घर बैठे ऐसे करें -Aadhar card download by Name and DOB in Hindi 2021

Aadhar card download by Name and DOB in Hindi

सरकार ने दिया है आधार कार्ड से संबंधित बहुत सारी सुविधाएं ताकि आप बिना कहीं गए अपने घर बैठे ही – UIDAI- के साइट पर विज़िट करके कुछ जरूरी चेंज कर पाएं  । बस इसकी सही जानकारी लेकर इसका भरपूर फायदा उठायें और अपने स्मार्ट फोन का प्रयोग करें, हमारे साथ सीखें की कैसे आप सिर्फ अपने नाम और जन्म तारीख के माध्यम से आधार कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे ?

बहुत ही आसान तरीका, आप अपना एक कदम आगे बढ़ाएं 

aadhar-card-download-by-name-and-date-of-birth-in-hindi--

साथियों आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की आप घर बैठे कैसे बहुत ही आसान तरीके से अपना आधार कार्ड जल्दी से डाउनलोड कर पाएंगे और सरकार और अर्धसरकारी सेवाओं का लाभ भरपूर उठा पाएंगे । सरकार ने इसकी इम्पॉर्टन्स इतना बढ़ा दिया है की अगर आपको चाहें प्राइवेट या गवर्नमेंट किसी भी विभाग में किसी सेवा का लाभ प्राप्त करना है तो आधार कार्ड चाहिए । दिल मांगे मोर आधार कार्ड । यही हर संस्था की डिमांड है आज के दौर में । 

बात नहीं! आप भी अपने तरफ से अप टू डेट रहें और स्मार्ट तरीके से घर बैठे अपना आधार कार्ड डाउनलोड करें । चलिए हम आपको कुछ बेस्ट स्टेप बता रहे हैं । एक एक करके फॉलो करते जाएं । Aadhar card download by Name and date of Birth in Hindi

जनाब सबसे पहले आप अपना स्मार्ट फोन या कंप्युटर में UIDAI के साइट पर विज़िट करें । इसका लिंक हैं-https://uidai.gov.in/ या इस लिंक पर UIDAI क्लिक करके सीधे इसकी साइट पर जाएँ । Aadhar card download by Name and DOB

जैसे ही आप इसके साइट पर विज़िट करते हैं तो कुछ इस तरह का पेज खुलकर सामने आएगा । आप अपना कर्सर “My aadhar” पर रखें । इसके बाद आपको कुछ इतने सारे ऑप्शन दिखाई देगा आपको सीधे “Aadhar Services” पर “Retrieve lost or Forgotten EID/UID वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है । Aadhar card download by Name and DOB

Aadhar card download by Name and date of Birth

जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाता है जिसका पेज कुछ इस तरह का होता है-

Aadhar card download by Name and date of Birth

अब देखिए इस पेज में आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देगा जैसे full Name और अपना मोबाईल नंबर मेन्शन कर दें । आप चाहें तो अपना ईमेल आईडी भी डाल सकते हैं । इसके बाद आपको नीचे दिए गए कैपचा कोड को भर देना है । जब आप सही तरीके से कैपचा कोड भर देते हैं तो इसके बाद आपको “Send OPT” पर क्लिक कर देना है । Aadhar card download by Name and DOB in Hindi

इसके बाद जब आपके रजिस्टर मोबाईल नंबर पर एक OTP जाएगा । जब आप दिए गए ऑप्शन में OTP भर देते हैं तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा ।जिसमें लिखा रहेगा की आपका आधार नंबर आपके मोबाईल पर सेन्ड कर दिया गया है और अब अपना E-आधार कार्ड डाउनलोड कर लें । कुछ इस तरह का पेज आपके सामने खुल जाएगा-

Aadhar card download by Name and date of Birth

जब आप डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देते है तो अगले चरण में आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल के सामने आ जाता है जैसे-

Aadhar card download by Name and date of Birth in Hindi

जो एसएमएस के द्वारा आपके रेजिस्टर्ड नंबर पर आपका आधार कार्ड नंबर send हुआ है उसको यहाँ पर डाल दें। और कैपचा कोड को भर दें। जब आप सेन्ड OTP पर क्लिक कर देते हैं तो अगले चरण में कुछ इस तरह का पेज खुल जाता है जैसे-

जो OTP आपके पास आया है उसको आप यहाँ डाल दें । और अपने पेज को स्क्रॉल करके नीचे ले जाएँ । यहाँ पर आपको कुछ सर्वे भी करना है । जब आप कुछ सवालों के जवाब दे लेते हैं तो नीचे “Verify और Download” का ऑप्शन पर क्लिक कर दें । इसके बाद आपका आधार कार्ड जेनरैट हो जाता है । Aadhar card download by Name and DOB

लेकिन ध्यान रहे यह आधार कार्ड एलेक्ट्रॉनिक आधार कार्ड होता है । इसमें कुछ पासवर्ड भी डला होता है । इसमें आपको अपना पासवर्ड डाल कर डाउनलोड कर लेना है आपका पासवर्ड है —-आपके नाम का प्रथम चार अक्षर और आपका डेट ऑफ बर्थ । ये सब कैपिटल लेटर में होता है । Aadhar card download by Name and DOB

उदाहरण के लिए -Awnish Kumar आपका नाम है और आपका डेट ऑफ बर्थ —-1984 है तो आप पासवर्ड लिखें ।

AWNI1984

आप यहाँ चेक करके देखें, मैंने इस ऑप्शन को नीले तीर से शो किया है । यहाँ से आप अपना आधार कार्ड बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं । इस आधार कार्ड को आप आसानी से सरकारी और अर्ध सरकारी दोनों प्रकार की सेवाओं का लाभ लेने के लिए प्रयोग कर सकते हैं । यह कार्ड दोनों जगह काम आएगा । Aadhar card download by Name and DOB in Hindi

साथियों आधार कार्ड की उपयोगिता दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है अतः आप इसको हर पैरामिटर पर सही करा लें क्योंकि आज के दौर में इसके बिना आपका काम नहीं चलने वाला । दिन पर दिन सरकार बहुत सारी योजनाएं दिन पर दिन लॉन्च कर रही है जिसका लाभ उठाने के लिए यह बहुत जरूरी है । अगर आपने अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करें नहीं पढ़ा है तो उसको एक बार जरूर पढ़ें और अपना पैन कार्ड जरूर अपडेट करा लें । Aadhar card download by Name and DOB in Hindi

इस लेख के माध्यम से रूबरू होने का एक बार और मौका मिला आप लोगों के साथ । अगर इस विषय को लेकर कोई प्रश्न हो तो जरूर पूंछें ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि कुछ बातों ध्यान रखते हुए आप घर बैठे ही अपना नाम और डेट ऑफ बर्थ चेंज कर सकते हैं । मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ  क्षमा  कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो  जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Aadhar card download by Name and DOB

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!

आप लोगों के लिए ये टॉपिक भी लाभकारी है!

Aadhar card ko pan card se link kaise Karen
Aadhar card online appointment
E aadhar card  download
Aadhar card me mobile number kaise check kare
Gas agency dealership procedure in Hindi
CSC Kya hai
Central Vista Project Kya hai in Hindi

Aadhar card download by Name and date of Birth in Hindi-Aadhar card download by Name and date of Birth in Hindi-

Leave a Comment

error: Content is protected !!