दांत दर्द का अंत तुरंत Dant dard ke gharelu Upay in Hindi

Dant dard ke gharelu Upay in Hindi: क्या आप वाकई दांतों का समस्या से जूझ रहे हैं तो घबराएं नहीं इस लेख को अंत तक पढ़ें आप को जरूर फायदा होगा । हम थ्योरी पर नहीं व्यावहारिक ज्ञान पर भरोसा करते हैं । खुद आजमाते हैं तो फिर आपको बताते हैं । कहीं आप इन प्रश्नों की तलाश में तो नहीं है-दांत दर्द में तुरंत आराम के लिए क्या करें? क्या दांत दर्द के लिए सबसे अच्छा दर्द निवारक दवा है? दांत दर्द में तुरंत आराम Tablet? दांत दर्द में क्या नहीं खाना चाहिए?

Contents hide
Dant dard ke gharelu upay

Dant dard ke gharelu Upay: आज फिर हम एक समस्या पर चर्चा करने के लिए आये हैं। समस्या तो है लेकिन उसका समाधान भी तो खोजना है।हम ऐसे समाधान पर चर्चा करेंगे जिसमे आप का नाममात्र का खर्चा है और कारगर है। सौ प्रतिशत आपको फायदा देगा। हमें बहुत उपायों के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए। एक तो समय नहीं है और दूसरा आदत नहीं है। बहुत उपाय सीख और पढ़ लेते हैं कर कुछ भी नहीं पाते हैं। मैं तो यही कहूंगा जो सीखें उसको अप्लाई करें। प्रयोग करके देखें।

Dant dard ke gharelu Upay:दांत दर्द एक गंभीर समस्या है जिससे हम बहुत परेशान रहते हैं। डाक्टर के पास जाइए तो सीधा रुट कॅनॉल की बात करते हैं।लोगों को कराना पड़ता है। आप खुद डॉक्टर बने और अपने दांतो की समस्या को ख़त्म करें। लेकिन आप थोड़ा सावधान हो जाये और ध्यान दें तो आगे समस्या नहीं आएगी। इसका मैं रोज प्रयोग करता हूँ और फायदा भी होता है।Dant dard ke gharelu Upay

Dant dard ke gharelu Upay

प्रथम घरेलू उपाय:शाम को सोने से पहले अच्छे से ब्रश करें और फिर इस उपाय को करें और नियमित करें फायदा होगा। सबसे पहले आप एक फिटकरी का टुकड़ा लीजिये और उसको थोड़े पानी में घोल लीजिये और उसके घोल वाले पानी से थोड़ी देर कुल्ला कर लीजिये। ये एक अद्भुत प्रयोग है काफी फायदा होगा और आपका दन्त दर्द हमेशा के लिए गायब हो जायेगा।

दूसरा घरेलू उपाय:दूसरा उपाय बहुत ही लाभकारी और चमत्कारिक उपाय है । आप दातुन की दुकान से ‘ढीठोर'(क्रन्च) की दातुन खरीद लें और उसको नियमित सुबह शाम करें । इसकी कूची शानदार बनती है और इससे आप का मुहँ दिन भर फ्रेश रहेगा और दांतों की हर समस्या से समाधान मिलेगा । वाकई यह एक अद्भुत प्रयोग है जिससे हम नियमित प्रयोग करते हैं।

तीसरा घरेलू उपाय: देशी सेंधा नमक लेके उसको मिक्सी में पीस लें और उसके बुरादे को कॉटन के कपडे से चाल लें जब उसका महीन कण बचे तो उसमें सरसो का तेल मिलाकर ऊँगली से दांतो पर मालिश करें और फिर कुल्ला कर लें काफी फायदा मिलेगा।

चौथा घरेलू उपाय: अगर आपके पास टाइम है तो सुबह तिल्ली के तेल से कुल्ला करें नियमित रूप से। इससे दॉंतो को काफी ताकत मिलती है और मसूड़े भी मजबूत होते हैं।मुहँ में हमेशा फ्रेशनेस बनी रहेगी। Dant dard ke gharelu upay in Hindi

Dant dard ke gharelu Upay: साथियों ये सभी प्रयोग करके देखें आपको निश्चित लाभ मिलेगा फिर हमें जरूर बताएं की आपको कितना फायदा हुआ ताकि हम आगे ऐसे ही लाभकारी और गुणकारी प्रयोग आप लोगों के लिए लाएंगे । ये सभी प्रयोग खुद के आजमाएं हुए है और लाभ भी उठाया गया है ।

Dant dard ke gharelu Upay: इसके अलावा आप चाहें तो लौंग का तेल से भी मालिश करें दांतो पर काफी फायदा होता है। वैसे फिटकरी का प्रयोग ही काफी है इसका प्रयोग आप चाहें तो दिन में दो तीन बार करें समय है तो अन्यथा रात में सोते समय तो जरूर करें।

Dant dard ke gharelu Upay:दांतो की सफाई आप नियमित करते रहें और जब भी खाना खाएं मुँह को अच्छे से साफ़ करें। रात तो सोते समय तो ब्रश जरूर करें।इससे आपका दांत साफ़ रहेगा और चमकते हुए दांत रहेंगे। मुँह से बदबू नहीं आएगी और जब सुबह आप उठेंगे तो फ्रेश महसूस करेंगे।

साथियों आज मैं  इस लेख में दांतो के दर्द के बारे में बताया है जो दाँतों को काफी राहत मिलेगा और समस्या भी जड़ से ख़त्म हो जायेगा। मेरा उद्देश्य व्यावहारिक तरीके से आप कैसे स्वश्थ और खुश रह सकते हैं यही बताने का उद्देश्य। आप लोग इसका जरूर उपयोग करें। ये मेरा खुद उपयोग में लाया हुआ उपाय है।मुझे बहुत फायदा हुआ है। आप इस प्रयोग को करके देखें आप खुद कुछ दिन बाद मेरी बातों को याद करके खुश रहेंगे। 

आप लोग इस उपाय को करें और कोई या सुझाव हो तो जरूर शेयर करें हम उसको अपने लेख में शामिल करेंगे।

Top Five Gharelu Upay only For You

Sardi Khansi thik karne ke gharelu upayClick Here
Sinus ka gharelu UpayClick Here
Pet saf karne ke gharelu UpayClick Here
Pachan shakti kaise badhayeClick Here
How to cure Gastric Problem PermanentlyClick Here

FAQs- Dant dard ke gharelu Upay

प्रश्न:-दांत दर्द का सबसे बढ़िया घरेलु उपाय क्या है?

उत्तर:-फिटकरी का उपयोग जो इस लेख में बताया गया है सबसे बढ़िया और कारगर उपाय है। दर्द में आराम जरूर मिलेगा।

प्रश्न:-दांतो का ध्यान कैसे रखें?

उत्तर:-सुबह शाम नियमित दांतों की सफाई करें और फिटकरी के पानी से कुल्ला करें जरूर फायदा होगा।इस उपाय को हलके में ना लें यह एक रामबाण उपाय है और वर्षो से हमारे पूर्वज इसका इस्तेमाल करते आ रहे हैं।

प्रश्न:-दांतो में राहत के लिए क्या डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए?

उत्तर:-जरूर लें! लेकिन ये कारगर उपाय करने के बाद ही।आप पहले फिटकरी का प्रयोग एक हफ्ते कर लें अगर समस्या में राहत महसूस ना हो तो फिर जा कर आप डाक्टर से सलाह लें।

प्रश्न:-दांत दर्द कैसे ठीक करें घरेलू उपाय?

उत्तर:-आप फिटकरी के पानी से कुल्ला करें , अमरूद की पत्तियों को चबाएं और सिहोड़ के दातुन करें । इसके अलावा आप चाहें तो गुनगुने पानी में थोड़ा बेकिंग सोडा डालकर भी कुल्ला करें।

प्रश्न:-दांत दर्द के लिए कौन सा टेबलेट लें?

उत्तर:- असिटामिनोफेन (टाएलेनॉल) या फिर इबप्रोफेन (ऐडविल) हमने आपको इस लेख में पूरा विधिवत बहुत ही कारगर घरेलू उपाय बता दिया है लेकिन आप अगर चाहते हैं की टेबलेट की जरूरत पड़ रही है तो आप असिटामिनोफेन या इबप्रोफेन-एडविल ले सकते हैं जो आम तौर पर किसी भी मेडिकल स्टोर पर मील जाएगा ।

प्रश्न:-दांत के दर्द में क्या लगाएं?

उत्तर:-आप दांत के दर्द में लौंग का तेल लगा सकते हैं ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि दांत दर्द में तुरंत आराम के लिए क्या करें? क्या दांत दर्द के लिए सबसे अच्छा दर्द निवारक दवा है? दांत दर्द में तुरंत आराम Tablet? दांत दर्द में क्या नहीं खाना चाहिए?

शायद आप लोगों को अपने उपर्युक्त प्रश्नों के उत्तर मिल गया होगा लेकिन अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे।

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं ।

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!

2 thoughts on “दांत दर्द का अंत तुरंत Dant dard ke gharelu Upay in Hindi”

Leave a Comment

error: Content is protected !!