Indian Army Jag Bharti 2021 for Law Graduate उम्मीदवार के लिए उज्ज्वल भविष्य!

Indian Army Jag Bharti 2021 for Law Graduate बनाएं अपना उज्ज्वल भविष्य

Indian Army Jag Bharti 2021 हेतु विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगा है । विभाग द्वारा यह आवेदन Graduate Law हेतु Unmarried Male & Female के लिए मांगा गया है । आपको बता दें की भारतीय सेना में “Jag Entry Scheme 27th Course-October 2021 के लिए भारतीय सेना ने Notification जारी किया है ।

आर्मी की तैयारी कर रहे यह सभी बेरोजगार महिला और पुरुष वर्ग के लिए बहुत ही शानदार मौका है । सभी आवेदनकर्ता से निवेदन है की इस भर्ती से संबंधित सभी प्रकार के सटीक जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति को एक बार जरूर पढ़ें अप्लाइ करने से पहले –

Indian Army Jag Bharti 2021

Application Date

Indian Army Jag Bharti 2021 द्वारा जारी अविवाहित महिला और पुरुष वर्ग के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। आपको इसका आवेदन ऑनलाइन करना है । इसका पूरा विवरण पूरा देखें

Department NameIndian Army
Post NameFor Graduate Law
Total Post08 (6 Male & 2 Female)
For WhomUnmarried Male & Female
Application Starting Date06 मई 2021
Application Closing Date04 जून 2021

Indian Army Jag Bharti 2021

Education Qualification

Indian Army Jag Bharti 2021:- Graduate Law के लिए जो आवेदन मांगा गया है उसके लिए विभाग ने कुछ इस प्रकार से शैक्षिक योग्यता की मांग किया है-एलएलबी डिग्री में न्यूनतम 55% कुल अंक (स्नातक होने के बाद तीन साल पेशेवर या 10 +2 परीक्षा के बाद पांच साल) ।

उम्मीदवारों को बार काउंसिल ऑफ इंडिया/स्टेट के साथ अधिवक्ता के रूप में पंजीकरण के लिए पात्र होना चाहिए । उम्मीदवार बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय से होना चाहिए । शैक्षिक योग्यता और अनुभव से संबंधीत और अधिक जानकारी के लिए कृपया विभाग द्वारा जारी अधिसूचना को जरूर पढ़ लें

Minimum 55% aggregate marks in LLB Degree (three years professional after graduation or five years after 10+2 examination).
The candidates should be eligible for registration as an advocate with Bar Council of India/State. Candidate should be from a College/University recognized by Bar Council of India.

Indian Army Jag Bharti 2021

Age Limit

Indian Army Jag Bharti 2021:- के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार Graduate Law के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होना चाहिए। आपको बता दें की आयु की गणना 2 जुलाई 1994 से लेकर 01 जुलाई 2000 के बीच होगी । अतः इस समय सीमा में जन्में आवेदन करता ही अप्लाइ कर सकते हैं । इस संदर्भ में और अधिक जानकारी के लिए कृपया आप विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति जरूर पढे लें ।

आवेदक की आयु न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष
आयु की गणना 02 जुलाई 1994 से लेकर 01 जुलाई 2000 को आधार मानकर किया गया है ।

Indian Army Jag Bharti 2021

Application Fees

इंडियन आर्मी जग भर्ती 2021 ग्रेजुएट ला के लिए आवेदन फीस निर्धारित नहीं है । इस संदर्भ में और अधिक जानकारी के लिए कृपया आप विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति जरूर पढे लें ।

Indian Army Jag Bharti 2021

Salary

इंडियन आर्मी जग भर्ती 2021 ग्रेजुएट ला के लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में नियुक्ति के बाद जो वेतनमान निर्धारित किया गया है कृपया आप उसके लिए विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति जरूर पढ़ लें।

Indian Army Jag Bharti 2021

Selection Process

इंडियन आर्मी जग भर्ती 2021 ग्रेजुएट ला के लिए विभाग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार कराया जाएगा। इसमें शैक्षणिक योग्यता को आधार मानकर किया जाएगा । जिन उम्मीदवारों की शॉर्ट लिस्टिंग होगी उनका एक एस एस बी इंटरव्यू होगा । इसके बाद उम्मीदवार का मेडिकल टेस्ट भी होगा । इस संदर्भ में और अधिक जानकारी के लिए कृपया आप विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति जरूर पढे लें ।

Indian Army Jag Bharti 2021

How to apply

आपको बता दें की इस भर्ती के लिए आवेदन अनलाइन ही स्वीकृत होंगे । आपको सबसे पहले “Join Indian Army के ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करना है । इसका लिंक है-https://joinindianarmy.nic.in/

इसके बाद नीचे दाहिने साइड में आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा “Officer Entry Apply/Login” इस पर आपको क्लिक कर देना है और आगे बढ़ जाना है । इसके बाद आपको “Registration” पर क्लिक कर देंना है ।

इसके बाद अधिसूचना में बताए गए नियमों के अनुसार अप्लाइ करते जाएं । इसके बाद आप आयोग द्वारा दिए गए ऑनलाइन अप्लाइ कैसे करें इस निर्देश को भी एक बार जरूर पढ़ें।

इसमें विस्तार से समझाया गया है की आप कैसे अप्लाइ करना है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास ईमेल आईडी और फोन नंबर जरूर होना चाहिए और आवश्यक डॉक्युमेंट्स भी।

सभी कॉलम को ध्यान से भरने के बाद आप एक बार भरे गए फॉर्म को जरूर चेक करलें । भविष्य में किसी भी प्रकार के ट्रैकिंग के लिए फॉर्म का प्रिन्ट भी रख लें ।

आयोग द्वारा दिए गए सभी इन्स्ट्रक्शन को ध्यान से पालन करें ।इस फॉर्म को 06 मई से 04 जून के बीच में जरूर अप्लाइ करें। –

DetailsClick Here
Official WebsiteClick Here
Apply Online Click Here
NotificationClick Here

FAQsIndian Army Jag Bharti 2021

प्रश्न:- इंडियन आर्मी जग भर्ती 2021 ग्रेजुएट ला के लिए विभाग द्वारा लिए कुल कितने रिक्त पद हैं निर्धारित किए गए हैं?

उत्तर:-Indian Army Jag Bharti 2021 के लिए विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार 6 पद पुरुष वर्ग के अभ्यर्थी के लिए और 2 पद महिला वर्ग के अभ्यर्थी के लिए रिक्त है।

प्रश्न:- इंडियन आर्मी जग भर्ती 2021 के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है?

उत्तर:-Indian Army Jag Bharti 2021 के लिए एलएलबी डिग्री में न्यूनतम 55% कुल अंक (स्नातक होने के बाद तीन साल पेशेवर या 10 +2 परीक्षा के बाद पांच साल) ।

प्रश्न:- इंडियन आर्मी जग भर्ती 2021 के लिए age limit क्या है?

उत्तर:-Indian Army Jag Bharti 2021 के लिए न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष ।

प्रश्न:- इंडियन आर्मी जग भर्ती 2021 के लिए आवेदन फीस कितना है?

उत्तर:- इंडियन आर्मी जग भर्ती 2021 के लिए फीस विभाग ने निश्चित नहीं किया है ।

प्रश्न:- इंडियन आर्मी जग भर्ती 2021 के लिए कब तक आवेदन कर सकते हैं?

उत्तर:-Indian Army Jag Bharti 2021 के लिए आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि 6 मई 2021 से और अंतिम तिथि 04 जून 2021 है ।

Important Gyan के इस सीरीज में मैं आप लोगों को ये बताने का प्रयास किया कि इंडियन आर्मी जग भर्ती 2021 पूरा विवरण क्या है? मित्रों मुझे अपनी लेखनी को यहीं पर समाप्त करने का इजाजत दीजिये। Indian Army Jag Bharti 2021

अगर कहीं कोई त्रुटि रह गयी हो तो मानवीय भूल समझ कर क्षमा कर दीजियेगा और कोई सुझाव हो तो जरूर दें हम अपने लेख में उचित स्थान देंगे और कोई प्रश्न हो तो जरूर पूछे। Indian Army Jag Bharti 2021

आप लोगों को और अपना ज्ञानवर्धन करना चाहिए, अगर आप लोगों को लगता है की हमें और क्या पढ़ना चाहिए तो आप www.importantgyan.com के वेबसाईट पर नियमित विज़िट करके अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं । Indian Army Jag Bharti 2021

हमारे कुछ मीनू आप लोगों का राह देखते रहते हैं जैसे-Motivation, Health, sarkari Yojna आदि । आप इनका लाभ जरूर उठायें । आपका दिन शुभ हो! Indian Army Jag Bharti 2021

1 thought on “Indian Army Jag Bharti 2021 for Law Graduate उम्मीदवार के लिए उज्ज्वल भविष्य!”

Leave a Comment

error: Content is protected !!