अपना Account No. select करके कुछ और डिटेल्स आपको भरना होगा जैसे Multi City option, No of Cheque books, no. of Leaves. जब आप इसको filled up कर लेते है तो उसके बाद आप सबमिट पर क्लिक कर दें जब आप सबमिट करते हैं तो एक दूसरा dialog box ओपन हो जायेगा।How to apply for cheque book in SBI

How to apply for cheque book in SBI

ऊपर  तीन एड्रेस का ऑप्शन आ रहा है जिसपर आपको अपना चेकबुक मंगाना है वो आप सेलेक्ट कर लीजिये फिर इसको सबमिट कर दीजिये। जब आप सबमिट कर देंगे तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल No. पर एक OTP जायेगा उसको mentioned कर के सबमिट कर दीजिये। ये प्रोसेस आपका पूरा हो गया। अब बैंक आपके इस डिटेल्स को मैच करके आपके choice एड्रेस पर आपका चेकबुक डिस्पैच कर देगा। How to apply for cheque book in SBI

तो देखा मित्रों अपना समय आप कितना आसानी से बचा लिए और आप बैंक जाकर लाइन लगाने के झंझट से भी आप बच गए। How to apply for cheque book in SBI

दूसरी विधि 

SBI चेकबुक मंगाने का एक दूसरा और आसान तरीका है SBI का APP. इसके माध्यम से आप आसानी से अपने स्मार्ट मोबाइल फ़ोन से ही आर्डर कर सकते है। आप अपने स्मार्ट फ़ोन में SBI का ‘YONO SBI ‘  ऐप्प डाउनलोड कर लें और अपना यूजर ID और पासवर्ड बना के लॉगिन कर लें। How to apply for cheque book in SBI

How to apply for cheque book in SBI

जब आप ओपन  करेंगे तो कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस ओपन हो के आ जायेगा। आप स्क्रॉल करके निचे आएंगे तो ये सारे ऑप्शन आप को मिलेंगे इसमें आप Service Request पर क्लिक करें इसके बाद आपके सामने एक नया डायलॉग बॉक्स ओपन होगा जिसमें cheque का ऑप्शन मिलेगा। How to apply for cheque book in SBI

How to apply for cheque book in SBI Hindi

अब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आप चेक request वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें इसके बाद आप से वो पूछेगा की कितने पन्ने वाले चेक आर्डर करना है।आप डिटेल्स mentioned कर दे और अगले ऑप्शन में आप से एड्रेस का ऑप्शन पूछेगा। आपको जिस एड्रेस पर आर्डर करना है उस ऑप्शन पर क्लिक कर दें और सबमिट कर दें। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP जायेगा। उसको filled up करके सबमिट कर दें। अब बैंक आपके इस डिटेल्स को मैच करके आपके choice एड्रेस पर आपका चेकबुक डिस्पैच कर देगा। How to apply for cheque book in SBI

तो आपने देखा मित्रों कितनी आसानी से ये सारे काम आप अपने स्मार्ट फ़ोन से कर सकते है। इससे आपका समय भी बच गया और बैंक के तमाम झंझट से आप मुक्त हो गये। आपको ये लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं। अगर कोई प्रश्न होतो वो भी कमेंट के द्वारा पूंछें।धन्यवाद! 

Please Also Read

Leave a Comment

error: Content is protected !!