सबसे बढ़िया भाषण दें 26 January Speech in Hindi 2021

सबसे बढ़िया भाषण दें 26 January Speech in Hindi 2021

26-january-speech-in-hindi-2021

सबसे बड़े सौभाग्य की बात है की आपको अपने विद्यालय की तरफ से रिपब्लिकक डे के अवसर पर सुनहरा अवसर मिला है । आप जरूर बोलें । ये मौके बार बार नहीं आते हैं । 26 January Speech in Hindi 2021

इसका पूरा लाभ उठायें। ये सबके सामने खड़े होकर बोलना आपके आत्मविश्वास को बढ़ा देगा और जीवन में आपको कभी कहीं भी मौका मिलेगा तो आप सबके सामने मंच पर खड़े होकर कुछ भी बोल लेंगे ।मौका और उम्मीद कभी नहीं छोड़ना चाहिए!

चलिए हम आपको कुछ टिप्स देते हैं उसको जरूर एक बार समझ कर उसका बढ़िया से अभ्यास कर लें।हालांकि इसको नेचुरल तरीके से बोलेंगे तो ज्यादा असरदार होगा । लेकिन कुछ आइडिया जरूर मिल जाएगा ।

जब भी आप मंच पर पहुंचे तो अपने को एकदम रीलैक्स कर लें और शांत और विश्वास लिए मंच पर जाएँ । आप सबसे बढ़िया बोलेंगे इतना हमको विश्वास है ।

सबसे पहले जितने भी उपस्थित लोग हैं उनका प्रेम भाव और मुस्कराते हुए अभिवादन करें और आपकी नजर सब लोगों के तरफ होना चाहिए । स्पीच सरल और स्पष्ट होना चाहिय ।

चेहरे पर हल्की सी मुस्कान लेते हुए अपना परिचय दें । परिचय में आप अपना नाम बताएं और किस क्लास में आप पढ़ते हैं ये जरूर बताएं । अपने स्कूल या कॉलेज के सभी अध्यापक, प्रिंसिपल और उपस्थित लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए आयोजन कर्ता व्यक्ति को धन्यवाद जरूर दें की आपको उन्होंने बोलने का मौका दिया ।

अब आप स्पीच शुरू करें “आज हम सभी भारतीय लोग इस खास अवसर पर 72वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए एक साथ उपस्थित हुए हैं । यह हमारे भारत के लिए सिर्फ एक पर्व नहीं है, गणतंत्र दिवस हमारे लिए गौरव और सम्मान है । यह हर भारतीय का आन, बान और शान है । यह हर भारतीय का अभिमान है ।

असंख्य भारतीय जवानों के कुर्बानी से हमारे देश को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली और 26 जनवरी 1950 को हमारा भारतीय संविधान लागू हुआ ।

इस विस्तृत संविधान को बनने में कुल दो साल, ग्यारह महीने और 18 दिन लगा । यह हमारा संविधान लिखित है जिसमें कुल 395 अनुच्छेद और 8 अनुसूचियाँ हैं । स्वर्गीय डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद जी ने प्रथम राष्ट्रपति के रूप में शपथ लिया । इस समय मुख्य अतिथि के रूप में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति माननीय सुकर्णो उपस्थित थे ।

भारत एक गणतंत्र देश है जिसका शाब्दिक अर्थ है-राजनीतिक नेता के रूप में प्रतितिनिधि चुनने का एकमात्र अधिकार केवल जनता के पास है । आम जनता ही अपना नेता प्रधानमंत्री के रूप में चुनती है जिससे देश को एक सही नेता मिले ।

हम सभी जानते हैं की इस देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिए हमारे कितने वीर जवानों और परिवारों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को बचाया ताकि आने वाली पीढ़ी चैन जिदगी जी सके और देश का विकास करते हुए इसको और आगे  ले जा सके ।

हमारे देश के मुख्य और महान नेता और स्वतंत्रता सेनानी जैसे महात्मा गांधी,सरदार बल्लभ भाई पटेल, भगत सिंह,चंद्र शेखर आजाद, लाला लाजपत राय,लाल बहादुर शास्त्री जैसे ने अपने सारे सुख को छोड़कर निरंतर संघर्ष करते हुए देश को आजादी दिलाई इनको ह कैसे भूल सकते हैं हम लोग?हम सबको मिलकर अपनी आत्मा से सैलूट करना चाहिए । आज हम स्वतंत्र होकर यहाँ खडे हैं तो ये सिर्फ इन्ही महान लोगों के कारण संभव हुआ है, हम सदा इनके ऋणी रहेंगे ।

हमें भी एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह देश विकास करे, आगे बढ़े, भाईचारा का विकास हो और देश में समानता आए और हमारा भारत देश और आगे जाए इसके लिए मिलकर और एक दूसरे का हाथ पकड़ कर सहयोग की भावना का विकास करना चाहिए ताकि हमारे देश से गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा और असमानता जैसे सामाजिक बुराइयाँ दूर हो सके । 

जैसा की हम सभी जानते हैं की गणतंत्र दिवस के हर अवसर पर राजपथ मार्ग तिरंगा बड़े शान के साथ फहराया जाता है ।इसी समय राष्ट्र गान होता है ।  इसी महान अवसर पर 21 तोपों की सलामी दी जाती है और साथ ही बीर पुरस्कार के साथ अन्य  महत्वपूर्ण पुरस्कार जैसे अशोक चक्र और कीर्ति चक्र योग्य और वीर लोगों को दिया जाता है । इसी दौरान सेना परेड मार्च करती है और कई झाँकिया प्रस्तुत की जाती है । 

हमारे देश के प्रधान मंत्री इंडिया गेट पर “अमर जवान ज्योति” पर पुष्प माला अर्पित करते हुए सहिद सैनिकों की याद में दो मिनट का मौन  रखते हैं । धन्यवाद!

जय हिन्द!

हमने कोशिश किया है की सरल और स्पष्ट भाषा हो! आप चाहें तो इसको और सरल बना लें और स्पीच जरूर दें । यह सिर्फ एक सैम्पल है जिसको प्रयोग आप सभी लोग कर सकते हैं । और अपना कुछ ज्ञान जोड़ना चाहें तो जरूर जोड़ें । 

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि कुछ बातों ध्यान रखते हुए आप 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कैसे बढ़िया से स्पीच तैयार करके बोलेंगे। मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये।अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ  क्षमा  कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो  जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। 

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो!

26 January Speech in Hindi 2021-26 January Speech in Hindi 2021-26 January Speech in Hindi 2021-26 January Speech in Hindi 2021-26 January Speech in Hindi 2021-26 January Speech in Hindi 2021-26 January Speech in Hindi 2021-26 January Speech in Hindi 2021

Leave a Comment

error: Content is protected !!